बुद्धू बक्से से/इंडियन आइडल विवाद में कूद पड़े सोनू निगम…..बोले दोनों सही….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

सोनू निगम

इंडियन आइडल विवाद में कूद पड़े सोनू निगम…..बोले दोनों सही…
इंडियन आइडल। सिंगिंग रिएलिटी शो। पिछले कई दिनों से लगातार शो पर बवाल मचा हुआ है. दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो के मेकर्स पर आरोप लगाया था. कि मेकर्स ने उनसे कहा था कि पार्टिसिपेंट्स की तारीफ करो. चाहे गा कैसा भी रहे हों. कुछ ऐसा ही बयान शो की पूर्व जज सुनिधि चौहान ने भी दिया था. शो की कंट्रोवर्सी से जुड़े बयानों के बाजार में अब सोनू निगम का नाम जुड़ा है. सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर करीब 4 मिनट का एक वीडियो जारी किया. जहां कहा कि शो के मेकर्स और अमित कुमार, दोनों ही अपनी जगह सही हैं। 9 और 10 मई को इंडियन आइडल ने किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड्स टेलीकास्ट किए थे. जहां पार्टिसिपेंट्स ने किशोर दा के गाने अपने-अपने अंदाज में गाए. चूंकि शो किशोर कुमार के नाम था, इसलिए उनके बेटे और सिंगर अमित कुमार को बतौर स्पेशल गेस्ट बुलाया गया. शो टेलीकास्ट हुआ. जिसके बाद जनता ने पार्टिसिपेंट्स को जमकर ट्रोल किया. शो के जजेस हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक को भी लपेटे में लिया. एपिसोड्स के कुछ दिन बाद अमित कुमार का बयान भी आ गया. जहां उन्होंने कहा कि मेकर्स ने उनसे पार्टिसिपेंट्स की तारीफ करने को कहा था. उनके बयान के बाद इंटरनेट दो धड़ों में बंट गया. कुछ शो की आलोचना करने लगे. तो कुछ ने कहा कि अमित कुमार को शो के बाद ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। सोनू निगम ने अपने वीडियो में इसी बवाल पर बात की. कहा कि बहुत दिनों से वो ये कंट्रोवर्सी देख रहे हैं. लेकिन अब बात उनके बर्दाश्त के बाहर जा रही है. आगे कहा, इंडियन आइडल में अमित कुमार जी आए. आप ही लोगों ने शोर मचाया कि बच्चों (पार्टिसिपेंट्स) ने अच्छा नहीं गाया. जजेस ने वैसा नहीं गाया. ये आप लोगों का ओपिनियन है. ये सच है कि कोई भी किशोर कुमार नहीं बन सकता. अमित कुमार जी बहुत बड़े आदमी है. हमारे उस्ताद जी के बेटे हैं वो. उन्होंने इस इंडस्ट्री को हमसे कई गुना ज्यादा देखा है. सीधे आदमी हैं. शरीफ आदमी हैं. उनकी चुप्पी का आप लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं। सोनू ने आगे इंडियन आइडल टीम से रिक्वेस्ट की. कि उन्हें अब इस कंट्रोवर्सी को खत्म कर देना चाहिए. साथ ही कहा कि अमित कुमार जी ने कभी ये नहीं कहा कि उन्हें तारीफ करने के लिए जबरदस्ती कहा गया था. सोनू ने आगे बताया कि इसमें इंडियन आइडल की भी कोई गलती नहीं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हमारे पार्टिसिपेंट्स की प्रशंसा कर देना. उनका उत्साहवर्धन कर देना. इसपर अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, शो ने कुछ गलत नहीं किया. अमित कुमार जी ने भी कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुझे कहा था कि इनकी प्रशंसा कर देना. तो मैंने उनकी तारीफ की. कहने का मतलब है कि उन्होंने पार्टिसिपेंट्स की बुराइयां नहीं निकाली। सोनू ने फिर दोहराया कि अमित कुमार पर कोई टिप्पणी मत कीजिए. वो इंडस्ट्री में बहुत सीनियर हैं. साथ ही कहा कि प्रेस में उनके बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. सोनू ने कहा कि अमित कुमार ने सिर्फ अपनी बात कही थी. वो इंडियन आइडल पर बिगड़े नहीं थे. इंडियन आइडल का पक्ष लेते हुए सोनू ने कहा कि पार्टिसिपेंट्स की भी कोई गलती नहीं. कभी-कभी गलती हो जाती है. अपने वीडियो के एंड में जनता से दरख्वास्त की कि वो इस मामले को अब और आगे न बढ़ाए। मीका सिंह, कुमार सानू और अभिजीत भट्टाचार्य जैसे सिंगर्स ने भी सोनू की बात का समर्थन किया. कुमार सानू ने कमेंट कर लिखा, बिलकुल सही कहा सोनू. मैंने भी एक इंटरव्यू में यही बात कही थी. मैं अमित दा का बहुत सम्मान करता हूं और किशोर दा की तरह कोई नहीं गा सकता. बच्चे क्या बड़े भी नहीं गा पाते उनकी तरह. वो हम सबके लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. अमित दा एक महान सिंगर हैं और सिर्फ हमारे सम्मान के हकदार हैं। पिछले 20 दिनों से इंडियन आइडल विवाद को लेकर खींचतान चल रही है. उम्मीद है कि सोनू निगम के बयान के बाद इस पूरे बवाल पर अंकुश लगेगा.

जीनत अमान और अभिजीत आ रहे हैं रियालिटी शो में…..
सोनी टीवी का सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में अपकमिंग वीकेंड काफी खास होने वाला है। अपकमिंग वीकेंड पर इस शो पर एक नहीं बल्कि तीन मेहमान नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि अपने जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री जीनत अमान और सिंगर अभिजीत इस शो में खास तड़का लगाने आ रहे हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ के होस्ट आदित्य नारायण ने जीनत अमान का हाथ पकड़कर सेट पर उनकी एंट्री करवाई। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर आते ही जीनत अमान ने पहले ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं। इस दौरान जीनत अमान की खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
सेट पर जीनत अमान के आते ही अनु मलिक और हिमेश रेशमिया की खुशी का तो कोई भी ठिकाना नहीं था। दोनों ने सेट पर जीनत अमान संग खूब तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। इंडियन आइडल 12 की टीआरपी के लिए मेकर्स इन दिनों पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। इस वीकेंड जीनत अमान के अलावा शो पर अभिजीत भट्टाचार्य और उदित नारायण भी नजर आने वाले हैं। 

नीति मोहन बन गयीं मां…
दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार की पत्नी सिंगर नीति मोहन ने बेटे को जन्म दिया है. नीति के मां बनने की जानकारी उनकी बहन शक्ति मोहने से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. निहार और नीति साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे और अब उनके घर एक नन्हा सदस्य आ गया है। नीति की बहन शक्ति मोहन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने नीति और निहार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बेटा हुआ है. फोटो में निहार नीति को माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। नीति की दूसरी बहन मुक्ति ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके नीति के मां बनने की जानकारी दी है. मुक्ति ने भी फैंस को बताया है कि उनकी बहन मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। नीति की बहन मुक्ति ने सोशल मीडिया पर बहन के बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की थी. फोटोज में नीति रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. मुक्ति ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- हम चांद पर हैं क्योंकि जून में आने वाला है. निहार और नीति हे जून बेबी. आप जानते हैं कौन आपका जिंदगी भर का बेस्ट फ्रेंड होने वाला है. यस.. ये गोलू मासी हैं. चीकू और टीनू मासी की तरह. अब इंतजार नहीं हो रहा है। नीति के बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. सिंगर के फैंस उनके बच्चे के आने का इंतजार कर रहे थे. दोनों की तस्वीरों को खूब पसंद किया गया है। आपको बता दें निहार पांड्या दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं. दीपिका को डेट करने की बात पर निहार के एक बार कहा था कि वह उनका बीता हुआ कल थीं और वह उन्हें भूल चुके हैं. मैं इस पर बात नहीं करना चाहता हूं. निहार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म मेरीगोल्ड से की थी. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे. निहार बॉलीवुड में अपने कदम नहीं जमा पाए. मगर वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।

Related Articles