शाहिद बोले…..मैं फैमिली मैन हूं….बिना बीबी से पूछे एक रुपया खर्च नहीं करता…

शाहिद कपूर

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  चाकलेटी छवि के साथ फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में हैं…. उनकी फिल्म भले ही कमाल न दिखा पा रही हो लेकिन शाहिद के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है…… वे कहते हैं कि मैं अब फैमिली मेन हूं…. और पाई पाई सोच समझकर खर्च करता हूं…… यहां तक कि अपनी बीबी मीरा से पूछे बिना एक पैसा खर्च नहीं करता। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर वर्क फ्रंट पर तो कमाल के एक्टर हैं ही लेकिन साथ ही साथ वह एक फैमिली मैन भी हैं। शूटिंग और फिल्मों से वक्त निकालकर वह हमेशा अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। शाहिद कपूर  ने बताया कि शादी के बाद से खर्चे को लेकर उनकी आदतें बदल गई हैं। शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्योंकि उनकी शादी हो गई है, इसलिए वो अब सोच समझकर पैसे खर्च करते हैं। शाहिद कपूर ने बताया कि पैसे खर्च करने से पहले अब वह अपनी पत्नी मीरा कपूर की परमिशन भी लेते हैं। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जर्सी के प्रमोशन में लगे हुए हैं। जर्सी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे-धीरे बेहतर होता जा रहा है। कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में शाहिद कपूर ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में कई राज खोले। शाहिद कपूर ने बताया, पहले ऑल आउट हो जाता था मैं मगर अब नहीं। अब मैं एक फैमिली मैन हूं, मेरे बच्चे हैं, बीवी है। परमिशन लेनी पड़ती है। सोचना पड़ता है। शाहिद कपूर ने बताया, हालांकि अभी भी मैं अपनी बॉयज ट्रिप के लिए परमिशन नहीं लेता हूं, क्योंकि वो मेरा अधिकार है। मुझे लगता है कि हर किसी को कुछ वक्त के अंतराल पर बॉयज ट्रिप का अधिकार है। बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का निर्देशन गौतम टिन्नानुरी ने किया है। ये साल 2019 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म का रीमेक है जिसे इसी टाइटल से रिलीज किया गया था। इसी इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी मीरा कपूर खाना बनाने में बहुत एक्सपर्ट हैं। शाहिद कपूर ने कहा, श्वह थाई फूड बहुत अच्छा बनाती है। वह कॉन्टिनेंटल भी बहुत अच्छा बनाती है। वह सैंडविच और सलाद बहुत कमाल का बनाती है। लेकिन शादी के इन 7 सालों में, मैंने शायद 2 ही बार इनमें से हर एक चीज का मजा लिया है।

Related Articles