मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। इन दिनों साउथ के अभिनेताओं का दम और चर्चा दोनों दिखाई दे रही है…… इसी का फायदा उठाने जब एक पान मसाला विक्रेता ने करोड़ों देकर उसे एड करने का ऑफर दिया तो उसने तपाक से कहा…. नो…… यह मेरे चाहने वालों की सेहत का सवाल है….. अक्षय कुमार द्वारा पान मसाला का एड करने और फिर फैंस से माफी मांगने की घटना के बाद अब साउथ स्टार एक्टर यश ने एक पान मसाला का एड करने के लिए करोड़ों का ऑफर ठुकरा दिया है। अजय देवगन, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बाद अक्षय कुमार ने पान मसाला का एड किया था जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे। इसके बाद अक्षय कुमार ने फैंस से माफी मांगी और कंपनी के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की बात कही थी। यश के लिए एंडोर्समेंट डील्स संभालने वाली एजेंसी ने इस खबर की पुष्टि की है। एक्सीड एंटरटेनमेंट के टैलेंट और न्यू वेंचर्स हेड अर्जुन बनर्जी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में बताया, श्पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का लोगों की सेहत पर बहुत ज्यादा हानिकारक असर पड़ता है। उन्होंने कहा, इन चीजों के इस्तेमाल से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। यश के द्वारा लिया गया ये एक बहुत ही हीरोइक और होशपूर्ण कॉल था, उन्होंने इस डील को ठुकरा दिया है जो उनके लिए निजी तौर पर काफी लुभावनी थी। उन्होंने अपने फॉलोअर्स, फैंस और चीजों में अपनी दिलचस्पी को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है। अर्जुन ने कहा, पूरे देश में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए हम चाहते हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी को सही तरह के संदेश आगे पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि वह अच्छी चीजों को प्रमोट करना चाहते हैं। बता दें कि पब्लिक बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर्स को पब्लिक पान मसाला और गुटखा जैसी चीजों को प्रमोट करने के लिए बहुत ज्यादा ट्रोल कर रही है। हाल ही में रिलीज हुआ राम सेतु का पोस्टर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है।
30/04/2022
0
161
Less than a minute
You can share this post!