रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
तारक की मुनमुन बनीं हम सब बाराती….
टीवी के हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं हैं, जो उनके पहले शो हम सब बाराती की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का बिल्कुल अलग और देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुनमुन दत्ता की पहली फोटो में एक्ट्रेस दिवंगत अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रैक्टर के साथ दिख रही हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में मुनमुन के साथ दिनयार और अन्य लोग दिख रहे हैं। सभी लोग किसी डांस स्टेप को कर रहे हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस लाल रंग की लहंगा चोली पहनी हुई है और उनके बाल खुले हुए हैं। मुनमुन फोटो में बेहद खूबसूरत और यंग दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, सिरसा 2004 हम सब बाराती की यादें। इन तस्वीरों में फैंस ने मुनमुन दत्ता के एब्स नोटिस कर लिए। जी हां, लहंगे में एक्ट्रेस अपनी सेक्सी कमर फ्लॉन्ट कर रही हैं और साथ ही उनके एब्स भी दिख रहे हैं। फैंस उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस हमेशा से ही फिटनेस फ्रीक रही हैं। एक फैन ने लिखा, श्इतने सालों पहले भी फिट और आज भी हिट। अन्य एक ने लिखा, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फेल हो जाएंगी आपके सामने। तो वहीं कुछ फैंस ने एक दिनयार कॉन्ट्रैक्टर की तारीफ कर रहे हैं और उनके शोज को याद करने लगे। दिनयार ने सोनपरी, खिचड़ी, शाका लाका बूम बूम जैसी कई हिट शोज में काम किया। बता दें, हम सब बाराती में मुनमुन दत्ता के साथ दिलीप जोशी भी लीड रोल में थे। जी हां, बबीता जी और जेठालाल आज के नहीं सालों पुराने दोस्त हैं।
सितारे… जिन्होंने अनुपमा को कह दिया अलविदा…
बीते दिनों रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा सीरियल में रूपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन बहू का किरदार निभा रहीं निधि शाह उर्फ किंजल का ट्रैक मेकर्स जल्द ही खत्म करने वाले हैं। निधि शाह को सीरियल में छोटी अनुपमा कहा जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस का शो को अलविदा कहना फैंस के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रातों-रात सुपरहिट सीरियल अनुपमा को अलविदा कह दिया।
अनघा भोसले
अनघा भोसले टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय शो अनुपमा को अलविदा कह चुकी हैं। इस सीरियल को अलविदा कहकर अनघा भोसले ने स्पिरिचुअल एक्टिविटी में हिस्सा लिया है। एक्ट्रेस ने शो में समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था।
अपूर्वा अग्निहोत्री
अपूर्वा अग्निहोत्री ने अनुपमा में एक डॉक्टर का किरदार निभाया था। शो में उन्होंने अनुपमा के कैंसर का इलाज किया था। शो में उनका एक छोटा ही ट्रक था। अभिनेता अब शो का हिस्सा नहीं हैं।माधवी गोगटे
माधवी गोगटे ने इस सीरियल में अनुपमा की मां का किरदार निभाया था। माधवी का कोरोना वायरस होने की वजह से 58 की उम्र में निधन हो गया था।
पायल नायर
पायल नायर ने शो में एक स्कूल प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस ने अनुपमा को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की थी। उनका ट्रैक भी शो में खत्म कर दिया गया है।
सुनीता राय
सुनीता राय शो के लीड एक्टर वनराज के कैफे में फूड क्रिटिक बनकर सामने आई थीं। एक्ट्रेस को केवल कुछ ही एपिसोड में देखा गया था।
अनेरी वजानी
अनुपमा में अनुज कपाड़िया की बहन का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने भी कुछ दिनों पहले ही शो छोड़ा है। इस समय एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रही हैं।
वरुण शर्मा
वरुण शर्मा भी अनुपमा सीरियल को अलविदा कह चुके हैं। अभिनेता ने शो में नंदिनी उर्फ अनघा भोसले के बॉयफ्रेंड का रोल प्ले किया था।
निधि शाह
बताया जा रहा है कि निधि शाह जल्द ही शो को अलविदा कहने वाली हैं। शो में निधि शाह का एक जबरदस्त एक्सीडेंट होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स शो में किंजल का ट्रैक खत्म करने की तैयारी में हैं।
फिर आने वाला है आपका शक्तिमान….
90 के दशक में श्शक्तिमानश् सीरियल ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया. इस सुपरहीरो शो में शक्तिमान का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था. बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि ये सीरियल दूसरे सीजन के साथ वापसी कर सकता है. लेकिन अब मुकेश खन्ना ने शक्तिमान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जानी-मानी वेबसाइट से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने शक्तिमान को लेकर कई राज खोले. मुकेश खन्ना ने कहा कि ये प्रोजेक्ट मेरे पास कई साल के बाद आया है. कई लोगों ने मुझे कहा कि आप शक्तिमान का दूसरा सीजन बनाइए. लेकिन मुझे इस बार शक्तिमान को टीवी पर नहीं फिल्म में लाना था. मुकेश खन्ना ने कहा कि मैंने सोनी वालों के साथ हाथ मिला लिया है और उन्होंने ने भी इस बात को सार्वजनिक कर दिया है. ये बहुत बड़ी फिल्म है. करीबन 300 करोड़ की. जब तक सब कुछ तय ना हो जाए, तब तक ज्यादा कुछ नहीं बता सकते. शक्तिमान को फिल्म के रूप में लाने को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा कि इस फिल्म की कहानी मैंने अपनी तरह तैयार करवाई है. मेरी उनसे यही शर्त थी कि कहानी नहीं बदलेगी. शक्तिमान कौन बनेगा इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि अगर कोई दूसरा शक्तिमान बनेगा तो देश उसे स्वीकार नहीं करेगा. कुछ वक्त पहले इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान सीरियल के बंद होने की वजह का खुलासा किया था. मुकेश खन्ना ने कहा था कि शक्तिमान शनिवार को सुबह और मंगलवार रात में आता था. इसके लिए मैं दूरदर्शन को 3 लाख 80 हजार रुपये देता था. जब ये शो रविवार को टेलीकास्ट होना शुरू हुआ तो फीस 7 लाख 80 हजार कर दी गई. इसके बाद फीस 10 लाख 80 हजार कर दी गई. वो लोग इसकी फीस 16 लाख करने की सोच रहे थे. मुझे काफी नुकसान होने लगा था जिसकी वजह से मुझे ये शो बंद करना पड़ा.