बुद्धू बक्से से/लॉकअप में आ रही हैं शहनाज गिल….?

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

शहनाज गिल

लॉकअप में आ रही हैं शहनाज गिल…..?
रिएलटी शो लॉक अप धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है ऐसे में शो के मेकर्स लॉक अप को दिलचस्प बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक और जहां जेल में कैदियों के बीच होने वाली तू तू मैं मैं दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है तो वहीं दूसरी ओर मेकर्स भी अक्सर नए-नए ट्विस्ट के साथ कैदियों की मुश्किलें बढ़ाते तो कभी आसान करते नजर आते हैं। अब शो को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आई है। जिसके अनुसार नेशनल क्रश शहनाज गिल जल्द ही लॉक अप में एंट्री करने वाली हैं।शहनाज गिल को पहले भी लॉक अप में आने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन बिजी होने के कारण उन्होंने शो को ज्वाइन करने से मना कर दिया था। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार इस बार शहनाज को शो की होस्ट कंगना ने खुद अप्रोच किया है और शहनाज ने हामी भी भर दी है। शहनाज लॉक अप के जेलर करण कुंद्रा को रिप्लेस करने वाली हैं। इसके साथ ही उन्हें कुछ ऐसी पावर्स भी दी जाएंगी जिससे वह शो में कुछ नए ट्विस्ट और टर्न लेकर आएंगी। करण कुंद्रा ने लॉक अप को दर्शकों के बीच फेमस होने में काफी मदद की, लेकिन काम में व्यस्तता के चलते वह अब लॉक अप से बाहर जा रहे हैं। करण इस वक्त डांस दीवाने जूनियर को होस्ट कर रहे हैं इसके अलावा उनके पास कुछ और भी प्रोजेक्ट है जिनकी वजह से उनके पास समय की कमी है। लॉक आप के अपडेट की बात करें तो मेकर्स ने हफ्तों से जेल में कैद कंटेस्टेंट्स को उनके परिजनों से मिलने का मौका दिया। इस दौरान सभी अपने घरवालों को देख इमोशनल होते नजर आए। पूनम पांडे, आजमा फलाह और अंजलि अरोड़ा से जहां मिलने उनकी मां आई तो वहीं शिवम से मिलने उनके पिता आए। इसके अलावा रेसलर संग्राम सिंह भी अपनी पार्टनर पायल रोहतगी से मिलने लॉक अप पहुंचे। 


अनुपमा में देखिए कुछ नए ट्विस्ट…
रूपाली गांगुली के टीवी सीरियल अनुपमा का हर एक एपिसोड दिलचस्प होता जा रहा है। अनुपमा और अनुज कपाड़िया की शादी की डेट करीब आती जा रही है और शो में तमाशे भी खूब हो रहे हैं। वनराज शाह अब बिल्कुल भी नहीं चाहता है कि अनुपमा शाह परिवार को छोड़कर कहीं और जाए और शादी करके जिंदगी में आगे बढ़ें। ऐसे में वह अभी से ही तमाम कोशिशों में जुटा हुआ है कि जैसे-तैसे करके अनुपमा और अनुज कपाड़िया की शादी ना हो। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में वह एक बार फिर से ऐसी ही कोशिश करता हुआ नजर आएगा। साथ ही नए एपिसोडमें बाबूजी की बीमारी का एक नया एंगल भी सामने आएगा। पिछले कुछ समय से अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि बाबूजी की हालत खराब हो रही है और वह लोगों से कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। आज रात अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बाबूजी लिविंग एरिया में ही गिर पड़ेंगे। वनराज की नजर उन पर पड़ जाएगी और वह उन्हें संभालेगा। तभी अनुज-अनुपमा के साथ-साथ सभी घरवाले वहां आ जाएंगे। वनराज सभी के सामने कहेगा कि अनुपमा की वजह से ही इस उम्र में बाबूजी को घूमना पड़ रहा है। वनराज और बाबूजी के बीच इस बात को लेकर बहस हो जाएगी कि शाह हाउस से अनुपमा की शादी होगी या नहीं। इसके बाद वनराज को एक बार फिर से अनुपमा को सुनाने का मौका मिल जाएगा। लगे हाथ बा भी अनुपमा के फैसले पर सवाल उठाने लगेंगी। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि काव्या खुशी-खुशी अनुपमा की शादी की रस्मों में शामिल होगी। वनराज और बा के सामने ही वह कहेगी कि काफी दिनों बाद घर में ऐसा माहौल बना है और वह इसे खराब नहीं करना चाहती है। काव्या के तुरंत बाद राखी दवे भी उसकी खुशियों में शामिल होने आ जाएगी। तभी वनराज के दिमाग में खुराफात सूझेगी और वह हर चीज को खराब करने की प्लानिंग करने लगेगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वनराज अनुपमा की शादी को रोक पाएगा या नहीं?

इमली में एक हसीना मारेगी एंट्री…
सुंबुल तौकीर खान के टीवी शो इमली  के मेकर्स को इन दिनों बार-बार कोई ना कोई झटका जरूर लग रहा है। कुछ हफ्ते पहले ही इस टीवी शो को मानस्वी वशिष्ठ ने अलविदा कहा था। मानस्वी इस शो में आदित्य कुमार त्रिपाठी का रोल अदा कर रहे थे। मानस्वी वशिष्ठ की ओर से ऐसा कहा गया कि मेकर्स आदित्य कुमार त्रिपाठी को नेगेटिव दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और वह इस किरदार को नहीं निभाना चाहते हैं। मानस्वी वशिष्ठ के जाने के कुछ ही दिन बाद अरहम अब्बासी ने भी इस शो को छोड़ने का फैसला ले लिया है। अब हर किसी को यही लग रहा है कि मेकर्स जल्द ही इस शो पर ताला लगाएंगे। आपको बता दें कि मेकर्स के दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा है क्योंकि जल्द ही इस शो में एक नई एंट्री होने वाली है, जिसके बाद सुंबुल के शो की कहानी पूरी तरह से बदलने वाली है। प्रोड्यूसर गुल खान  के इस शो में जल्द ही एक्ट्रेस वैभवी कपूर की एंट्री होने जा रही है। इमली से पहले वैभवी कपूर को ये जादू है जिन्न का और नथ-जंजीर या जेवर में अहम रोल निभाते हुए देखा जा चुका है। वैभवी कपूर इमली में आर्यन सिंह राठौर की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल अदा करेंगी। वैभवी की एंट्री के कुछ दिन बाद ही मेकर्स इमली की कहानी में अहम मोड़ लाने वाले हैं। सुंबुल तौकीर खान के शो इमली में वैभवी कपूर की एंट्री के बाद इमली और आर्यन की जिंदगी में भूचाल आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि आर्यन की एक्स गर्लफ्रेंड मेंटल हॉस्पिटल में थी और इससे पहले वह खुदखुशी करने की भी कोशिश कर चुकी थी। लंबे समय से वह आर्यन की वापसी के इंतजार में थी लेकिन जैसे ही उसे उसकी शादी का पता चलेगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इसी के बाद से वह इमली पर निशाना साधना शुरू कर देगी।

Related Articles