रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
लो जी अब देश के हुनरबाजों को भी देख लो…..
टीआरपी की रेस में ज्यादा से ज्यादा दर्शक बटोरने के लिए जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों (जीईसी) का मुकाबला दिन पर दिन कड़ा होता जा रहा है। दर्शकों को छोटे परदे के सामने ज्यादा से ज्यादा देर तक बिठाने के लिए कलर्स चौनल ने अपने नए शो ‘हुनरबाज- देश की शान’ में लाइव दर्शकों को अपना पसंदीदा हुनरबाज़ चुनने और सुपर जज बनने का मौका दे दिया है। इस शो में किसी भी प्रतियोगी के लिए कुल स्कोर का 70 फीसदी हिस्सा लाइव दर्शकों के पास होगा जबकि जजों के हाथ में बाकी 30 फीसदी अधिकार ही होगा। अगले चरण तक जाने के लिए शो के हर प्रतिभागी कम से कम 80 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। कलर्स का नया देसी टैलेंट शो ‘हुनरबाज- देश की शान’ शनिवार से शुरू होने जा रहा है। लेजेंडरी सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती, फिल्मकार करण जौहर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस शो के जज हैं। और, भारती सिंह व हर्ष लिंबाचिया अपने गुदगुदा देने वाले अंदाज में इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे। शो के ऑडिशन दौर में अब तक फ्लोटिस्ट, एक्रोबैट डांसर, स्टैंड अप आर्टिस्ट, रैपर्स, बीटबॉक्सिंग, जादूगर से लेकर जिमनास्ट और कई अन्य छिपे हुए टैलेंट सामने आ चुके हैं। छोटे परदे पर अपनी वापसी के बारे में मिथुन चक्रवर्ती कहते हैं, “इतने बेहतरीन शो को पेश करने के लिये हुनरबाज की पूरी टीम को मेरी तरफ से बधाई। पहले भी मैं कई सारे रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुका हूं, लेकिन इस शो में मैंने जो देखा वह वाकई अद्भुत है। मुझे पूरा विश्वास है कि स्टेज पर परफॉर्म कर रहे सारे हुनरबाज अपने एक्ट से दर्शकों को अचंभित कर देंगें और पूरे देश को उनकी कला पर नाज़ करने के लिये मजबूर कर देंगे।“वहीं करण जौहर मानते हैं कि ऐसे शो का हिस्सा बनने से ज्यादा रोमांचक कुछ और नहीं हो सकता, जो लोगों के टैलेंट को आगे लेकर आया है और पूरे देश के सामने उसे पेश कर रहा है। ‘वह कहते हैं कि हुनरबाज- देश की शान’ का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है और ये एक बड़ी जिम्मेदारी है। वहीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कहती हैं, “मैं हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहती थी। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा टेलीविजन डेब्यू हुनरबाज के साथ हो रहा है।” शो की होस्ट भारती सिंह कहती हैं, “इस शो को हर्ष के साथ होस्ट करने को लेकर बहुत अच्छा लग रहा है। एक साधारण परिवार से आने वाले कलाकार के रूप में इतने सारे लोगों को अपने जुनून को आगे लाते हुए और इतने बड़े मंच पर देखना सुखद एहसास है। मैं सारे कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि उनके सारे सपने पूरे हों।”
बिग बॉस में थप्पड़ की गूंज……क्या रश्मि हो गयी बाहर……!
‘बिग बॉस 15’ के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में मेकर्स कई बड़े ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे दर्शकों का मनोरंजन बरकरार रखा जा सके। घर के कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले वीक के लिए पूरा जोर लड़ा रहे हैं। शो का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें राखी सावंत को फैसला लेना है कि वह किसके नाम टिकट टू फिनाले वीक करेंगी। इसके लिए दो दावेदार हैं देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई। दोनों कभी अच्छी दोस्त रही हैं लेकिन इस सीजन में उनके रिश्ते में खटास देखने को मिली है। अब इसका फैसला राखी को लेना है कि वह इन दोनों में से किसे टिकट टू फिनाले वीक में पहुंचाएंगी। वीडियो की शुरुआत में राखी, पहले रश्मि से कहती हैं, ‘देवो ने वैसे तो मना किया है लेकिन मैं तुम्हें दूंगी।‘ इसके बाद वह देवो के पास जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं रश्मि को नहीं दे रही हूं।‘ आगे रश्मि गुस्सा होती दिखती हैं, वह कहती हैं, ‘तू इसकी सुनने वाली है राखी, इससे बड़ी झूठी कोई नहीं है। लोगों को इस्तेमाल करती है।‘ रश्मि कहती हैं, ‘राखी तू गलत कर रही है। इस बीच देवोलीना और रश्मि एक दूसरे पर भड़कती दिखती हैं। वीडियो को कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम चौनल पर साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘राखी को लेना है एक अहम फैसला, किसके नाम करेगी वो टिकट टू फिनाले वीक?’ शो से कौन बाहर जाएगा यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अनुमान लगाया है कि रश्मि देसाई बाहर हो गई हैं। दरअसल लाइव फीड में भी ऐसा कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है जिसकी वजह से भी कयास लगाए जा रहे हैं। अब यह तो शुक्रवार प्रसारित एपिसोड के बाद ही साफ हो पाएगा कि कौन शो मे रहेगा और कौन बाहर जाएगा।
अच्छा तो एकता कपूर की नागिन 6 माहिरा है……!
एकता कपूर अपना सफल टेलीविजन फ्रेंचाइजी ‘नागिन का छठा सीजन जल्द लेकर आ रही हैं. शो के दो प्रोमो अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें शो की स्टोरी लाइन फैंस को क्वीयर हो गई है. लेकिन अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि शो में नागिन का मेन किरदार कौन निभाने वाला है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया तेजस्वी प्रकाश रुबीना दिलैक रिधिमा पंडित और कई एक्ट्रेसेस को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया, लेकिन सस्पेंस अभी भी बरकरार है कि नई नागिन आखिर कौन है? अब जो खबर सामने आ रहा है, वो फैंस को थोड़ा हैरत में डाल सकती हैं. एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन को लेकर जो खबर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है. क्योंकि जिस खूबसूरत अदाकारा का अब मेन रोल के लिए नाम सामने आ रहा है, वह पहले भी नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा शो की नई नागिन हो सकती हैं. नागिन के रोल को लिए शो मेकर्स और एक्ट्रेस की बीच में बातचीत चल रही है. हाल ही में एकता कपूर ने बिग ब़स 15 के मंच पर अपनी नई नागिन के बारे में क्लू फैंस को दिया था. उन्होंने सलमान खान को बताया था कि नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस का नाम ‘ड’ लेटर से शुरू होता है. इतना ही नहीं, उन्होंने इशारा दिया कि एक्ट्रेस पहले उनके साथ काम चुकी हैं. माहिरा शर्मा ने सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी के साथ नागिन 3 में काम किया है. उन्होंने नागिन 3 में यामिनी का रोल प्ले किया था. जामिनी एक चुड़ैल का रोल था. माहिरा का रोल छोटा था. लेकिन माहिरा ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी थी. माहिरा अब अगर नागिन की लीड हीरोइन होती हैं तो ये उनके करियर के लिए बड़ा गेमचेंजर होगा. प्रोमो में दिखाया गया है कि पड़ोसी देश से एक अटैक हुआ, जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया. उस महामारी से देश को बचाने के लिए अब कोई और रास्ता नहीं बचा है. सभी को नागिन का इंतजार है कि वो आकर सबको बचाएगी. क्योंकि जहर ही जहर को काट सकता है. इस बार नागिन खुद के लिए नहीं बल्कि देश की रक्षा के लिए आई है. बदलती दुनिया के साथ आपकी चहेती नागिन भी बदल चुकी है ।