रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
जी 5 पर आ रही है जॉन की अटैक पार्ट 1….
जॉन अब्राहम स्टारर भारत की सबसे बड़ी साइंस एक्शन फिल्म अटैक पार्ट 1 अपने वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत ने लीड रोल प्ले किया है। साथ ही ये ये देवा किया जा रहा है कि अटैक हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा वाली पहली भारतीय सुपर सोल्जर फिल्म है। अटैक पार्ट 1 27 मई को जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इसे एक साथ 190 देशों में ओटीटी पर देखा जा सकेगा। इसी साल 1 अप्रैल को रिलीज हुई अटैक का बॉक्स ऑफिस पर सफर कुछ खास अच्छा नहीं था। फिल्म ने पहले वीकेंड में सिर्फ 11 करोड़ की नेट कमाई कर पाई थी। अटैक का सामना सिनेमाघरों में आरआरआर से हुआ , जिसके आगे जॉन की ये फिल्म पस्त नजर आई थी। जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह असफल रही थी। फिल्म को लेकर जॉन अब्राहम ने एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस फिल्म पर उन्हें गर्व है। सोशल मीडिया में साझा किये गये स्टेटमेंट में जॉन ने कहा- इस फिल्म के लिए हमें जो भी प्रशंसा मिली, कुछ नया और अलग स्वीकार करने के लिए दर्शकों का बहुत शुक्रिया। अटैक हमारी तरफ से इंडस्ट्री को कुछ नया देने के लिए एक ईमानदार प्रयोग था। महामारी की तीन लहरों को पार करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमें जो चाहिए था, हमने किया और मुझे इस फिल्म पर पूरा नाज है। अटैक टीम के हर सदस्य का शुक्रिया, जिन्होंने अपनी ओर से पूरा मेहनत की। बता दें कि फिल्म ‘अटैक पार्ट वन’ एक ऐसे सुपरसोल्जर की कहानी है जिसका गर्दन से नीचे का पूरा शरीर रीढ़ की हड्डी में गोली लगने के बाद बेकार हो जाता है और बाद में उसके शरीर को उसके दिमाग में चिप लगाकर दुरुस्त करने की कोशिश की जाती है। फिल्म में जॉन अब्राहम ने इस सुपरसोल्जर की भूमिका निभाई है और रकुल प्रीत सिंह उस वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जो इस सोल्जर को फिर से लड़ने लायक बनाती हैं।
लो जी ये हैं खतरों के 13 खिलाड़ी….
रोहित शेट्टी के मच अवेटेड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का आगाज अब कुछ ही दिनों में होने वाला है। मेकर्स की ओर से शो के कलाकारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। पिछले 2-3 महीने में इस शो से टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों के नाम जुड़े। खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स हर बार इस शो को हिट बनाने की पूरी कोशिश करते हैं और इसके लिए वह बड़े कलाकारों को मुंहमांगी रकम भी देने के लिए तैयार हो जाते हैं। बीते दिनों इस शो से रुबीना दिलैक मुनव्वर फारूकी प्रतीक सहजपाल और जन्नत जुबैर समेत कई लोगों के नाम जुड़े थे। खैर अब मेकर्स की ओर से इस शो के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स ने इस बार टीवी के कई जाने-माने कलाकारों के नाम पर पक्की मुहर लगा दी है। इस लिस्ट में प्रतीक सहजपाल, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, कनिका मान, मोहित मलिक के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस शो के लिए बिग बॉस फेम राजीव अदातिया, चेतना पांडे, तुषार कालिया, निशांत भट्ट, सृति झा, रुबीना दिलैक, फैसल शेख और एरिका पैकर्ड के नाम पर भी पक्की मुहर लगाा दी गई है। खबरों की मानें तो ये सभी कलाकार 27 मई के आसपास ही खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग के लिए केपटाउन रवाना होंगे। इस बार केपटाउन में ही इस शो की शूटिंग होगी। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर लगभग 55 दिनों तक रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग चलने वाली है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि केपटाउन के लिए रवाना होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स कुछ दिन के लिए क्वारंटीन भी होंगे।
सुरभि और अर्जुन ने जमकर की पेट पूजा….फिर क्या हुआ…
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने शोज के अलावा रियल लाइफ में भी काफी एंटरटेनिंग इंसान हैं और अक्सर हंसी मजाक करती रहती हैं। जिसकी झलक सुरभि सोशल मीडिया पर अक्सर अपने मजेदार वीडियो शेयर कर दिखाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ऐसा ही एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अभिनेता अर्जुन बिजलानी के साथ जमकर खाना खाते हुए नजर आ रही हैं। सुरभि चंदना ने इस बार अपनी बेहद खास और मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे लेकर वह सुर्खियों में आ गई हैं और लगातार ट्रेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की है। पहली तस्वीर में वे और अर्जुन दुल्हा व दुल्हन के गेटअप में नजर आ रहे हैं। दोनों बेड पर बैठे हैं और जमकर खाना खाते हुए दिख रहे हैं। वही अगली फोटो में दोनों ज्यादा खाने से परेशान होकर बिस्तर पर पड़े हुए दिखे रहे हैं। सुरभि के हाव भाव से तो लग रहा है कि उन्होंने अर्जुन से भी ज्यादा खाया है और अब परेशान होकर बिस्तर पर निढाल लेटी हुई हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने काफी दिलचस्प कैप्शन भी दिया है, जिसमें सुरभि ने बताया है कि उन्होंने और अर्जुन बिजलानी ने ज्यादा खाना खा लिया है। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, दुल्हा-दुल्हन जिन्होंने अपनी ही शादी में हद से ज्यादा खाना खा लिया ! आगे क्या हुआ, जानने के लिए स्वाइप करें। इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती क्योकि यह बहुत खास होने होने वाला है।सुरभि चंदना और अर्जुन बिजलानी की इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह उनके किसी नए शो की है। जिसे लेकर अभी तक कोई जानकारी मीडिया में नहीं दी गई है। इस पोस्ट के साथ सुरभि ने इतना तो बता दिया है कि अपने इस अपकमिंग शो में वह अर्जुन बिजलानी की पत्नी के रूप में नजर आने वाली हैं।