- रवि खरे
सोनम कपूर ने पहनी 35 साल पुरानी साड़ी, तस्वीरें दिखाते हुए पूछा फैंस से सवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अब फिल्मों से दूर हैं। साल 2019 में एक्ट्रेस आखिरी बार पर्दे पर नजर आई थीं। शादी और बच्चा होने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और ज्यादा समय अपने परिवार के साथ लंदन में बिताने लगी हैं। एक्ट्रेस कई मौकों पर भारत आती हैं। हाल में ही वो अपनी दोस्त की शादी में नजर आई थीं। इस दौरान उन्हें बेहद खूबसूरत अवतार में देखा गया। उनकी लाल साड़ी ने लोगों का दिल जीता। सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अपनी लाइफ अपडेट सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उन्होंने अपने इस लुक की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही इस साड़ी से जुड़ी जानकारी भी साझा की है। इस साड़ी के बारे में बात करते हुए सोनम कपूर ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरी माँ का 35 साल पुराना घरचोला पहनी…मुझे यह साड़ी और ब्लाउज उधार देने के लिए धन्यवाद माँ, आपकी अलमारी को देखना अच्छा लगा…क्या आप जानते हैं घरचोला क्या है और इसका महत्व क्या है? कमेंट सेक्शन में आपके उत्तर जानना पसंद करूंगी।
ईशा देओल और भरत तख्तानी हुए अलग, शादी के 12 साल बाद टूटा रिश्ता
धर्मेंद्र और हेमा माहिली की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने 12 साल पहले बिजनेमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी। सोशल मीडिया पर भी ईशा पति के साथ तस्वीरें साझा किया करती थीं, लेकिन अब दोनों के बीच पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा है। दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। ईशा देओल और भरत तख्तानी शादी के 12 साल बाद अलग हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का निर्णय लिया है। एक संयुक्त बयान में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है। सामने आए बयान में कहा गया, हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी गोपनीयता का सम्मान किया जाए। ईशा देओल ने भरत तख्तानी के साथ आखिरी बार तस्वीर अपनी एनिवर्सी पर पोस्ट किया था। ये तस्वीर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी। इसके कैप्शन में लिखा, अनंत काल तक बनाए रखने के लिए। फिलहाल अब दोनों साथ नहीं है। इसके अलावा दोनों आखिरी बार एक साथ हेमा मालिनी की जन्मदिन पार्टी में स्पॉट हुए थे।
एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचीं कृति सेनन
कृति सेनन और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के प्रमोशन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं फिल्म का प्रमोशन कर वापसी में कृति सेनन एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने वाली थी, लेकिन शाहिद कपूर ने उन्हें बड़ी समझदारी से बचा लिया। कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर जमीन पर गिरने वाली होती है, लेकिन उसके पहले ही उनके को एक्टर शाहिद कपूर उन्हें बचा लेते हैं। बाद में दोनों एक-दूसरे को देखकर हंसते नजर आते हैं। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा की कृति एयरपोर्ट पर निचे देखते हुए चल रही थी और उन्होंने अपने सामने आए पॉल पर ध्यान नहीं दिया और शाहिद ने उनका बचाव किया वह यह देखर एकदम से घबरा गईं। कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर और गाने जब से रिलीज हुए हैं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के बॉलीवुड कमबैक पर हुआ बवाल
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को लेकर खबर है कि वह 7 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। वहीं आतिफ असलम की वापसी की खबर सुनने के बाद राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी भडक़ गई है। पार्टी एमएनएस के सिनेमा विंग अध्यक्ष अमेय खोपकर ने बयान जारी कर फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी है। पॉपुलर सिंगर आतिफ असलम के कमबैक को लेकर जबरदस्त बवाल होता दिख रहा है। इसके पहले टी सीरीज को नोटीस भेज कर यूट्यूब चैनल से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गानों को हटाने के लिए कहा गया था। वहीं अब राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के सिनेमा विंग अध्यक्ष अमेय खोपकर की चेतावनी से हलचल मच गई है। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक बार फिर भडक़ गई है। एमएनएस पार्टी के सिनेमा विंग अध्यक्ष अमेय खोपकर ने बयान जारी करते हुए चेतावनी दी है कि बॉलीवुड समेत स्थानीय भाषाओं के फिल्म निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट न करे।