बुद्धू बक्से से/मुनव्वर बनेंगे खतरों के खिलाड़ी…?

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर बनेंगे खतरों के खिलाड़ी…?
मुनव्वर फारूकी ने पायल रोहतगी को हराकर ‘लॉकअप’ की ट्रॉफी जीत ली है। फिनाले में उनके साथ अंजली अरोड़ा, शिवम शर्मा और आजमा फल्लाह पहुंचे थे। विनर बनने के बाद मुनव्वर फैन्स और फॉलोवर्स से घिरे हुए हैं। रविवार को वह डोंगरी पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। उसके बाद वह शाम को ’लॉकअप’ की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए। उनकी जीत के सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे। फिनाले से कुछ हफ्ते पहले ऐसी खबरें आईं कि वह ’खतरों के खिलाड़ी 12’ में हिस्सा लेने वाले हैं। अब इन खबरों पर मुनव्वर ने चुप्पी तोड़ी है। रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ’खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए अभी तक कई सेलिब्रिटीज के नामों पर मुहर लग गई है। कुछ  कंटेस्टेंट ने खुद खुलासा किया। मुनव्वर ने शो में हिस्सा लेने पर कहा कि अभी तक उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मुनव्वर ने कहा, ‘पता नहीं टीम ने बाहर क्या खिचड़ी पकाई है। मुझे वाकई इस बारे में कुछ पता नहीं है। मुझे लगता है कि आप मुझसे पहले इसके बारे में जान जाएंगे।‘ मुनव्वर ने ऐसा कहा कि वह इन सबसे अनजान हैं। ऐसा भी हो सकता है कि अभी वह इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं। बहरहाल अगर वह ’खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेते हैं तो आने वाले दिनों में यह कन्फर्म हो ही जाएगा। ’लॉकअप ’ का पहला सीजन जीतने के साथ मुनव्वर फारूकी की किस्मत खुल गई है। उन्हें 20 लाख रुपये कैश प्राइज, एक ब्रांड न्यू कार और स्पॉन्सर इटली ट्रिप मिला है। ऐसी भी चर्चा है कि एक म्यूजिक वीडियो में वह अंजली अरोड़ा के साथ दिख सकते हैं। हालांकि अभी यह प्रोजेक्ट शुरुआती स्तर पर है।

कृष्णा बोले…आई मिस यू गोविंदा मामा…
 कृष्णा अभिषेक जब इंडस्ट्री में आए थे, तो उनमें लोग अक्सर गोविंदा की छवि देखते थे। उनकी तरह डांस करने से लेकर एक्सप्रेशन तक लोग खूब एन्जॉय करते थे। मामा-भांजे की जोड़ी जब भी मंच पर आती थी, लोगों के चेहरों पर खुशी आ जाती थी। लेकिन जब से दोनों के परिवारों के बीच अनबन हुई है तबसे दोनों ही एक-दूसरे के सामने आने से बचते हुए नजर आते हैं। जब-जब गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ कपिल शर्मा शो में आए, तो उस एपिसोड से कृष्णा अभिषेक गायब रहे। लेकिन अब कृष्णा ने अपने दिल की बात खुलकर सामने रखी और बताया कि वो हर पल गोविंदा के साथ समय बिताना कितना मिस करते हैं। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हाल ही में मनीष पॉल के पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे और इसी दौरान होस्ट मनीष पॉल ने उनसे उनके और मामा गोविंदा के बीच लंबे समय से चल रही अनबन को लेकर सवाल किया, जिसे सुनकर कृष्णा अभिषेक काफी भावुक हो गए। अपने दोस्त और होस्ट मनीष पॉल के साथ अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कृष्णा ने कहा कि जब भी वह अपने मामा से जुड़ी कोई भी बात करते हैं तो उसे कट-पेस्ट कर दिया जाता है। जिसके बाद मनीष ने कृष्णा को ये आश्वासन दिलाया कि वह उनकी कही बात में कोई कटौती नहीं करेंगे। भावुक कृष्णा ने मनीष पॉल के साथ अपनी फीलिंग शेयर करते हुए अपना मैसेज गोविंदा तक पहुंचाया और कहा, मैं आपसे सच में बहुत प्यार करता हूं और हर पल मुझे आपकी याद आती है। आपको कभी भी किसी भी खबरों या मीडिया में क्या लिखा है गया है इस पर यकीन नहीं करना चाहिए। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ खेलें। मुझे ये भी पता है कि वह भी मुझे बहुत याद करते हैंश्। एक तरफ जहां कृष्णा अभिषेक खुलकर अपने मामा से हुई अनबन पर बात करते हैं, तो वही गोविंदा अक्सर इस पर बात करने से बचते हुए दिखाई देते हैं। पिछले साल दिए एक खास बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा के आने पर श्द कपिल शर्मा शोश् से उस एपिसोड को छोड़ने के लिए माफी मांगी थी। कॉमेडियन ने कहा कि वह अपने मामा-मामी से बहुत प्यार करते हैं और उन दोनों से माफी मांगते हैं। कृष्णा ने ये भी कहा कि वह पहले भी कई बार उनसे माफी मांग चुके हैं, लेकिन वह उनकी माफी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। कृष्णा ने कहा, मुझे नहीं पता कि जब मैं उनके बच्चे की तरह हूं तो वे मुझे माफ करने को तैयार क्यों नहीं हैं। मैंने कई बार ये कहा है कि हम अपने मुद्दों का समाधान करेंगे, और उन्होंने भी ऐसा कहा है। लेकिन हम अभी भी आमने-सामने हैं। कृष्णा के अलावा उनकी बहन आरती सिंह ने मामा-भांजे की अनबन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

क्यों दुखी है छोटे पर्दे की स्टार……. संभावना सेठ…
भोजपुरी सिनेमा से लेकर छोटे पर्दे तक संभावना सेठ अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। संभावना अपने डांस और एक्टिंग के साथ अपनी बेबाक बयानो के लिए चर्चा में रहती हैं। संभावना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही अपने ब्लॉग के जरिए अपने फैंस के साथ खुद से जुड़ी छोटी से छोटी बात फैंस के साथ शेयर करती हैं। लेकिन इसी बीच संभावना सेठ ने खुद के मां न बन पाने और इसी वजह से ट्रोल होने को लेकर अपना दर्द बयां किया है। संभावना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि वह मां बनने के लिए किस दर्द को बर्दाश्त कर रही हैं। संभावना सेठ ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में संभावना अपने पति अविनाश के साथ नजर आ रही हैं। दोनों पति पत्नी बच्चे को लेकर बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में अविनाश और संभावना कहते हैं कि वो दोनों पिछले 3 सालों से बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। यहां तक कि 4 बार आईवीएफ भी करवा चुके हैं हालांकि चारों आईवीएफ फेल हुए हैं। इस दौरान अविनाश पत्नी के ट्रोलिंग को लेकर भी बात करते हैं। वह कहते हैं कि कई बार लोग वीडियो में संभावना के फिगर को देखकर उसपर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हैं। वो कहते हैं, श्कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि कब तक डॉग के बच्चे को खिलाओगे, अपने कब करोगे। बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ता है। ये वीडियो सिर्फ इसलिए शेयर कर रहे हैं ताकि आपको सच पता चले। उम्मीद करते हैं कि इस वीडियो के बाद ट्रोल नहीं किया जाएगा। आप वीडियो में देख सकते हैं कि संभावना और अविनाश फैंस को बता रहे हैं कि वो 4 बार आईवीएफ करा चुके हैं और उसके फेल होने के बाद अब फिर से 5वीं बार आईवीएफ ट्राई कर रहे हैं। इसके बाद संभावना बताती हैं कि वह कितने दर्दभरे प्रोसीजर से गुजरी हैं बच्चे को लेकरं फिर वो फ्रिज से अपने आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए कई इंजेक्शन भी दिखाती और उसे लगवाती भी हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ये इंजेक्शन अब अविनाश ही लगाते हैं।इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंजेक्शन लगवाते हुए वीडियो भी शूट कर डाला। साथ ही वह बताती हैं कि अगर उन्हें किसी चीच से सबसे ज्यादा डर लगता है तो वो है इंजेक्शन से।

Related Articles