बिच्छू इंटरटेंमेंट/तुनीषा शर्मा केस: कंगना की पीएम से अपील बहुविवाह के खिलाफ कानून बनाने की मांग

कंगना
  • रवि खरे

तुनीषा शर्मा केस: कंगना की पीएम से अपील बहुविवाह के खिलाफ कानून बनाने की मांग
कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर एक 3 पेज का नोट लिखा है। इसके साथ उन्होंने तुनीषा शर्मा के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने मोदी सरकार से निवेदन भी किया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक कठोर कानून बनाएं। कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। इस बीच कंगना रनोट ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक नोट लिखा है। इसके साथ उन्होंने बहुविवाह और एसिड अटैक पीड़िताओं के खिलाफ अछा कानून बनाने की मांग की है। कंगना रनोट ने तुनीषा शर्मा का हैशटैग भी लगाया है। उन्होंने लिखा है, एक महिला सबकुछ को झेल सकती है फिर वह प्यार का खोना हो, शादी टूटना हो, रिश्ते हो या कोई और बात हो लेकिन वह उत्पीड़न बर्दास्त नहीं कर सकती। कई लोग महिलाओं का शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं। यह मर्डर के समान है। कंगना रनोट ने आगे लिखा है, मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करती हूं कि जैसे कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा के लिए, राम सीता के लिए खड़े हुए। उसी प्रकार आप पॉलिगामी के खिलाफ कड़े कानून बनाइए।

जैकलीन के हाथ लगी एक और फिल्म, सोनू सूद के साथ करेंगी धमाका
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म सर्कस इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हैं।  बीते 23 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई की है। खबर आ रही है कि जैकलीन फर्नांडिस के हाथ एक और फिल्म लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा में कि जैकलीन फर्नांडिस फिल्म फतेह में सोनू सूद के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद जी स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म फतेह का निर्माण करेंगें। उन्होंने फिल्म स्क्रिप्ट और पटकथा पर काम कर लिया है। सोनू सूद ने फिल्म के हर काम में अपनी सहभागिता दिखाई है। ये फिल्म डिजिटल स्कैमर्स और हैकिंग पर बेस्ड है इसलिए सोनू सूद ने फिल्म की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए एथिकल हैकर्स से सलाह ली है।

53 साल की उम्र में प्रेम की तलाश में हैं आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल
फिल्म आशिकी से हिट होने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। लेकिन वह अपने बयानों और निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म आशिकी से रातों-रात हिट होने वाली अभिनेत्री अनु अग्रवाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।  अनु अग्रवाल की उम्र 53 साल है। इस उम्र में अब वह प्यार की तलाश कर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की। अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए अनु अग्रवाल ने कहा है कि वह सच्चे प्यार की काफी वक्त से तलाश कर रही थीं। हालांकि अभिनेत्री प्यार को शारीरिक संबंध के तौर पर मानती हैं। अनु अग्रवाल का कहना है कि वह फिर से प्यार पाने के लिए तैयार हैं लेकिन उनका कहना है कि वह अब सिंगल स्टेटस से भी बहुत संतुष्ट हैं। अनु अग्रवाल ने कहा, मेरी आशिकी को क्या हो गया। मैं बहुत ही खुली इंसान हूं। मैं काफी खुले विचारों वाली हूं।

अनन्या ने ब्लैक मोनोकिनी में करवाया शानदार फोटोशूट
अनन्या पांडे ने कुछ देर पहले अपनी कुछ फोटो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। जहां फैंस उनके लुक्स के दीवाने हैं तो वहीं ट्रोल्स अक्सर उनके फैशन की तुलना एक्ट्रेस उर्फी जावेद से करते रहते हैं। इसी बीच अनन्या पांडेय ने अपनी कुछ देर पहले फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह मोनोकिनी में अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। वहीं इन फोटो पर लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। अनन्या पांडे ने कुछ देर पहले अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं। इन फोटो के साथ अनन्या पांडेय ने फ्रेंच में कैप्शन लिखा था, जिसके मतलब है, अब तक सब ठीक है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसकी वह एक के बाद एक फोटो शेयर कर रही है।

Related Articles