
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बिग बॉस के घर में प्यार में गिरफ्तार हुए कपल सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की प्रेम कहानी आज भी जारी है… हालांकि गत वर्ष सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन शहनाज के दिल में वे आज भी राज करते हैं। आज यानी 12 दिसम्बर को सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी है…. इसे शहनाज ने दिल से न सिर्फ सेलिब्रेट किया है बल्कि खास मैसेज भी दिया है कि सिद्धार्थ मैं तुमसे फिर मिलूंगी….. आज यानी 12 दिसंबर 2022 को शहनाज गिल ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड व दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर उनकी एक हैप्पी फोटो साझा की। तस्वीर में सिड एक सफेद शर्ट और काले कोट में डैपर लग रहे हैं और वह अपनी मिलियन-डॉलर की मुस्कान को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, मैं तुमसे फिर मिलूंगी। 12 12। इसके अलावा, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरों की एक सीरीज भी साझा की है। जहां कुछ तस्वीरों में सिद्धार्थ दिखाई दिए, वहीं एक मोनोक्रोम तस्वीर में शहनाज के हाथों में सिड के हाथ दिखाई दिए। हालांकि, जिस तस्वीर ने हमारे दिलों को पिघला दिया, वह वो थी जिसमें शहनाज़ अपने कथित बॉयफ्रेंड के गले से लिपटी हुई शांति से लेटी हुई थीं। इसके अलावा, अभिनेत्री ने सिड के बर्थडे को चिह्नित करने के लिए दो चॉकलेट केक भी काटे।हालांकि शहनाज़ को हमेशा उनके चेहरे पर मुस्कान के साथ देखा जाता है, लेकिन उनकी दुनिया तब उलटी हो गई थी, जब उन्होंने अपने जीवन के प्यार सिद्धार्थ शुक्ला को खो दिया था। शहनाज, दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल थीं, लेकिन उनकी प्रेम कहानी कम समय के लिए थी। 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके आकस्मिक निधन ने शहनाज़ को अकेला छोड़ दिया। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में अभिनेत्री अपने इस गम से मजबूती से उबरी हैं। इससे पहले, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के चौट शो शेप ऑफ यू में अपनी उपस्थिति के दौरान शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में बात की थी। अभिनेत्री ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया था और कहा था कि वह हमेशा चाहते थे कि वह खुश रहें। उन्होंने यह भी बताया था कि वह खुश रहेंगी, चाहे लोग कुछ भी कहें। शहनाज़ ने यह भी बताया था कि यह पहली बार था, जब उन्होंने सिद्धार्थ की मौत के बाद खुश होने के लिए ट्रोल होने की बात की है। वो मौके जब सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का किया था सपोर्ट।