रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

पवित्र रिश्ता 2 में शाहीर शेख बनेंगे मानव…..
टेलीविजन के इतिहास के सबसे सक्सेसफुल शो में से एक ‘पवित्र रिश्ता’के फैंस के लिए गुड न्यूज है। खबर है कि 8 साल बाद एक फिर से यह शो नए अंदाज में टेलीकास्ट होने वाला है। एकता कपूर ने यह फैसला किया था कि सुशांत सिंह राजपूत की याद में वह अपने इस सीरियल का दूसरा सीजन बनाएंगी । इतना ही नहीं उन्होंने इस शो के कुछ खास कास्ट को भी फाइनल कर ली हैं। रिपोर्ट की मानें तो एकता ने शो के नए सीजन के मानव के किरदार के लिए टीवी अभिनेता शाहीर शेख को फाइनल किया है। इसी बीच खबर ये भी है कि शाहीर से पहले इस शो का प्रस्ताव अभिनेता हर्षद चोपड़ा को दिया गया था, लेकिन उनके साथ बात नहीं बन पाई। हालांकि इस बारे में अभी तक एकता या एक्टर की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार, मानव के लिए हर्षद चोपड़ा संग निर्माताओं की बातचीत जारी है। शो के लिए उनका नाम शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है। हालांकि अभी मेन रोल के लिए कोई भी फाइनल नहीं हुआ है। बता दें कि सुशांत और हर्षद अच्छे दोस्त थे इनके बीच एक अच्छी बॉन्डिंग थी। सुशांत और हर्षद को टीवी शो किस देश में है मेरा दिल में एक साथ देखा गया था। इस शो में सुशांत ने हर्षद के छोटे भाई का किरदार निभाया था।पिंकविला ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि पवित्र रिश्ता 2.0 में शाहीर शेख मानव की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं, इसमें अर्चना के रूप में अंकिता लोखंडे की वापसी होगी। यानी सुशांत का निभाया हुआ किरदार अब शहीर शेख निभाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने मानव और अर्चना कास्टिंग फाइनल कर ली है। इनके अलावा जल्द ही पवित्र रिश्ता 2.0 के बाकी कलाकारों को फाइनल कर लिया जाएगा। आने वाले शो में सात साल बाद मानव और अर्चना की जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आया है ये दिखाया जाएगा। खबर के मुताबिक इस बार शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। एकता कपूर की पवित्र रिश्ता की शुरुआत 2009 में हुई थी। उन्होंने इसके लगभग 1,500 एपिसोड बनाए थे। ‘पवित्र रिश्ता’ शो से ही सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को घर-घर पहचान मिली। इसी के साथ दोनों के करियर की शुरुआत हुई थी। लेकिन फैंस को साल 2011 में उस वक्त धक्का लगा जब सुशांत ने इस शो को अलविदा कह दिया। इसके बाद उन्हें रिप्लेस किया टीवी एक्टर हितेन तेजवानी ने, लेकिन फिर ये शो ज्यादा वक्त नहीं चला और साल 2014 में ऑफ एयर हो गया।
पर्ल वी पुरी जेल से आजाद…… मिल गयी जमानत…
छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता पर्ल वी पुरी को नाबालिक से रेप के आरोप में मंगलवार को थोड़ी राहत मिली है. फिलहाल इस केस में अभिनेता को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. बता दें कि पर्ल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत वसई विरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद 4 जून को अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया। पर्ल की गिरफ्तारी की खबर हर किसी के लिए एक बड़ा झटका थी. इसके बाद अभिनेता के समर्थन में कई मशहूर हस्तियां सामने आई थीं. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद पर्ल को अगले दिन यानी 5 जून को वसई अदालत में पेश किया गया था. जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दे दिए गए थे। पर्ल ने 5 जून को ही अदालत में अपनी जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे 11 जून की सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया गया था. अब आखिरकार अभिनेता को 15 जून को जमानत मिल गई है. पर्ल के वकील जितेश अग्रवाल ने भी इन खबरों की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि पिछले ही दिनों एक नाबालिक लड़की और उसके परिजनों से पर्ल पर रेप का आरोप लगाया था. हालांकि, दूसरी ओर पीड़िता की मां का कहना है कि अभिनेता निर्दोष हैं और उन्हें फंसाने के लिए उसके पति ने यह साजिश रची है. महिला का कहना है कि वह बेटी की कस्टडी चाहता है इसलिए उसने अभिनेता को फंसाया है. ताकि वह साबित कर सके कि शूटिंग सेट पर मां बच्चे का ध्यान नहीं रख पाती।
तो क्या वापस आ रहे हैं अनुपमा के डाॅ अद्धैत……
अनुपमा में डाॅ अद्धैत का किरदार निभा रहे अपूर्व अग्निहोत्री के फैंस को जैसे ही खबर लगी कि वो अब इस सीरियल का हिस्सा नहीं रहेंगे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। फैंस ने सीरियल के मेकर्स से गुजारिश की कि अपूर्व का किरदार इतनी जल्दी ना खत्म किया जाए। अब इस सिलसिले में खुद अपूर्व अग्निहोत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इंटरव्यू में अपूर्व अग्निहोत्री ने खुलासा किया है कि आखिर वो एक महीने के लिए ही इस सीरियल से क्यों जुड़ें?अपूर्व अग्निहोत्री का कहना है, ‘मैं मानता हूं कि मेरा हिस्सा काफी अच्छे से गया लेकिन मुझे ये लगा कि शायद वो अपनी मेन स्टोरी पर वापसी कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान मैंने काफी अच्छा समय बिताया और यही मैटर करता है। मुझे मेरे आखिरी दिन के बारे में पहले ही बता दिया गया था तो ये सच है कि मैंने इस सीरियल को नहीं छोड़ा है। राजन शाही ने मेरे किरदार को कम समय के लिए बनाया था और अब वो खत्म हो चुका है।’जब अपूर्व अग्निहोत्री से पूछा गया कि क्या इस सीरियल में उनकी वापसी की उम्मीद है? तो एक्टर ने गोलमोल जवाब दिया। पोर्टल को एक्टर ने बताया, ‘अभी इस वक्त ये सब तो ऊपर वाला ही जाने…। अपूर्व अग्निहोत्री ने ‘अनुपमा’ से पहले राजन शाही के दो सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘बिदाई’ में काम किया था।