बिच्छू इंटरटेंमेंट/’बॉलीवुड से नफरत करते हैं, बर्बाद करना चाहते हैं… बायकॉट ट्रेंड पर बोलीं- स्वरा

स्वरा
  • रवि खरे

‘बॉलीवुड से नफरत करते हैं, बर्बाद करना चाहते हैं… बायकॉट ट्रेंड पर बोलीं- स्वरा  
2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी खराब साबित हो रहा है। बी टाउन के कई बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स आॅफिस पर पिट रही हैं और इसकी एक बड़ी वजह फिल्मों को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड को माना जा रहा है। बायकॉट ट्रेंड ने कई बड़ी फिल्मों को बर्बाद कर दिया है। अब इस पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने चुप्पी तोड़ी है।  स्वरा भास्कर ने कहा कि बायकॉट ट्रेंड को हाइप किया गया है। अगर फिल्म अच्छी होगी, तो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लेगी। स्वरा भास्कर ने कहा कि बायकॉट ट्रेंड के बीच लोगों ने आलिया भट्ट की  ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखी है और जो हिट साबित हुई है।  स्वरा भास्कर ने ये भी दोहराया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आलिया भट्ट को किस तरह से टारगेट किया गया था, जिसकी वजह से उनकी फिल्म सड़क 2 बर्बाद हो गई थी। स्वरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा- मुझे नहीं पता कि बायकॉट ट्रेंड कब तक बिजनेस को अफेक्ट करेगा।

सुकेश के अपराधी होने की जैकलीन को थी खबर, फिर भी लेती रहीं तोहफे
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सुकेश चंद्रशेखर को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बीते दिन सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में जैकलीन को समन जारी किया। 17 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ठग सुकेश चंद्रशेखर  को लेकरअपनी चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में बताया गया है कि जैकलीन के कहने पर सुकेश ने उनकी बहन गेराल्डिन के अकाउंट में करीब एक लाख 73 हजार अमेरिकी डॉलर,  भाई वाॉरेन फर्नांडिस के अकाउंट में 26,470 आॅस्ट्रेलियन डॉलर्स ट्रांसफर किए। वहीं पैरेंट्स के लिए दो महंगी कारें- मासेराती और पोर्श, और एक्ट्रेस को ढेर सारे अन्य तोहफे दिए। ईडी ने ये भी बताया कि फरवरी 2021 में स्टाफ द्वारा जानकारी सुकेश के क्रिमिनल रिकॉर्ड्स की जानकारी जैकलीन को मिली थी, लेकिन उसके बाद भी तोहफे और कैश का सिलसिला जुलाई तक चलता रहा, जब तक दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया था। ईडी के मुताबिक जैकलीन जानती थी कि सुकेश अपराधी है, फिर भी उससे गिफ्ट लेती रही और झूठी कहानियां बनाती रहीं।

कियारा ने बताया कि उन्हें क्यों होती है कटरीना-दीपिका से जलन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की गिनती आज टॉप एक्ट्रेसेस में होती है और अपनी खूबसूरती, बेहतरीन एक्टिंग और मेहनत से खुद के लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। कियारा ने एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान से बातचीत के दौरान बताया था कि उन्हें किस बात को लेकर कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से जलन होती है। दरअसल फिल्म इंदु की जवानी के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी, करीना कपूर खान के शो ‘वट वुमन वॉन्ट्स’ में पहुंची थीं। शो में करीना ने कियारा से पूछा था कि फिटनेस के लिए वो किससे जलन महसूस करती हैं। इस पर कियारा ने कहा था, ‘बहुत सारी हैं, लेकिन दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ। मुझे लगता है कि वो बहुत मेहनत करती हैं और उन्हें ये गॉड गिफ्ट भी है।’ वहीं कियारा की बात से ही आगे बात बढ़ाते हुए करीना कपूर खान कहती हैं, ‘और मुझे लगता है कि उनके पास बढ़िया हाइट भी है।’

कृति  का रोमांटिक सीन देख हैरान रह गई थीं मां
करण जौहर के चर्चित शो में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ नजर आए। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया था जो दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इस प्रोमो से ही लोगों को अंदाजा लग गया था कि आने वाले एपिसोड में करण जौहर इन सेलेब्स से कई राज की बातें उगलवाएंगे। इस एपिसोड में करण जौहर अपने मेहमानों से कई तरह के सवाल पूछते दिखे जिनमें से एक सवाल उनका फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ को लेकर भी था। बातचीत के दौरान कृति सेनन यह एक्सेप्ट करती हुई नजर आईं कि उनकी मां गीता सेनन के मना करने के बाद उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट किया था। उन्होंने बताया कि वह अक्सर अपनी मां से अपने रोल के लेकर चर्चा किया करती हैं और कुछ रोल उनके कहने पर अस्वीकार कर देती हैं जैसा लस्ट स्टोरीज के साथ हुआ। इसी दौरान उन्होंने एक पुराना किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने मां को बताए बिना फिल्म ‘राबता’ में एक छोटा सा मेकआउट सीन कर लिया था।

Related Articles