साउथ स्टार सामंथा को रहस्यमय बीमारी…सूरज की रोशनी में नहीं आ सकतीं…..

सामंथा रुथ

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  साउथ स्टार सामंथा रुथ इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं….. एक तो पिछले दिनों उनका तलाक हो गया और दूसरे उन्हें एक ऐसी रहस्यमय बीमारी हो गयी है कि वे अब सूरज की रोशनी में जाने से परहेज कर रही हैं। आखिर क्या है यह बीमारी और कहां चल रहा है सामंथा का इलाज…. आईए आपको बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा स्किन से जुड़ी बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी को पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन कहा जाता है. ये बीमारी सूरज की रोशनी का त्वचा से सीधे संपर्क में आने से होती है. यही कारण है कि सामंथा किसी भी पब्लिक इवेंट में शामिल नहीं हो रही हैं. फिलहाल, डॉक्टर की सलाह पर एक्ट्रेस ने अपने काम से ब्रेक लिया है. इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी परेशान हो गए हैं. सामंथा के चाहने वाले उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म खुशी की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन अपनी इस बीमारी के कारण उन्होंने फिल्म की शूटिंग को बीच में रोक दिया है और इलाज के लिए विदेश रवाना हो चुकी हैं. इस फिल्म में सामंथा के साथ विजय देवरकोंडा नजर आने वाले हैं. इस शूटिंग का शेड्यूल अब पोस्टपोन कर दिया गया है।

Related Articles