बुद्धू बक्से से/ सुध बुध भूल गई हैं शहनाज गिल…….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

शहनाज गिल

सुध बुध भूल गई हैंशहनाज गिल…….
टीवी सीरियल्स की दुनिया में आज काफी हलचल देखने को मिली। सुबह होते ही खबर आई कि टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया। सुबह से ही लोग लगातार सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर ने एक्ट्रेस शहनाज गिल को बुरी तरह तोड़ दिया है। शहनाज गिल से इस वक्त हमारा संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि उनके पिता संतोख सिंह सुख ने जरूर मीडिया से बात करते हुए शहनाज गिल की हालत के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि शहनाज गिल का हालत ठीक नहीं हैं और इसलिए उनके भाई शहबाज को परिवार ने मुंबई भेज दिया गया है। सिद्धार्थ के जाने की खबर सुनकर शहनाज गिल को जोरदार धक्का लगा है। ऐसे में शहनाज गिल खुद को संभाल नहीं पा रही हैं। 

मुंबई को टाटा बॉय बॉय कर गए ये टीवी सितारे
टीवी की दुनिया में आए दिन खूब हलचल होती है। इसी शोर-शराबे के बीच तमाम सेलेब्स ने तो मुंबई नगरिया भी छोड़ दी है। सबकी अपनी-अपनी मजबूरियां हैं तो किसी ने बिजनेस के चलते भी इस शहर को टा-टा बाय-बाय कह दिया है। नीचे देखें ऐसे ही कलाकारों की एक लम्बी लिस्ट…
मोहिना कुमारी सिंह 
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी सिंह ने शादी से पहले एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब मोहिना मुंबई में नहीं रहती हैं। इन दिनों मोहिना ब्लॉगिंग के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। 
नारायण शास्त्री 
मुंबई के ट्रैफिक से परेशान होकर नारायणी ने गोवा में बसने का फैसला लिया। चौंकाने वाली बात ये है कि नारायणी का जन्म मुंबई में ही हुआ है।
श्वेता साल्वे 
श्वेता साल्वे कुछ समय पहले ही अपने पति के साथ गोवा में शिफ्ट हुई हैं। गोवा में वो अपने पति के साथ मिलकर ही एक रेस्टोरेंट चलाती हैं। 
संग्राम सिंहये
है मोहब्बतें में अहम रोल अदा कर चुके संग्राम सिंह ने शादी के बाद फैमिली बिजनेस को ज्वाइन करने का मन बनाया और इन दिनों वो नॉर्वे में हैं।
रुचा हसब्निस
साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस रुचा ने शादी के बाद एक्टिंग वर्ल्ड को टा-टा बाय-बाय कह दिया था। अब रुचा ने शादी के बाद सात समंदर पार ही अपनी दुनिया बसा ली है। 
अमित सरीन 
पत्नी के हॉलीवुड प्रोजेक्ट के चलते अमित ने मुंबई छोड़ने का फैसला लिया था और वो अपने फैसले से काफी खुश भी हैं।
सौम्या सेठ 
सौम्या ने साल 2017 में शादी रचा ली थी और अब वो भी यूएस में रहती हैं। 
मिहिका वर्मा
‘ये है मोहब्बतें’ फेम मिहिका भी यूएस में हैं। शादी के बाद मिहिका ने भी एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था।
मेघा गुप्ता
एक्ट्रेस मेघा गुप्ता ने पति से अलग होने के बाद गोवा आने का फैसला लिया। गोवा में मेघा ने अपना खुद का घर लिया है।
राकेश बापट
रिद्धि डोगरा से तलाक लेने के बाद राकेश अब अपने होमटाउन में ही रहते हैं। कोई प्रोजेक्ट हाथ में आते ही वो बीच-बीच में मुंबई आते रहते हैं। इस समय राकेश बिग बॉस ओटीटी में नजर आते हैं।
अनस राशिद
हाल ही में खबरें आई थी कि अनस अपने होमटाउन में रहने लगे हैं। अनस ने घरवालों के साथ रहने के लिए ही मुंबई नगरिया को अलविदा कहा है।

अंकिता आ रही हैं एक और पवित्र रिश्ता लेकर….
कुछ प्रेम कहानियां अमर होती हैं और ऐसी ही एक प्रेम कहानी है पवित्र रिश्ता सीरियल में अर्चना और मानव की। इस शो में रील कपल ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस पर इतना गहरा असर छोड़ा कि एक दशक बाद भी ये टीवी के पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 एक बार फिर शो को नए अवतार में लेकर आ रहा है। अर्चना और मानव की विरासत को आगे बढ़ाने वाले शो का नाम है, पवित्र रिश्ता-इट्स नेवर टू लेट। शो का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ तो इसे देखकर प्रशंसकों को पुराने दिन याद आ गए। ट्रेलर का वीडियो अंकिता लोखंडे और शहीर शेख ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को देख ये साफ है कि पहले की तरह ही पवित्र रिश्ता-इट्स नेवर टू लेट भी एक रोमांटिक कहानी है। जो मानव और अर्चना के इर्द-गिर्द केंद्रित है। ट्रेलर के शुरू में ही अर्चना अपनी मां की पसंद से शादी करने की बात साझा करती है। वहीं, गैरज में काम करने वाले मानव के लिए भी लड़की तलाशी जा रही है। फिर, शादी के दिन वो राज खुलने लगते हैं जो मानव की मां ने अर्चना के घरवालों के सामने रचे थे। ट्रेलर का ट्विस्ट इसके बाद है क्योंकि, घरवालों के सामने शादी तोड़ चुके मानव और अर्चना की मुलाकातें दोबारा शुरू हो जाती हैं। अंकिता लोखंडे ने इसपर बात करते हुए कहा- श्शायद ही कोई ऐसी भूमिका करता है जो उनके जीवन को पूरी तरह से बदल देता है। पवित्र रिश्ता मेरे लिए वह प्रोजेक्ट था क्योंकि अर्चना के किरदार के लिए दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला, वह बेजोड़ था। मैं भूमिका को दोबारा करने और अर्चना की विरासत को जारी रखने के अवसर को कैसे ठुकरा सकती थी? पवित्र रिश्ता को पुनर्जीवित करने और मुझपर फिर से विश्वास करने के लिए मैं एकता और ज़ी की बहुत आभारी हूं। मैं फिर से अर्चु के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं।

Related Articles