बिच्छू राउंडअप/कपिल शर्मा पर भडक़े मुकेश खन्ना, शो को बताया वल्गर, बोले- वो असभ्य आदमी

  • रवि खरे
मुकेश खन्ना

कपिल शर्मा पर भडक़े मुकेश खन्ना, शो को बताया वल्गर, बोले- वो असभ्य आदमी
हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा को असभ्य बताया। साथ ही उनके शो को वल्गर का टैग दिया। मुकेश खन्ना से इंटरव्यू में पूछा गया कि वो क्यों द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इसपर अपनी बात रखते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- कपिल एक शानदार कॉमेडियन, इसमें कोई दोराय नहीं। बस मेरी वाइब्रेशन्स उनके साथ मैच नहीं करती हैं। मैंने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से ये बात कही भी कि मैं कपिल शर्मा के साथ कम्फर्टेबल महसूस नहीं करता हूं। मुझे दोनों ही शो काफी वल्गर लगते हैं। कॉमेडी सर्कस में ये लोग एक स्किट परफॉर्म करते थे। कपिल ने उसमें शक्तिमान का कॉस्ट्यूम पहना। कपिल के सामने एक लडक़ी थी। साइड में एक बेड रखा था। मैंने कहा कि ये क्या तरीका है। हमने इस किरदार को इतने अच्छे से बनाया और तुम बेड के पास शक्तिमान का कॉ्ट्यूम पहनकर क्या दिखाना चाह रहे हो। आप ये सब सिर्फ कॉमेडी के लिए कर रहे हो। मैं कृष्णा को कॉल की और पूछा। उसने कहा कि ये एक्ट वो करने वाला था, पर फिर कपिल ने इसे किया।

बांग्लादेश ने भारत सहित 5 देशों से वापस बुलाए अपने राजदूत, संयुक्त राष्ट्र भी शामिल
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत सहित पांच देशों से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश के राजदूत वापस बुलाए गए हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बांग्लादेश और भारत के संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से जुड़े लोगों का मानना है कि प्रशासनिक प्रभाग के आदेश देश की विदेश नीति को लेकर अच्छे नहीं रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि भारत में उच्चायुक्त सहित जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कई राजनीतिक नियुक्तियां नहीं थीं। भारत में उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान के अलावा जिन अन्य लोगों को वापस बुलाया गया है, उनमें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि और ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और पुर्तगाल में बांग्लादेश के राजदूत शामिल हैं। जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, वह आने वाले महीनों में रिटायर होने वाले थे। भारत में उच्चायुक्त रहमान भी इनमें शामिल हैं।

देश के पिता नहीं लाल होते हैं, कंगना ने अजब अंदाज में मनाया 2 अक्टूबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत बिना झिझक के अपनी बात सामने रखती हैं। कंगना ने 2 अक्टूबर को भी एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में कंगना रनौत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया है। कंगना ने लाल बहादुर शास्त्री की फोटो के साथ एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। इसके साथ ही कंगना ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर बधाई दी है। साथ ही उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व का धनी भी बताया है।  बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना अब सांसद बन गईं हैं, लेकिन अभी भी कंगना का विवादों का नाता नहीं टूटा है। अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में रही हैं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है। फिल्म को लेकर सिखों का विरोध भी सामने आया है। इतना ही नहीं कंगना रनौत की इस फिल्म पर सैंसर बोर्ड ने भी सख्ती से कैंची चलाई है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी लगातार टलती रही है।

शेयर बाजार में कोहराम! 1200 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। सेबी के नये नियम और मिडिल ईस्ट में संघर्ष का सीधा असर आज बाजार पर देखने को मिला है। निवेशक भारी बिकवाली करते दिखाई दे रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1264 अंक गिरकर 83,002.09 पर खुला है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 1.03 फीसदी या 266 अंक की गिरावट के साथ 25,530 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर लाल निशान पर और 6 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

Related Articles