- रवि खरे
आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा
पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता के जरिए अंकिता लोखंडे घर-घर में मशहूर हुईं। अर्चना के कैरेक्टर से वो काफी आगे बढ़ीं। अंकिता हिंदी इंडस्ट्री में आउटसाइडर थीं। उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने 2021 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके साथ कास्टिंग काउच की घटना हुई थी जिसके बाद वो शॉक में थीं। उन्होंने कहा था- बहुत पहले जब मैं छोटी थी तो मुझे साउथ फिल्म के लिए बुलाया गया था। उसने मुझे अपने कमरे में बुलाया और पूछा- अंकिता मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूं। आपको कंप्रोमाइज करना पड़ेगा। मैं उस वक्त 19-20 साल की थी, पर मैं काफी स्मार्ट थी। और मैंने उससे पलट कर पूछा- आपके प्रोड्यूसर किस तरह का कंप्रोमाइज चाहते हैं, क्या वो चाहते हैं कि मैं पार्टी और डिनर में जाऊं। तब उस शख्स ने कहा- आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा। पर उसने जैसे ही कहा मैंने उसकी बैंड बजा दी। मैंने साफ कह दिया था- मुझे लगता है कि आपके प्रोड्यूसर सोने के लिए एक लडक़ी चाहते हैं, काम करने के लिए एक टैलेंटेड गर्ल नहीं। और मैं वहां से निकल गई। इसके बाद उसने मुझसे माफी मांगी, फिल्म में लेना चाहा। पर मैंने फिल्म के लिए साफ-साफ मना कर दिया। दूसरी बार ऐसी घटना अंकिता के साथ तब हुई जब वो टीवी शो से फिल्मों में आईं। अंकिता ने कहा- जब मैं फिल्मों में वापस आई, मुझे इससे फिर गुजरना पड़ा। मैं उस एक्टर का नाम नहीं लेना चाहती, वो बड़ा एक्टर है, हर कोई जानता है। पर जैसे ही उसने मेरा हाथ पकड़ा मुझे वाइब्स आई और मैंने उससे हाथ छुड़ा लिया। मैं समझ गई थी, अब मेरा यहां नहीं होगा। वहां लेने देने का रिश्ता था, मैं वहां से चली गई।
मुझे कॉमेडी करना पसंद: ऋचा चढ्डा
फिल्म ओए लकी, लकी ओए से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनकी फिल्मोग्राफी अलग-अलग वैरायटी को शामिल करती है। वह हमेशा अपनी भूमिकाओं के साथ उस विविधता को बनाए रखने की कोशिश करेंगी। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अब तक की यात्रा के बारे में खुलकर बात की। फुकरे 3 में भोली पंजाबन की भूमिका और इंडस्ट्री में अब तक के अपने सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे कॉमेडी करना पसंद है। मुझे लोगों को हंसाने में मजा आता है। भोली पंजाबन एक ऐसा किरदार है जो मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। मेरी फिल्मोग्राफी में अलग-अलग वैरायटी हैं। इनमें सीरियस फिल्में, कॉमेडी फिल्में, कुछ खराब फिल्में और कुछ बहुत अच्छी फिल्में हैं। मैं उस वैरायटी को हमेशा बनाए रखने में सक्षम हूं। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि लोग मेरी भूमिका को याद रखें, भले ही वह एक कैमियो ही क्यों न हो।बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 को मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में उन्होंने कहा, फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हम पिछले 10 सालों से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। फिल्म बेहद खास है। जब हम पहला पार्ट बना रहे थे, तो हमें पता था कि फिल्म लोगों को हंसाने में सक्षम होगी, लेकिन हमने सोचा नहीं था कि हम फिल्म की तीसरी इंस्टॉलमेंट तक पहुंचेंगे।
सोनम कपूर को पढ़ना बेहद पसंद
एक्ट्रेस सोनम कपूर को पढऩा बेहद पसंद हैं। किताबों के प्रति उनके प्यार ने उन्हें बचपन से ही क्रिएटिव रखा है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, किताबें हमें कल्पना की दुनिया में ले जाती हैं। जब मैं शूटिंग या काम नहीं कर रही होती हूं, तो मैं किताबें पढ़ने लगती हूं और एक ऐसी दुनिया में खो जाती हूं जहां सब कुछ संभव है! सोनम को अच्छा लगता है जब एक अच्छी किताब एक बेहतरीन सिनेमाई रूपांतरण में बदल जाती है। उन्होंने कहा- मेरी कुछ सबसे पसंदीदा फिल्में शानदार किताबों का रूपांतरण हैं। किताबों और सिनेमा के प्रति मेरा प्यार समान मात्रा में है और यह आश्चर्यजनक है जब अच्छी किताबें अच्छी फिल्मों में बदल जाती हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि किताबें लेखकों को सिनेमा के लिए शानदार कथानक तैयार करने के लिए बेहतरीन कंटेंट प्रदान करती हैं। एंटरटेनिंग स्क्रीन कंटेंट डेवलप करने के लिए किताबें परफेक्ट सोर्स मटेरियल प्रदान करती हैं।