बिच्छू इंटरटेंमेंट/जब कंगना ने खोला था खुद का रेस्टोरेंट, तंगी ने डूबा डाला सब कुछ

  • रवि खरे
कंगना रनौत

जब कंगना ने खोला था खुद का रेस्टोरेंट, तंगी ने डूबा डाला सब कुछ
कंगना रनौत ने अपने बारे में खुलकर बोलने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपना एक रेस्टोरेंट खोला था लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्हें रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ा था। कंगना रनौत ने अपने बारे में खुलकर बोलने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपना एक रेस्टोरेंट खोला था लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्हें रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ा था। इस बात का खुलासा कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके किया है। यह वीडियो कंगना रनौत और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का है। जिसमें कोमल नाहटा अभिनेत्री से उनकी विश लिस्ट के बारे में सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ कंगना रनौत ने खास पोस्ट लिखा है।

साड़ी के एक ब्रांड ने तापसी को कर दिया था रिजेक्ट?
तापसी ने जब अपनी करियर यात्रा शुरू की तो उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। यहां तक कि उन्हें एक साड़ी ब्रांड तक ने रिजेक्ट कर दिया था। तापसी ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें एक बड़े साड़ी ब्रांड से कैटलॉग शूट का ऑफर आया। मगर, बाद में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। तापसी के मुताबिक उन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया, क्योंकि वह काफी यादा यंग लग रही थीं। तापसी का कहना है कि वह उस वक्त कॉलेज के सेकेंड ईयर में थीं। वहीं, साड़ी ब्रांड को किसी ऐसी मॉडल की तलाश थी, जो थोड़ी परिपक्व दिखे।

तलाक के बाद खान सरनेम हटाने पर पहली बार बोलीं मलाइका
अरबाज खान से शादी के 19 साल बाद मई 2017 में तलाक लेने के बाद मलाइका ने खान सरनेम छोडऩे और मायके जाने के फैसले पर बात की है। इसी बीच अरबाज खान से शादी के 19 साल बाद मई 2017 में तलाक लेने के बाद मलाइका ने खान सरनेम छोडऩे और मायके जाने के फैसले पर बात की है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा से जब पूछा गया कि उनकी सफलता का श्रेय खान परिवार को दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा, इससे मेरी लाइफ को बहुत फायदा हुआ लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इस फैक्ट पर यह नहीं कह सकती कि मेरा एक पॉपुलर सरनेम था। मुझे नहीं लगता कि वह मेरे जीवन में वह सब कुछ था जो मैं करना चाहती थी।

Related Articles