नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। कोरोना की मार के चलते कभी इधर तो कभी उधर दर्शक विहीन आईपीएल की रौनक फिर लौट आई है… इस रौनक को और भव्य करने के लिए बीसीसीआई ने इस बार भव्य प्लान तैयार कर लिया है…. सूत्र बताते हैं कि इस बार आईपीएल का समापन भी भव्य होने जा रहा है जहां रणबीर सिंह और एआर रहमान जैसे सितारे इसमें मनोरंजन का तड़का लगाएंगे। आखिरकार चार साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को आइपीएल क्लोजिंग सेरेमनी देखने का आनंद मिलेगा। हाल ही में बीसीसीआइ की तरफ से एलान किया गया था कि इस बार क्लोजिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कोरोना की विपरीत परिस्थिति के कारण पिछले चार साल से आइपीएल संबंधी किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था लेकिन इस बार लगभग सारी तैयारियां की जा चुकी है। इससे पहले 2018 में आइपीएल सेरेमनी आयोजित हुई थी। इसलिए इस बार क्लोजिंग सेरेमनी को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा कि इस कार्यक्रम में भारत के 75 स्वतंत्रता दिवस पूरे होने को भी सेलिब्रेट किया जाएगा। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट ने बीते 7 दशकों में जो भी हासिल किया है उस सफर पर भी नजर डालेंगे। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में फाइनल मैच के साथ, हम एक विशेष शो के साथ भारतीय क्रिकेट सफर को दिखाते हुए, देश की 75वें स्वतंत्रता का जश्न मनाएंगे। फाइनल के अलावा दो क्वालिफायर मैच की बात करें तो बोर्ड ने ईडेन गार्डन्स का मैदान चुना है। बीसीसीआई के अनुसार यहां भी दो छोटे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। हालांकि वो कार्यक्रम किस तरह का होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के फाइनल मैच और इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट के कुछ पूर्व कप्तानों को भी आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि इस कार्यक्रम में कौन-कौन से कप्तान शामिल होंगे इसके बारे में बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। कार्यक्रम में भारत के 75वें स्वतंत्रता का जश्न भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव पहल के तहत मनाया जाएगा।
11/05/2022
0
190
Less than a minute
You can share this post!