रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
रुबीना दिलाइक फिर कोरोना की चपेट में…….!
कोविद 19 की तीसरी लहर ने भारत में तेजी से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है, और इसने न केवल आम लोगों बल्कि मनोरंजन जगत को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। टीवी से लेकर सिनेमा तक हर कोई इस वायरस से ग्रसित होने की सूचना दे रहा है। इसी बीच रुबीना दिलैक ने भी एक चौंकाने वाला पोस्ट साझा किया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद वो भी इस वायरस की चपेट में आई हैं। रुबीना दिलैक ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक चमकदार लुक के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। रुबीना ने लाल-बैंगनी की आउटफिट पहन रखी है, जिसमें वो बेहद हसीन दिख रही हैं। इस भव्य तस्वीर के साथ उन्होंने खुलासा किया कि कोविड की तीसरी लहर ने उनके स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया। इससे संकेत मिलता है कि शायद रुबीना एक बार फिर कोविड -19 पॉजिटिव हो गई थीं।बॉस लेडी ने कैप्शन में लिखा, तीसरी लहर ने मेरे स्वास्थ्य को फिर से कुचल दिया, लेकिन वापस पाने की मेरी भावना को कुचल नहीं सका … इसलिए मैं हमेशा अपनी छोटी जीत का जश्न मनाती हूं और यही जीवन को इतना प्यारा बनाता है आगे उन्होंने लिखा कि वो अब ठीक हो गई हैं। आपको बता दें, बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक कोरोना महामारी के दूसरी लहर के दौरान संक्रमित हो गई थीं। उस दौरान वो अपने होम टाउन शिमला में थीं। ठीक होने की अवधि के दौरान उसे शिमला में उसके माता-पिता के घर में क्वारंटाइन किया गया था। शक्ति स्टार ने बाद में वायरस के साथ अपनी कड़ी लड़ाई के बारे में खुलासा किया और बताया कि ठीक होने के बाद उनका काफी वजन बढ़ गया और जब उन्होंने अपनी रिकवरी के बाद की तस्वीरें पोस्ट कीं तो उन्हें बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया और उसी के लिए बॉडी शेम किया गया।टीवी इंडस्ट्री में तीसरी लहर के प्रभाव की बात करें तो कई फेमस हस्तियां इससे संक्रमित हो चुकी हैं और ठीक होने के प्रोसेस में हैं। हाल ही में, नेहा पेंडसे, पूजा गोर, सुमोना चक्रवर्ती, शिखा सिंह, वरुण सूद और कुछ अन्य लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया। इस बीच, सेलिब्रिटी किड्स ने भी वायरस की चपेट में ले लिया है।
उतर रहा है अनुपमा का नशा…… आखिर क्यों…..!
स्टार प्लस के जाने माने टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इतना सब होने के बाद भी सीरियल अनुपमा का नया साल कुछ खास नहीं रहा है। साल के पहले ही हफ्ते में सीरियल अनुपमा की टीआरपी गिर गई है। इस हफ्ते अनुपमा ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 की पोजीशन हासिल की है। एक हफ्ता पहले भी सीरियल अनुपमा की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई थी। चलिए जानते हैं किन 5 कारणों के चलते अनुपमा की टीआरपी में इतनी गिरावट दर्ज की गई है। मालविका को आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इतने कम समय में ही सीरियल अनुपमा के फैंस मालविका से परेशान हो गए हैं। मालविका का ट्रैक देखकर फैंस मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। फैंस का मानना है कि मालविका का किरदार इरिटेटिंग है। जब से अनुज और अनुपमा करीब आने लगे हैं तभी से मेकर्स वनराज की छवि को सुधारने में लगे हुए हैं। फैंस को ये बात जरा भी पसंद नहीं आ रही है। हाल ही में शो के मेकर्स सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे। फैंस दावा कर रहे हैं कि मेकर्स जानबूझकर वनराज के किरदार को देवता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि सच ये है कि वनराज जैसे लोग कभी नहीं सुधर सकते। जैसे ही सीरियल अनुपमा में मालविका की एंट्री हुई वैसे ही अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी पर ब्रेक लग गया। मेकर्स ने अनुज और अनुपमा के प्यार को भुलाकर मालविका पर फोकस कर लिया है। एक एक करके मालविका के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मालविका के राज फैंस को अब बोर कर रहे हैं। सीरियल अनुपमा की कहानी धीरे धीरे बोरिंग होती चली जा रही है। मेकर्स टीआरपी बटोरने के लिए चल रहे ट्रैक को रबड़ की तरह खींच रहे हैं। मालविका के घरेलू हिंसा वाले ट्रैक को कई दिनों तक खींचा गया। ऐसा करने से फैंस की दिलचस्पी समय के साथ कम हो जाती है। सीरियल अनुपमा के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। मालविका के आने के बाद से काव्या की तो जैसे बोलती ही बंद हो गई है। काव्या मालविका को ताने तो मार लेती है लेकिन अब उसने साजिश करना ता जैसे बंद ही कर दिया। काव्या को डर सता रहा है कि कहीं वनराज उसे तलाक न दे दे। ऐसे में सीरियल अनुपमा में बेवजह का कलह नहीं हो रहा है। शाह हाउस की ये शांति फैंस को पसंद नहीं आ रही है। अब तो काव्या भी शाह हाउस छोड़कर भाग गई है।
मम्मी ने बताया……क्यों फूट फूटकर रोई थी रश्मि देसाई..
बिग बॉस 15 से बीते वीकेंड का वार के दौरान प्रतियोगी उमर रियाज को बाहर कर दिया गया। उमर रियाज के शॉकिंग इविक्शन से कई लोग उदास हैं क्योंकि वो अच्छा गेम खेल रहे थे। कई लोग उमर रियाज को फिनाले में देख रहे थे लेकिन जब उनके एविक्शन का ऐलान हुआ तो उनका दिल टूट गया। जब उमर रियाज घर से बाहर जा रहे थे तब अदाकारा रश्मि देसाई फूट फूटकर रो रही थीं। रश्मि देसाई और उमर रियाज की बॉन्डिंग पर पूरा देश बात कर रहा है, जिस पर अदाकारा की मां ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अदाकारा रश्मि देसाई की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी बेटी का दिल बहुत सॉफ्ट है, इसीलिए जब उमर रियाज बेघर हो रहे थे तो वो रो पड़ीं। रश्मि देसाई की मां के अनुसार, ‘रश्मि देसाई इसलिए रोई क्योंकि वो दोस्ती का मतलब समझती है। रश्मि और उमर काफी अच्छे दोस्त हैं। उमर के इविक्शन से रश्मि परेशान है लेकिन मुझे पता है कि वो शेरनी की तरह वापसी करेगी। मुझे उम्मीद है कि रश्मि शो जीतकर वापस आएगी।’ रश्मि देसाई की मां के अनुसार उनकी बेटी और उमर रियाज काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में जब उमर रियाज बेघर हुए तो उनकी बेटी का रोना लाजमी था। रश्मि अपने दोस्तों को बहुत अहमियत देती हैं, जिस कारण उमर के इविक्शन से वो बहुत परेशान हुई थीं।बताते चलें कि अदाकारा रश्मि देसाई ने शो के बीच में एंट्री मारी है, और लगातार अच्छा गेम खेल रही हैं। रश्मि देसाई की खास बात यह है कि वो साथी प्रतियोगियों को परेशान करने के साथ-साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में भी कामयाब हो रही हैं।