बिच्छू इंटरटेंमेंट/जब अक्षरा सिंह को मिला था पवन सिंह से धोखा तो टूट गई थीं एक्ट्रेस

अक्षरा
  • रवि खरे

जब अक्षरा सिंह को मिला था पवन सिंह से धोखा तो टूट गई थीं एक्ट्रेस
अक्षरा सिंह का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है। एक्ट्रेस ने भोजपुरी के कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है, जिनमें पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव का नाम शामिल है। फिल्मों में काम करते हुए अक्षरा सिंह और पवन सिंह को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा और पवन के प्यार के खूब चर्चे थे, लेकिन अचानक पवन सिंह ने उन्हें धोखा दे दिया और ज्योति सिंह से शादी कर ली। जिसके बाद अक्षरा बुरी तरह टूट गईं और वे डिप्रेशन में चली गई थीं। अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पवन सिंह ने जब उन्हें धोखा देकर किसी और से शादी कर ली तो वे डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। वे एक हफ्ते तक अपने कमरे में बंद थीं। उनका अपने कमरे से बाहर निकलने का मन नहीं करता था। ऐसे हालात में उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट किया और वही उन्हें जिंदगी की तरफ लेकर आए। भोजपुरी क्वीन बताती हैं कि उनके पिता ने उन्हें कमरे से बाहर बुलाया और उनसे पूछा कि आखिर वे क्या चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास दो रास्ते हैं, या तो वे हारकर मर जाएं या लडक़र आगे बढ़ जाएं।

कॉलेज की रैगिंग से एक्ट्रेस बनीं चित्रांगदा, फिर अभिनय से बयां कर दीं हजारों ख्वाहिशें ऐसी
30 अगस्त 1976 के दिन राजस्थान के जोधपुर में जन्मी चित्रांगदा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आपको तो यह जानकर हैरानी होगी कि चित्रांगदा ने एक्टिंग के बारे में कभी सोचा तक नहीं था, वह तो सिर्फ रैगिंग की वजह से इस दुनिया में आ गईं। बर्थडे स्पेशल में हम आपको चित्रांगदा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं।  एक्टिंग की दुनिया में आने का किस्सा चित्रांगदा ने खुद बयां किया था। उन्होंने बताया था कि जब वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से गृह विज्ञान में ग्रैजुएशन कर रही थीं, उस दौरान फस्र्ट ईयर में उनकी रैगिंग हुई। उस दौरान चित्रांगदा को सलवार कमीज पलटकर पहनने के लिए कहा गया। साथ ही, बालों में तेल लगाकर बाल्टी में किताबें रखने के लिए कहा गया और रैम्प वॉक भी कराई गई। चित्रांगदा ने बताया कि देखा जाए तो यह मेरा पहला मॉडलिंग ऑडिशन था। इसके बाद मैं कॉलेज की फैशन टीम में शामिल हो गई। चित्रांगदा सिंह के करियर की शुरुआत वीडियो एल्बम से हुई। उन्हें पहला ब्रेक गुलजार के वीडियो एल्बम सनसेट पॉइंट में मिला। इसके बाद वह म्यूजिक वीडियो कोई लौटा दे वो प्यारे प्यारे दिन में नजर आईं।

खिलौने वाली कार से उर्फी ने बनाया ऐसा टॉप
उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके मस्त अंदाज से लेकर कपड़े पहनने के तरीके को कुछ लोग काफी पसंद भी करते हैं तो कुछ को बिल्कुल भी उनका स्टाइल अच्छा नहीं लगता है। हाल ही में उर्फी जावेद ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना एक गजब का आइडिया अपनाया हुआ है। उर्फी का नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है। हर एक नए दिन उर्फी जावेद किसी अतरंगी कपड़ों के साथ बोल्ड लुक में कैमरे के सामने आ जाती हैं। इस बार का लुक देखकर तो आपका दिमाग चकरा जाएगा। उर्फी ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उसमें खिलौने वाली कार से उन्होंने अपने बदन को ढका हुआ है। वीडियो के शुरुआत में उर्फी टेबल पर एक टॉय कार चलाती दिख रही हैं। इसके बाद कैमरे के सामने उर्फी टॉपलेस होकर सिर्फ खिलौने वाली गाडिय़ों से अपने बदन को कवर किए दिखाई देती हैं। उर्फी जावेद का टॉय कार वाला ब्रालेट देखकर हर कोई दंग रह गया है। सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। अब एक्ट्रेस का नया पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने लुक से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपना जलवा कायम रखती हैं। उर्फी के इस लुक को देखकर फैंस उनको खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।  अपने कपड़ों की वजह से उर्फी हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। एक्ट्रेस से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी ने अब काफी पॉपुलर हैं। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा अपने यूनीक कपड़ों से वायरल हो जाती हैं। उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।

Related Articles