शाहरुख का मप्र विधानसभा अध्यक्ष को जवाब….लो देख ली अपनी बेटी के साथ फिल्म…?

शाहरुख खान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अपनी फिल्म पठान को लेकर तमाम कंट्रोवर्सियों में फंसे शाहरुख खान ने अपनी बेटी और पूरे परिवार के साथ फिल्म पठान देखकर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की उस बात का जवाब दे दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शाहरुख में दम है तो वह अपनी बेटी के साथ फिल्म पठान देखकर बताएं……..  आपको बतादें कि पठान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ने फिल्म को बेहूदा बताते हुए कहा था कि शाह रुख खान अपनी 23 साल की बेटी के साथ पठान देखें और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताएं कि उन्होंने बेटी के साथ पठान देखी है। पठान को लेकर चल रहे विवाद को अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़ने से इनकार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर ये अभिव्यक्ति की आजादी है तो शाह रुख खान पैगंबर मोहम्मद पर फिल्म बनाए। यदि ऐसी कोई फिल्म बन गई तो पूरी दुनिया में खून-खराबा हो जाएगा। अब जबकि शाह रुख खान की फिल्म पठान अपनी रिलीज से चंद दिन दूर है, मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सिनेमाघरों में धमाकेदार आगाज करने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शाह रुख खान ने अपने परिवार के साथ पठान की खास स्क्रीनिंग एंजॉय की, जो सिर्फ उनकी फैमिली के लिए रखी गई। सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना खान व आर्यन खान के साथ स्क्रीनिंग के बाद बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट की अनुसार, खान फैमिली के लिए यश राज स्टूडियो में एक स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज की गई। जहां, शाहरुख, गौरी, सुहाना और आर्यन के अलावा उनकी बहन शहनाज खान और गौरी की मां सविता छिब्बर भी पहुंची। वीडियो में एक्शन पैक्ड पठान देखकर बाहर आए शाहरुख और उनकी फैमिली बेहद खुश दिख रहे हैं। स्क्रीनिंग के लिए शाहरुख और आर्यन ने ट्विनिंग करते हुए व्हाइट टी-शर्ट कैरी किया तो वहीं, सुहाना ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं।  पठान की रिलीज से पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने न फिल्म कुछ बदलाव करने के लिए कहा है। अदालत ने फिल्म में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिये हैं, ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दृष्टिबाधित लोग भी फिल्म का लुत्फ उठा सकें। उच्च न्यायालय ने 20 फरवरी तक विवरण दाखिल करने का समय दिया है। कोर्ट ने बदलाव करने के बाद सीबीएफसी से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के निर्देश दिए हैं। पठान के अलावा शाह रुख के पास राज कुमार हिरानी की फिल्म डंकी भी है, जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। किंग खान इस वक्त साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ भी एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख और नयनतारा भी शामिल हैं।  

Related Articles