रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

दीपिका चिखलिया फिर आ रही हैं धार्मिक सीरियल में…..
अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने रामायण टीवी सीरियल में सीता का रोल निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी। उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी। इस शो को रामानंद सागर ने बनाया था। अब दीपिका एक बार फिर से इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने नए शो से किरदार की पहली झलक भी साझा की है।दीपिका चिखलिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कैमरे के सामने एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा-स्टूडियो वापस लौटी हूं.. सागर के साथ। पुराने दिन याद आ गए।अभिनेत्री ने कुछ फोटोज भी साझा की हैं। इसमें लिखा है- कथाओं की भूमि से, राजा-रानी और उनकी भूमि।पौराणिक धारावाहिक रामायण की बात करें तो इस शो ने 1987 में दूरदर्शन पर रिलीज होने के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसे पिछले साल लॉकडाउन में दोबारा प्रसारित किया गया था, जिसके बाद सीरियल ने फिर दर्शकों की संख्या के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।रामायण में विभिन्न भूमिका अदा करने वाले कलाकारों की पहचान दशकों से भारतीय हस्तियों के तौर पर बन चुकी है। राम के रूप में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी, रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान के रूप में दारा सिंह को आज भी उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है।
6 महीने चलेगा बिग बॉस….. पहले ओटीटी फिर कलर्स चैनल पर
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 15 की तैयारियां जोरो पर हैं। बिग बॉस 15 को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। अब इस शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई हैं। शो के मेकर्स बिग बॉस 15 के लिए चर्चित कलाकारों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। वहीं अब खबर है कि सलमान खान का यह रियलिटी इस बार 3 या 4 महीने का नहीं बल्कि 6 महीने का रहने वाला है।अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार बिग बॉस 15 के करीबी सूत्रों ने बताया है कि इस बार यह रियलिटी शो 6 महीने तक प्रसारित होगा। मेकर्स ने यह फैसला ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ती दर्शकों के रुचि को देखते हुए लिया गया है। सूत्रों के अनुसार मेकर्स शुरुआत में बिग बॉस 15 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करेंगे, जिसमें 12 कंटेस्टेंट के हिस्सा लेनी संभावना है, लेकिन कलर्स टीवी पर प्रसारित होते-होते इस शो से 8 कंटेस्टेंट निकाल जाएंगे।सूत्रों ने बताया है कि बाकी बचे 4 कंटेस्टेंट के साथ नए कंटेस्टेंट ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में शो से जुड़ेंगे। इसके अलावा बिग बॉस 15 को दिलचस्प बनाने के लिए हर कंटेस्टेंट के घर से बेघर होने पर एक नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री होगी और अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो इसे छह महीने तक प्रसारित करना जारी रखा जाएगा। बताया जा रहा है बिग बॉस 15 के मेकर्स ने यह फैसला सीजन 13 और 14 को देखते हुए लिया है।इससे पहले इस तरह की खबरें थीं कि बिग बॉस 15 में सलमान खान की को-स्टार भूमिका चावला हिस्सा ले सकती हैं। हालांकि भूमिका ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन देकर इन्हें झूठा साबित कर दिया है। बिग बॉस 15 में भाग लेने की खबरों के बीच अभिनेत्री ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने यह साफ लिखा था कि वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगी। भूमिका चावला ने कहा कि न तो उन्हें शो ऑफर हुआ है और अगर होगा भी तो भी वह बिग बॉस में भाग नहीं लेंगी।
खतरों के खिलाड़ी में अनुष्का सेन को कोरोना….
फेमस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अनुष्का सेन कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. वह हाल ही में खतरों के खिलाड़ी-11 की शूटिंग के लिए केपटाउन गईं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को अनुष्का की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया था. अनुष्का के आइसोलेशन में जाने के बाद बाकी टीम और क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग पूरी की गई है. बाकी कंटेस्टेंट और क्रू मेंबर्स ने भी एहतियात के तौर पर टेस्ट करवाया है लेकिन बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केपटाउन में इस शो की शूटिंग बायो बबल में की जा रही है. इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल, सौरभ राज जैन सहित कई अन्य टीवी स्टार्स शामिल हैं. यह शो जुलाई महीने में ऑन एयर हो सकता है. दर्शकों को इस शो का लंबे समय से इंतजार है. अनुष्का के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं. अनुष्का के फैंस को जल्द उनके रिकवर हो जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि अनुष्का सेन ने देवों के देव महादेव से एक बाल कलाकार के रूप में अपनी अभिनय यात्रा शुरू की थी. महादेव में उन्होंने न केवल अपने अभिनय कौशल को निखारा था, बल्कि एक फैशनिस्टा भी बन गई थीं। उनका इंस्टाग्राम हैंडल ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है. अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फैंस करोड़ों में हैं, जो उन्हें खूब सपोर्ट करते हैं. अनुष्का ने बहुत कम उम्र में लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है।