बिच्छू इंटरटेंमेंट/साजिद खान के खिलाफ शर्लिन ने दर्ज कराई शिकायत, अनुराग ठाकुर को भेजा खत

शर्लिन

– रवि खरे

साजिद खान के खिलाफ शर्लिन ने दर्ज कराई शिकायत, अनुराग ठाकुर को भेजा खत
बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट आए साजिद खान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब डायरेक्टर के खिलाफ एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज करवाने के बाद शर्लिन ने मीडिया से बात की और बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी बात की है कि जब तक बिग बॉस से साजिद को निकाला नहीं जाता तब तक शो के टेलिकास्ट को रद्द कर दिया जाए। शर्लिन का वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो में शर्लिन कहती हैं, ‘जो मीटू आरोपी हैं साजिद खान, मैं उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने आई हूं।’  इसके बाद शर्लिन कहती हैं, ‘देखिए काफी समय से हम बिग बॉस से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि साजिद को शो से बाहर किया जाए। लेकिन हमारी रिक्वेस्ट को नजरअंदाज किया जा रहा है। हमारी पीड़ा को खारिज कर रहे हैं। अब हमने हमारे केंद्री मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र भेजकर रिक्वेस्ट की है कि वह बिग बॉस शो का टेलिकास्ट रद्द कर दें। जब तक की साजिद को शो से निकाला नहीं जाता, इस शो को बंद कर देना चाहिए।’  

जाह्नवी ने बहन को दी सलाह कहा- मत करना किसी एक्टर को डेट
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं। साल 2018 में बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद आज जाह्नवी एक खास मुकाम तक पहुंच गई हैं। जाह्नवी के बाद अब उनकी बहन खुशी कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। वहीं इससे पहले जाह्नवी ने अपनी छोटी बहन को एक खास सलाह दी है। हालांकि ये सलाह प्रोफेशनल लाइफ से कम पर्सनल लाइफ से ज्यादा जुड़ी है। जाह्नवी ने कहा कि उन्होंने अपनी बहन को कहा है कि कभी किसी एक्टर को डेट मत करना। अब क्या ये सलाह जाह्नवी ने अपने खुद के एक्सपीरियंस को लेकर कहा है, इस बारे में पता नहीं। दरअसल, फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से पूछा कि वह अपनी बहन को एक खास सलाह क्या देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, ‘कभी किसी एक्टर को डेट मत करना।  मुझे लगता है कि जिस तरह से मैं और खुशी हैं, हमारे लिए यही बेहतर है।’  जाह्नवी के इस स्टेटमेंट से ऐसा लग रहा है जैसे वह पास्ट में ऐसा कर चुकी हैं।

भोजपुरी हसीना सेट पर कर रही थीं ऐसा काम, देखते ही पापा का फूटा गुस्सा
भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनके पिता इंद्रजीत सिंह सेट पर पहुंच गए और उनकी जमकर पिटाई हो गई। अदाकारा ने ये वीडियो शेयर कर बताया कि उनके पापा इंद्रजीत सिंह को गुस्सा उनकी इंस्टास्टोरी देखकर आया था। दरअसल, अदाकारा अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपने पिता की फेवरेट टी-शर्ट चुराकर पहन ली है। जिसके बारे में उन्हें पता नहीं है। अब जब वो सेट पर आएंगे तब उन्हें शॉक लगेगा। हैरानी की बात ये है कि इससे पहले ही उनके पिता इंद्रजीत सिंह को अदाकारा अक्षरा सिंह की ये बात उनकी इंस्टास्टोरी देखकर पता चल गई। जिसके बाद फिर क्या था। वो सेट पर पहुंचकर अपनी लाडली को पीटने के लिए दौड़ते नजर आए। अदाकारा अक्षरा सिंह ने ये घटना भी अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली।

दिशा बॉक्सिंग करती आईं नजर, फैंस ने कहा- टाइगर श्रॉफ से बदला लेने की तैयारी कर रहीं
एक्ट्रेस दिशा पटनी अपने डांस मूव्स और अपनी फिटनेस को लेकर कर काफी चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम के अंदर अपने ट्रेनर के साथ बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती हुई दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने टारगेट पर फोकस करते हुए एक के बाद एक पंच लगाती हुई दिख रही है। अब सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा,’ टाइगर श्रॉफ से बदला लेने की तैयारी कर रहीं’। बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर अफवाहें थीं कि एक्ट्रेस का अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप हो गया है। हालांकि इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Related Articles