नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बिग बॉस से शोहरत की बुलंदियों को छूने वाली शहनाज गिल क्या हॉलीवुड में कदम रख रही हैं…… एक पोस्टर में छपी तस्वीरें तो यही बता रही हैं कि शहनाज को असली बिग बॉस मिल गया है….. आईए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और शहनाज क्या नया करने जा रही हैं। बिग बॉस 13 से सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरा हिंदुस्तान शहनाज को जानता है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उन्हें खुद को संभालने में लंबा वक्त लगा, लेकिन अब वह सिड का यादों के साथ अपनी नॉर्मल जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. शहनाज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर वीडियोज और तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को शॉक्ड कर दिया. शहनाज गिल ने हॉलीवुड वेब शो ‘लूसिफर’ का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में शहनाज के साथ शो के लीड एक्टर टॉम एलिस नजर आ रहे हैं. तस्वीर में टॉम और शहनाज की जोड़ी एकदम परफेक्ट लग रही है, इसको देखने के बाद ये कहना मुश्किल हो रहा है कि ये फोटोशॉप्ड है या ओरजिनल. पोस्टर शहनाज ने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर शेयर किया है. पोस्टर को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा है- ‘असली बिग बॉस तो यहां है पोस्टर में लिखा भी है हेल को नया हाउसमेट मिल गया है.’ शहनाज के इस पोस्ट के बाद से फैंस कन्फ्यूज्ड हैं. उन्हें समझ नहीं आज रहा कि ये हॉलीवुड में शहनाज का एंट्री है या वह बिग बॉस का प्रमोशन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सीरीज का प्रमोशन है’ तो किसी ने लिखा ‘मुझे लगता है डबिंग किया है.’ वहीं इंस्टाग्राम पर लोग उन्होंने खूब बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘शाइनिंग स्टार’. एक अन्य ने लिखा- ‘कहा था न कुछ धमाका होगा’. पोस्टर को देख फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. आपको बता दें कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद प्यार करती थीं. सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन के बाद एक्ट्रेस सदमे में थीं. सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार की जो तस्वीरें सामने आई थीं, उन तस्वीरों ने लोगों को रुला दिया था. सिद्धार्थ की यादों के साथ उन्होंने फिर वापसी की. 15 अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘हौसला रख’ रिलीज हुई है, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला ।
22/12/2021
0
183
Less than a minute
You can share this post!