रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
केबीसी में किस सवाल पर अटक गए सहवाग और गांगुली
सोनी टीवी के मशहूर रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे. शो के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कई मजेदार किस्से शेयर किए और सवालों के जवाब भी दिए. सहवाग और गांगुली ने अपने फाउंडेशंस के लिए 25 लाख रुपये की रकम जीती. शो के दौरान सवालों का जवाब देते हुए गांगुली और सहवाग ने चारों हेल्पलाइन का इस्तेमाल किया. क्रिकेट से जुड़े एक सवाल पर इन दोनों ने एक्सपर्ट की राय ली. यह सवाल महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा हुआ था।
दरअसल, शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग से क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल किया. यह सवाल था- ट्रेविस डाउलिन का विकेट, किस पूर्व भारतीय कप्तान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विकेट है? इस सवाल के चार ऑप्शन थे-
1. एम एस धोनी
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन
3. सुनील गावस्कर
4. राहुल द्रविड़
सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग पहले तो इस सवाल पर काफी कंफ्यूज नजर आए. फिर दोनों ने अलग-अलग जवाब दिए. गांगुली ने सुनील गावस्कर का नाम लिया, जबकि सहवाग ने अजहरुद्दीन का नाम लिया. इसके बाद दोनों ही कहने लगे कि हम एक-दूसरे से सहमत नहीं है. काफी कंफ्यूजन के बाद इस सवाल पर सहवाग और गांगुली ने आखिरी लाइफ लाइन एक्सपर्ट की राय का इस्तेमाल किया। एक्सपर्ट ने इस सवाल का जवाब महेंद्र सिंह धोनी दिया. एक्सपर्ट ने बताया कि ट्रेविस डाउलिन 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के लिए खेले थे. महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में दिनेश कार्तिक को विकेट थमाए थे और यह विकेट लिया था. इसके बाद धोनी ने एक और विकेट लिया था, लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया था. ऐसे में धोनी के नाम सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय विकेट है और वह है ट्रेविस डाउलिन का। एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि सुनील गावस्कर ने एक ही टेस्ट विकेट लिया है, लेकिन वह जहीर अब्बास का है।
शहनाज के भाई की पोस्ट जो दिल को छू गयी…..
सिद्धार्थ के निधन पर हर कोई उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा है. सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का भी रो रोकर बुरा हाल है. उनकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. इसी बीच शहनाज के भाई शहबाज ने सिद्धार्थ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के बाद शहबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, मेरा शेर, आप हमेशा मेरे साथ हैं और हमेशा रहेंगे. आपकी तरह बनने की कोशिश करूंगा. यह अब मेरा सपना है और ये सपना जल्द पूरा होगा. मैं रेस्ट इन पीस नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे पता है आप यहीं हो. लव यू सिद्धार्थ शुक्ला. शहबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर लगाई है. इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम डीपी में भी सिद्धार्थ की ही तस्वीर लगाई है। बता दें कि सिद्धार्थ की मौत के बाद से ही शहबाज अपनी बहन शहनाज को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. सिद्धार्थ की मौत के बाद वह बेहद दुखी हैं. शहनाज के पिता संतोख ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उनकी फोन पर एक्ट्रेस से बात हुई थी और उनकी स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी. जिस वजह से शहबाज मुंबई के लिए रवाना हो गए थे, ताकि वह अपनी बहन का ख्याल रख सकें. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार ओशिवारा में किया गया. सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल से ओशिवारा श्मशान ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अनुपमा में ट्विस्ट पर ट्विस्ट…..
लीविजन सीरियल अनुपमा में अनुज की एंट्री हो चुकी है इसी के साथ मेकर्स कुछ दिलचस्प मोड़ के लिए तैयार है। पहले देखा गया था कि वनराज और काव्या, अनुज से मिलने के लिए रीयूनियन पार्टी में पहुंचते हैं, इस बात से अनजान कि अनुपमा भी पार्टी में हैं। दूसरी ओर अनुपमा, अनुज के साथ पार्टी का आनंद लेती है। अब अनुपमा की कहानी में कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं। एक नजर टीवी सीरियल अनुपमा में आ रहे 4 नए मोड़ पर… जैसा कि अनुपमा की कहानी में अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है। इधर काव्या और वनराज को पता चल चुका है कि अनुज, अनुपमा का क्लासमेट है। पार्टी में वनराज, अनुज से मिलता है जबकि काव्या उसके साथ डील करने के लिए उसे प्रभावित करने की कोशिश करती है। काव्या ने वनराज को डील के लिए मना लिया है। आने वाले एपिसोड में काव्या, वनराज को अनुज के साथ अनुपमा की दोस्ती का फायदा उठाने के लिए कहती है। काव्या, वनराज से कहती है कि डील उनके लिए अहम है और वनराज मान जाता है। दूसरी तरफ, अनुपमा की समस्याओं से वाकिफ अनुज भी उसकी मदद करने की सोच रहा है। अनुपमा की होने वाली छोटी बहू नंदिनी के एक्स रोहन की एंट्री हो चुकी है। जो समर को परेशान करते हुए उनकी लव स्टोरी में एक नया मोड़ लाएगा। नंदिनी और रोहन कैफे में बातचीत के लिए आते हैं जहां नंदिनी रोहन को स्पष्ट करती है कि वह अब उससे प्यार नहीं करती और जीवन में आगे बढ़ गई है। जबकि रोहन इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है और नंदिनी के लिए अपने प्यार का दावा करता है। नंदिनी रोहन को दूर जाने की चेतावनी देती है जबकि रोहन, नंदिनी से जबरदस्ती करने की कोशिश करता है। रोहन को यकीन है कि नंदिनी उससे प्यार करती है, इस पर समर नाराज हो जाता है। तभी समर, नंदिनी के लिए आगे आता है और रोहन थप्पड़ जड़ देता है। समर, रोहन को चेतावनी देता है कि वह दूर रहे, नहीं तो यह उसके लिए बुरा होगा। पहले देखा गया था कि अनुपमा, अनुज कपाड़िया से मिलती है लेकिन वह इस बात से अनजान है कि वह लड़का उसके कॉलेज में था और उसका क्लासमेट था। अनुज, अनुपमा को बहुत अच्छी तरह से जानता है लेकिन वह उससे अनजान है। बेचारी अनुपमा पहले वनराज के बारे में सोचती हैं क्योंकि अनुज उनकी संपत्ति खरीदना चाहता था। अनुपमा और अनुज पार्टी एंजॉय करते हैं और तभी वनराज की एंट्री होती है। अनुपमा को अनुज के साथ डांस करते देख वनराज हैरान हो जाता है और जलन से आग बबूला हो जाता है। केवल इतना ही नहीं उसे पता चलता है कि अनुज कॉलेज के दिनों में अनुपमा के प्यार में पागल था। ये बात देविका से उसे सुनने में आती है। पार्टी में अनुपमा और अनुज एक साथ एंजॉय करते हैं। अनुपमा शुरू में अजीब फील करती है लेकिन देविका उसे कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश करती है। तब अनुपमा रीयूनियन का आनंद और पुरानी दोस्ती के बंधन को शेयर करती है। देविका जानती है कि अनुपमा अब इंडिपेंडेंट महिला है और वह अब अपने जीवन में प्यार की तलाश कर सकती है। देविका को यह भी पता चलता है कि अनुज अनमैरिड है और अभी भी अनुपमा में दिलचस्पी रखता है और इस तरह वो मैचमेकर की भूमिका निभाने का फैसला करती है। देविका, अनुपमा और अनुज को प्यार से एकजुट करने के लिए तैयार है जो वह 25 साल पहले करने में असफल रही थी। क्या इस बार देविका के प्रयास काम आएंगे? क्या अनुपमा और अनुज की दोस्ती प्यार में बदलेगी?