बिच्छू इंटरटेंमेंट/फिल्म ‘मुंज्या’ को लेकर चर्चाओं में शरवरी वाघ

 शरवरी वाघ

फिल्म ‘मुंज्या’ को लेकर चर्चाओं में शरवरी वाघ
अभिनेत्री शरवरी वाघ इन दिनों अपनी फिल्म मुंज्या को लेकर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस  तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर से सिनेमाई परदे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। तीन दिन पहले इसका टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसन्द किया था। इसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तडक़ा है। ट्रेलर में ‘मुंज्या’ का कहर देखने को मिला है। ट्रेलर में चेटूकवाड़ी जगह की कहानी दिखाई गई है, यह जगह शापित है और जहां पर ‘मुंज्या’ की अस्थियां गढ़ी हैं, वह भी शापित है। ‘मुंज्या’ किसी ‘मुन्नी’ से शादी करना चाहता था, लेकिन शादी से पहले ही उसकी मौत हो जाती है। वह अपनी ये आखिरी इच्छा पूरा करना चाहता है। फिल्म में डर के साथ-साथ हंसी का भी जबरदस्त तडक़ा देखने को मिलेगा। ‘मुंज्या’ सिर्फ सनसेट के बाद ही आता है। निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा, मुन्नी के लिए मुंज्या जान दे भी सकता है और ले भी सकता है। इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है। दिनेश विजान और अमर कौशिक इस फिल्म के निर्माता हैं। योगेश चांदेकर ने इसकी कहानी लिखी है।  यह फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बिकिनी पहनों और कॉम्प्रोमाइज कर लो
हाल ही में टीवी शो कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन में कुमकुम के किरदार निभाने वाली जूही परमार ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की उस घटना का जिक्र किया, जिसको उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में झेला था।  बिकिनी पहनों और कॉम्प्रोमाइज कर लो… इन शब्दों ने तो जैसे जूही परमार की रातों की नींद गायब कर दी थी। लेकिन, उन्हें खुद पर भरोसा था। सालों बाद कास्टिंग काउच को लेकर उन्होंने खुलासा किया। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। उन्हें साल 2023 में वेब सीरीज यह मेरी फैमिली में देखा गया। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने 17 साल की उम्र में कास्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने बताया बताया कि जब वह 18 साल की होने वाली थी, तब उन्हें एक चैनल हेड ने म्यूजिक एल्बम शूट करने का ऑफर दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि चैनल हेड ने उनसे कैमरा पर ही बिकनी पहनने को कहा। यह बात सुनकर एक्ट्रेस गुस्से से लाल-पीली हो गई और उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया। जूही ने बताया कि चैनल हेड ने फिर उनसे कहा था, कंप्रोमाइज नाम का भी एक शब्द होता है। इंडस्ट्री में कंप्रोमाइज करना होता है कहा था। अगर तुम्हें नहीं किया तो तुमको क्या लगता है कि तुम यहां टिक सकोगी। ये सुन जूही ने चैनल हेड को जवाब दिया था कि वह कंप्रोमाइज करने की वजह है खुशी-खुशी घर लौटना पसंद करेंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना के 2 साल बाद जब वह ड्राइव कर रही थी। तब इस चैनल हेड को उनके ऑफिस के बाहर देखा गया था। तब उन्होंने गाड़ी रोककर चैनल हेड से कहा- सर मैंने कंप्रोमाइज भी नहीं किया और बहुत अच्छे से इंडस्ट्री में सर्वाइव कर रही हूं। यह गाड़ी भी मेरे अपने पैसों की ही है।

फिल्म में रोल पाना एक जबरदस्त अनुभव: निमृत कौर
बालीवुड अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया ने बताया कि फिल्म के लिए रोल पाना जबरदस्त अनुभव था। फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार निमृत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो छोटी सरदारनी से की थी। उनकी अपकमिंग फिल्म, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, अजय राय के प्रोडक्शन हाउस, जार पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। निमृत ने कहा, बिग बॉस सीजन 16 में अपनी जर्नी के बाद, मैं अपने एक्टिंग करियर में नए रास्ते तलाशने के लिए काफी एक्साइटेड हूं, और यह प्रोजेक्ट सही अवसर पेश करता है। ऐसी टैलेंटेड टीम और मशहूर डायरेक्टर के साथ काम करना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, मेरे एजेंट ने अजय से मिलवाया और उन्होंने इस रोल के लिए मुझे चुना। कई राउंड ऑडिशन होने के बाद, उन्हें यकीन हो गया कि मैं उनकी फिल्म में बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए बिल्कुल सही हूं।

Related Articles