बुद्धू बक्से से/गुम है किसी के….सई को क्यों लगता है ये चैलेंजिंग है…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

आयशा सिंह

गुम है किसी के….सई को क्यों लगता है ये चैलेंजिंग है…
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में आयशा सिंह ने कम समय में ही अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल की है। सई के किरदार में उन्होंने इस कदर जान भरी है कि अब इस रोल में किसी ओर को इमेजिन कर पाना भी मुश्किल सा है। सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई जल्द ही सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली है लेकिन इस बीच पाखी के चलते उसके सारे सपने भी टूटते जा रहे हैं। सीरियल में आए इस मोड़ को लेकर आयशा सिंह ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। साथ ही कम उम्र में मां का किरदार निभाने जैसे मुद्दे पर भी खुलकर बात की है। अमूनन देखा जाता है कि टीवी एक्ट्रेस कम उम्र में पर्दे पर मां का रोल नहीं निभाना चाहती हैं। इस बारे में आयशा के ख्याल काफी अलग हैं और वह हर एक चीज को चैलेंज के तौर पर देखती हैं। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है, एक कलाकार के तौर पर मैं हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार हूं। भले ही मेरी उम्र कम है लेकिन अगर स्क्रिप्ट की मांग हैं तो मुझे मां का रोल अदा करने में कोई भी परेशानी नहीं है। मुझे लगता है कि जिंदगी में आए यह मोड़ काफी कुछ सिखाते हैं। यह काफी चौलेंजिंग तो होता ही है। टीवी एक्ट्रेस निधि शाह सीरियल अनुपमा में किंजल शाह का किरदार अदा करती हैं। बीते दिनों उन्हें लेकर खबर आई थी कि वह पर्दे पर मां का रोल अदा करने से कतरा रही हैं और इस वजह से रूपाली गांगुली के शो को छोड़ना चाहती हैं। हालांकि प्रोड्यूसर्स ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की और इसी के साथ निधि शाह ने शो में रुकने का फैसला ले लिया। हाल ही में निधि शाह ने बताया कि पहले वह असहज महसूस कर रही थीं लेकिन अब वह इसके लिए तैयार हैं क्योंकि किंजल के तौर पर दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं। 

धीरज धूपर बनने वाले हैं पापा….
टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ से पहचान बनाने वाले एक्टर धीरज धूपर अब जल्द ही पापा बनने वाले हैं। अभिनेता इस शो में पिछले 5 साल से अपने अभिनय का जादू चलाते नजर आए हैं। इसी बीच अब धीरज की पत्नी विन्नी अरोड़ा के बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में विन्नी और धीरज के कुछ दोस्त बेबी शॉवर पार्टी के दौरान मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि विन्नी अरोड़ा का ये बेबी शॉवर दूसरी बार हुआ है, इससे पहले भी उनकी गोदभराई की रस्म हो चुकी है, जिसमें सभी नाते-रिश्तेदार और पैमिली फ्रेंड्स शामिल हुए थे। मगर उस गोदभराई की रस्म में, जो दोस्त नहीं आ पाए थे, उनके साथ धीरज धूपर-विन्नी अरोड़ा ने एक बार फिर बेबी शॉवर पार्टी सेलिब्रेट की और खूब मजे किए। इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विन्नी ने कैप्शन में लिखा, ‘रुइंइलकीववचंत में चाची और चाचाओं के साथ सबसे गर्म, सबसे प्यारा, प्यार भरा रविवार था, जो हमारी गोद भराई में नहीं आ सके, इसलिए उन्हें गोद भराई में घर बुलाने लाने का फैसला किया..स्वादिष्ट भोजन, मजेदार खेल, सभी प्यारे उपहार और हाई एनर्जी, कल हमने जो खुशी महसूस की, उसके लिए धन्यवाद।

कौन है तारक मेहता में एंट्री मारने वाला बिट्टू……
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों को इन दिनों खूब सरप्राइज मिल रहे हैं. हाल ही में कहा गया कि दयाबेन शो में आ रही हैं. वहीं इसके बाद दयाबेन की वापसी तो नहीं हुई लेकिन नट्टू काका शो में जरूर लौट चुके हैं और उनके लौटते ही जेठालाल  की जिंदगी में हंगामा भी खूब हो गया. वहीं अब शो में एक और नए सदस्य की नई एंट्री हो गई है. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि सोसायटी के क्लब हाउस में कोई शख्स सोता नजर आ रहा है और सोसायटी में कोई नहीं जानता कि वो कौन है. हालांकि उसे उठाने पर वो बताता है कि वो सोढ़ी को जानता है लेकिन सोढ़ी उसे पहचान नहीं पाता वो खुद को सोढ़ी के दोस्त का बेटा बताता है जिसके बाद सोढ़ी भी उसे खुशी-खुशी घर ले जाता है. लेकिन फिर खास बातों की वजह से सोड़ी को टेंशन होनी शुरू हो गई है.सोढ़ी बिट्टू को घर तो ले आता है लेकिन उसे बिट्टू पर खूब शक भी हो रहा है. सोढ़ी को दाल में कुछ काला लग रहा है. सोढ़ी अपनी पत्नी रोशन को कहता है कि ना तो बिट्टू ने आने से पहले उन्हें फोन किया और ना ही अब वो उन्हें उसके पिता से बात करने दे रहा है जिससे उसे बिट्टू पर शक हो रहा है. हालांकि तब तक के लिए ये राज शो के दर्शकों को परेशान करता ही रहेगा. अब सवाल ये कि आखिर ये बिट्टू है कौन? क्या ये वाकई सोढी के दोस्त का बेटा है या फिर दाल मे वाकई कुछ काला है. क्या सोढ़ी का शक सही साबित होगा और गोकुलधामवासियों पर कोई नई मुसीबत आने वाली है. ये राज आने वाला एपिसोड में खुलेगा।

Related Articles