नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अपनी फिल्म पठान को लेकर हिंदू और मुस्लिम दोनों के विरोध के चलते शाहरुख खान के बीमार होने की खबरें हैं…….. उनके चाहने वाले चिंता जता रहे हैं और शाहरुख कह रहे हैं ….. हां मुझे इंफेक्शन हो गया है……और सिर्फ दाल चावल ही खा रहा हूं…..। शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट, फर्स्ट लुक, टीजर और ट्रेलर से लेकर ‘बेशरम रंग’ गाने तक, शाहरुख लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की हो रही बायकॉट की मांग के बीच शाहरुख ने हाल में फैंस के साथ आस्क मी सेशन- ‘आस्क एसआरके’ रखा था. इस दौरान फैंस ने उनसे प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के सवाल पूछे, जिसका शाहरुख ने बेबाकी से और मजेदार तरीके से जवाब दिया. इन सवाल-जवाबों के बीच शाहरुख ने खुलासा किया कि वह एक बीमारी से जूझ रहे हैं. शाहरुख खान ने बताया कि वह इस बीमारी के चलते बिल्कुल सिंपल खाना भी खा रहे हैं. तमाम सवालों के बीच एक फैन ने शाहरुख से उनकी खाने की आदतों के बारे में पूछा था. इस पर शाहरुख ने जबाव दिया- इन्फेक्शन से थोड़ा अस्वस्थ हूं, इसलिए आजकल सिर्फ दाल चावल.” शाहरुख खान के इस जवाब पर एख फैंस ने कमेंट किया,” शाहरुख इतनी सारी चीजें चल रही हैं इवेंट्स, शूट शेड्यूल, और बहुत कुछ.. कृपया अपना और अपने भोजन का ध्यान रखें. साथ ही अच्छे से आराम भी करें. जल्दी ठीक हो जाओ आप सबसे स्ट्रॉन्ग पठान हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम्म ऐसा लगता है कि भारत में कुछ चल रहा है. मैं इसे अब बहुत सुनता हूं ध्यान रखना. जल्दी ठीक हो जाओ” बात करें वर्कफ्रंट की, तो शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में दिखाई दिए थे. वह अब ‘पठान’ में लीड रोल में दिखाई देंगे. इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं. ‘पठान’ हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
19/12/2022
0
92
Less than a minute
You can share this post!