बुद्धू बक्से से/सवाई के गांव में खूब बजे ढोल ताशे….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

सवाई


सवाई के गांव में खूब बजे ढोल ताशे……
बीते हफ्ते इंडियन आइडल 12 से राजस्थानी सिंगर सवाई भाट बाहर हुए हैं। उनके एलिमिनेशन ने हर किसी को सन्न कर दिया था। लेकिन शो से बाहर होने के बाद सवाई भाट जब अपने गांव नागौर पहुंचे तो गांव में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया है। सवाई भाट के वापस आने की खबर सुनते ही गांव में भीड़ जुटने लगी। शाम 7 बजे सवाई अपने गांव पहुंचे। सभी गांव वालों ने नोटों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अपने गांव पहुंचकर सवाई भाट ने अमरपुरा के संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज स्मारक के दर्शन किए और महाराज का आशीर्वाद लिया। सवाई भाट के गांव लौटने पर बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते स्वागत किया गया। इस दौरान सवाई को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ लग गई।सवाई ने गांव वापसी कर नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की है। बेनीवाल ने कहा कि सवाई ने अपनी प्रतिभा के नाम पर जिले का नाम रोशन किया है। सवाई के वापस लौटने पर गांव वालों ने उन्हें सम्मानित किया। उनके लिए खास तैयारियां की गईं और गांव वालों ने गांव का नाम रोशन करने के लिए सवाई को शुक्रिया कहा। सवाई भाट करीब 8 महीने बाद अपने दोस्तों से मिले हैं। इस खास मौके पर वे काफी भावुक नजर आए।

25 को शादी करेंगी दिव्य दृष्टि फेम सना सैयद
टीवी शो दिव्य दृष्टि की फेम एक्ट्रेस सना सैयद अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन इमाद शम्सी संग 25 जून को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के घर में शादी को लेकर सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। इसी बीच एक्ट्रेस की हल्दी की रस्म की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।सामने आई इन तस्वीरों में हल्दी सेरेमनी के लिए सना पीले रंग की ड्रेस पहने हुई नजर आ रही हैं। इसके ऊपर उन्होंने फूलों से बना एक दुपट्टा भी ओढ़ा है। सना अपने पूरे लुक में जंच रही हैं। सना अपने परिवार और दोस्तों संग इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेट कर रही हैं। फोटो में सना के चेहरे पर हल्दी लगी हुई दिख रही है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सना और इमाद एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जानते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी की पूरी डिटेल्स बताते हुए सना ने कहा था कि उनकी शादी 25 जून को है और शादी के दो दिन पहले से घर में सेलिब्रेशन शुरू हो जाएगा। इन दो दिनों में हल्दी, मेहंदी की रस्में निभाई जाएंगी। सना ये भी कहा था कि उनकी शादी काफी प्राइवेट होगी और इस शादी में सीमित संख्या में मेहमानों का आना जाना होगा। इसके अलावा एक्ट्रेस के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी के बाद इमाद के घर पर एक छोटी वलीमा समारोह होगा, जिसमें केवल फैमिली के लोग ही शामिल होंगे।

कुमार सानू बोले….. गॉसिप से मिलेगी टीआरपी, समझा करो यार…
टीवी का पॉपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल एक ऐसा मंच है जहां देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों के अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलता है। इन दिनों इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। शो के सभी कंटेस्टेंट अपनी दमदार आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। वहीं शो को लेकर कुछ विवाद भी समने आ रहे हैं। हाल ही में इंडियन आइडल के मंच पर कंटेस्टेंट कुमार सानू बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने गानों से न सिर्फ सभी को मंत्रमुग्ध किया बल्कि कंटेस्टेंट की भी जमकर तारीफ की। इसी बीच अब कुमार सानू ने इस शो को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। खास बातचीत में सिंगर सानू ने इंडियन आइडल को लेकर कई सारी बातें कीं। उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया कि किस तरह से म्यूजिक इंडस्ट्री पिछले कुछ वर्षों में बदल गया है। वहीं इंडियन आइडल के मंच को उन्होंने प्रतिभाओं को खोजने का एक मंच बताया। इंटरव्यू के दौरान जब कुमार सानू से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि वो टैलेंट को बढ़ावा देने में कोई भूमिका निभाते हैं? इस सवाल के जवाब में सानू ने कहा, जितना गॉसिप होगा, उतना टीआरपी बढ़ेगा, समझा करो। अगर आपके अंदर टैलेंट है तो वो अपना रास्ता खुद खोज लेती है। ये शो बस टैलेंट को सामने लाता है। इंडियन आइडल ही नहीं, हर शो ऐसी प्रतिभा को सार्वजनिक मंच पर लाते हैं। ये भी हो सकता है कि उन्हें शायद इंडस्ट्री में मौका न मिले, उन्हें इस मंच पर कुछ काम और पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।आपको बता दें कि हाल ही में ‘इंडियन आइडल के फादर्स डे स्पेशल एपिसोड को देखने के बाद सा सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला। लोगों ने इस शो की तुलना डेली सोप तक से कर डाली। सोशल मीडिया पर मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं। यूजर्स कहना है कि ये शो अपने ओरिजनल प्लॉट से भटक रहा है। वहीं हाल ही में सिंगर अमित कुमार ने तब सबको ये बोलकर चौंका दिया था कि उन्हें कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा गया था।

Related Articles