रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
गोरी मेम ने दिखाया बड़ा दिल…..दीपेश का चुकाया लोन..
‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर दीपेश भान का जुलाई में निधन हो गया, जिसने उनके परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री के दोस्तों को सदमे की स्थिति में छोड़ दिया। दिवंगत एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी और एक 18 महीने का बेटा है। उनके आकस्मिक निधन के बाद उनकी पत्नी को न केवल इमोशनल आघात का सामना करना पड़ा, बल्कि फाइनेंशियल दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा क्योंकि उन पर 50 लाख रुपये का होम लोन बकाया था। दीपेश की को-स्टार सौम्या टंडन ने उनके परिवार को सपोर्ट करने के लिए एक पहल की थी।
अब, लेटेस्ट रिपोर्ट्स का यह कहना है कि दीपेश भान के परिवार ने फंड की मदद से बकाया राशि चुकाने में कामयाबी हासिल की है। उनकी पत्नी ने हाल ही में अपने पति के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और सभी फैंस और शुभचिंतकों को सूचित किया कि उन्होंने राशि चुका दी है। उन्होंने सौम्या टंडन और शो के निर्माता बेनिफर कोहली को भी धन्यवाद दिया।
उन्होंने वीडियो में कहा, ‘जब अचानक मेरे पति का निधन हो गया, तो मेरे पास कर्ज चुकाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था क्योंकि मैं आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थी और मेरे पास कोई समर्थन नहीं था। उस दौरान, सौम्या टंडन मेरे जीवन में आईं और उन्होंने मेरी केटो में खाता और एक फंडराइज़र शुरू किया। उन्होंने मेरी बहुत मदद की और एक महीने के भीतर हम कर्ज चुकाने में कामयाब रहे। इस वीडियो को बनाने का मेरा मकसद सौम्या जी को सबके सामने धन्यवाद देना है। मैं बेनिफर कोहली को भी धन्यवाद देना चाहूंगी। शो के निर्माता ने हमेशा समर्थन किया है और वह अब भी करती आ रही है। मैं अपने दिल से उन दोनों को धन्यवाद देना चाहती हूं।’ बता दें कि 26 जुलाई को दीपेश भान अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे कि एक ओवर फेंकने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े। उसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस गंभीर दुख से उनके परिवार पर दुखों का अंबार टूट पड़ा, जिसके बाद लगातार उनसे जुड़ी खबरें हम आप तक पहुंचा रहे हैं।
मोहम्मद फैज बन गए सुपरस्टार सिंगर 2 ….
म्यूजिक रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ का यहां शनिवार रात हुए फिनाले जोधपुर, राजस्थान के मोहम्मद फैज ने जीत लिया। विनर की ट्रॉफी के साथ साथ ही उन्हें 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। ग्रैंड फिनाले पहुंचे टॉप 6 फाइनलिस्ट में फैज ने मणि, आर्यानंदा, प्रांजल, ऋतुराज और सायिशा को मात दी। मोहम्मद फैज इससे पहले साल 2018 में लव मी इंडिया किड्स और सारेगामापा लिटिल चैंपियन के उपविजेता रह चुके हैं। ‘एक खास मुलाकात में फैज ने बचपन से लेकर अब तक भगवान कृष्ण से अपने लगाव के कुछ अद्भुत किस्से साझा किए हैं।
16 फरवरी 2008 को जोधपुर में जन्मे मोहम्मद फैज को संगीत विरासत में मिला है। नाना उस्ताद शकूर खान और दादा उस्ताद वसीर खान की संगत में उन्होंने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू किया। फैज कहते हैं, संगीत की धुन मेरे कानों में पहली बार बचपन में खेलते वक्त पड़ी। नानाजी और दादाजी की संगीत कक्षाओं से निकले इस संगीत को सुनकर मेरा झुकाव इस तरफ हुआ। मेरे नाना जी कहते थे, एक गाना सुनाने के बदले में 10 रुपये मिलेंगे। मैं रोज नए नए गाने याद करके उन्हें सुनता था और 10 रुपये मुझे मिलते। मुझे याद है मैंने नानाजी को ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ का गीत अभी मुझसे कहीं सबसे पहले सुनाया। और इसके मुझे 10 रुपये मिले थे।’
संगीत फैज को घुट्टी में मिला है। वह बताते हैं, बचपन में मुझे रोते से चुप कराने के लिए मां गानों का सहारा लेती थीं। मेरी मां को मुझमें कृष्ण की छवि दिखती थी। मुझे भगवान कृष्ण से काफी लगाव रहा है। जन्माष्टमी महोत्सव में मैं कृष्ण बन भी चुका हूं। जोधपुर के एमएमएलजेडएल स्कूल में फैज नौवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। शो के दौरान भी वह ऑनलाइन क्लासेस लेते रहे। फैज कहते हैं, इस शो के दौरान मैंने अपने स्कूल के दोस्त को बहुत ही मिस किया। दोस्तों के बिना मेरी बहुत ही इमोशनल जर्नी रही है। जोधपुर जाने के बाद सबसे पहले मैं अपने स्कूल के दोस्तों से मिलूंग।
मोहम्मद फैज इस समय 14 साल के है। अपने दादा और नाना से उन्होंने क्लासिकल संगीत की शिक्षा ली है। वह पियानो, गिटार, ढोलक, तबला, सितार, कीबोर्ड जैसे वाद्ययंत्र बजा लेते है। फैज कहते हैं, संगीत से जुड़े लोगों को हर रोज रियाज करना बहुत जरूरी है। नानाजी कहा करते हैं कि अगर 100 दिनों तक रियाज किया और एक दिन रियाज नहीं किया तो आप 100 दिन पीछे चले जाएंगे। इसलिए हर रोज रियाज करना बहुत जरूरी है। जब मैं छोटा था तब रियाज करने में बहुत आलस आता था, लेकिन अब रोज रियाज करता हूं।’
कपिल के शो में बोले अक्षय…. मेरी फिल्मों को कपिल की नजर लग गयी…
कपिल शर्मा शो का नया सीजन 10 सितंबर से ऑन एयर हो रहा है. इस सीजन के साथ कपिल कॉमेडी का तड़का लगाने इस बार नई चेहरों के साथ आ रहे हैं. शो के नए प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच शो के नए प्रोमो में अक्षय कुमार भी रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी फिल्म कठपुतली प्रमोशन करने पहुंचे. इस दौरान फ्लॉप फिल्मों को लेकर अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा से ऐसी बात कर दी कपिल सुनकर शॉक्ड हो गए. अक्षय कुमार और कपिल शर्मा का ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली 2 सितंबर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए खिलाड़ी कुमार रकुल प्रीत सिंह के साथ पहुंचे. इस दौरान कपिल ने अक्षय कुमार को देखते ही ऐसी बात कह दी कि अक्षय कुमार ने शो में कपिल के ऊपर अपनी पूरी भड़ास निकाल दी.
कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को देखते ही बोले- पाजी, आप हर बर्थडे पर आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो. इसका सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार बोले- ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पर. देखो मेरी फिल्मों पर मेरे पैसों पर नजर डाल दी…अब फिल्में ही नहीं चल रही कोई. अक्षय का ये जवाब सुनकर पहले तो कपिल शॉक्ड हो जाते हैं. इसके बाद रकुल प्रीत और कपिल जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
अक्षय कुमार और रकुल प्रीत की थ्रिलर फिल्म कठपुतली 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई है. इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन रिलीज हुई थी. इस फिल्म से अक्षय को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ट्रोलिंग का असर अक्षय की इस फिल्म पर पड़ा और ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई।