नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। पुरानी फिल्मों के सीक्वल को मिल रहे अपार समर्थन और प्यार के चलते निर्माता अब धड़ल्ले से सफल फिल्मों की सीक्वल बनाने में ही जुट गए हैं…… भूल भुलैया 2 की सफलता से प्रेरित होकर अब निर्माता कबीर सिंह को फिर से पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं…… यह वही फिल्म है जिसने 2019 में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी को फलक पर खड़ा कर दिया था। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की सफलता को देखते हुए भूल भूलैया 2 के मेकर्स इसके तीसरे पार्ट पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ी घोषणा की है, जो शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह से जुड़ी हुई है। मेकर्स ने कबीर सिंह के सीक्वेल को लेकर खुसाला किया है। कबीर सिंह 2 और भूल भूलैया 3 को लेकर पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार भूल भुलैया के निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने इस बात की पुष्टि की है कि वे इस फ्रेंचाइजी को निश्चित रूप से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शाहिद कपूर की 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह को भी फ्रेंचाइजी में बदलने की संभावना है। उन प्रोजेक्टस के बारे में पूछे जाने पर जिन्हें फ्रेंचाइजी में बदल जा सकता है, भूषण कुमार ने कहा, “मुझे लगता है, हमारी फिल्म कबीर सिंह निश्चित रूप से एक फ्रैंचाइजी में बदली जा सकती है। यह एक आइकोनिक कैरेक्टर है और इसे दूसरे पार्ट में आगे बढ़ाया जा सकता है। मुराद खेतानी ने यह भी कहा कि यह किरदार काफी लोकप्रिय है। साथ ही उन्होंने आशिकी श् को लेकर इशारा करते हुए कहा कि अगर भूषण जल्द ही आशिकी 3 बनाते हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा। रिपोर्ट में मेकर्स द्वारा कहा गया है, हम भूल भुलैया फ्रेंचाइजी को निश्चित तौर पर आगे ले जा रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी स्कोप है और हम सही समय आने पर फिल्म की डिटेल्स को लेकर घोषणा करेंगे।” बता दें कि कबीर सिंह साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रिमेक है। जिसका डायरेक्शन संदीप वांगा रेड्डी ने किया था। संदीप ने ही फिल्म के तेलुगु वर्जन का भी निर्देशन किया था। जिसमें अर्जुन रेड्डी और शालिनी पांडे लीड रोल में थे।
28/05/2022
0
136
Less than a minute
You can share this post!