– रवि खरे /बिच्छू डॉट कॉम।
श्वेता तिवारी ने अनजान शख्स के साथ लगाए जोरदार ठुमके
टीवी की एक्ट्रेस श्वेता 41 की उम्र में भी सोशल मीडिया पर कहर ढाती हैं। उनके हुस्न के लाखों दीवाने हैं, जो उनके लेटेस्ट वीडियो या फिर फोटो की झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इन दिनों श्वेता पर डांस का खुमार चढ़ा है और उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर जमकर बवाल मचा रहा है। श्वेता तिवारी ने मैक्सी ड्रेस पहनी है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी शख्स के साथ श्वेता सिंगर हार्डी संधू के पॉपुलर सॉन्ग ‘कुड़ियां लाहौर दिया’ पर डांस कर रही हैं। वह गाने के हुक स्टेप्स करती दिख रही हैं, जिस पर फैंस फिदा हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ हो रही है। श्वेता तिवारी के इस डांस वीडियो पर हार्डी संधू ने भी कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, वाह। इसके अलावा फैंस ने खूब रिएक्शंस दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं’। दूसरे ने लिखा, ‘आपका चेहरा बहुत ही अच्छा है’। इस तरह किसी ने श्वेता को ब्यूटीफुल क्वीन कहा है, तो किसी की निगाहें उनके हुस्न पर टिक गई हैं।
अंकिता लोखंडे ने कंगना के शो में दी गुड न्यूज! कहा- ‘मुझे बधाई दो दोस्तों, मैं प्रेग्नेंट हूं’
अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत के शो में एक ऐसा खुलासा किया कि सबका मुंह खुला का खुला ही रह गया। जी हां, अंकिता लोखंडे ने मीडिया के सामने राज खोला कि वो प्रेग्नेंट हैं। अंकिता लोखंडे अपना शादीशुदा जीवन में काफी खुश हैं। उनके पति विक्की जैन भी हर मौके पर अंकिता के साथ खड़े नजर आते हैं। लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने पिछले साल सात फेरे ले लिए थे। शादी के बाद से तो अंकिता हर जगह पति विक्की के साथ ही नजर आने लगीं। इन दिनों एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन टीवी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में काम कर रहे हैं और फैंस को इनकी जोड़ी खूब पसंद भी आ रही है। लेकिन अंकिता ने हाल ही में गुड न्यूज दी है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा।
डीप नेक ड्रेस में नोरा फतेही ने फिर फ्लॉन्ट किया अपना ये तिल
नोरा फतेही के शूटिंग सेट से कुछ लेटेस्ट वीडियोज सामने आए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। लेटेस्ट वीडियो में नोरा फतेही व्हाइट कलर के फ्रॉक में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान नोरा का ये हॉट अंदाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाई हील्स में नोरा काफी स्टाइलिश वॉक करती दिखाई दे रही हैं। नोरा के इस दौरान के काफी सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही नोरा के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने इस आॅफ व्हाइट क्रिस्टल वर्क फ्रॉक को हाई हील्स और खुले बालों के साथ टीम अप किया था। डीप नेक नोरा के इस लुक को कहीं ज्यादा बोल्ड टच दे रहा था। इसके साथ ही नोरा अपने इस डीप नेकलाइन से क्लीवेज पर बना तिल भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं।
खुल गया प्रथा के शेष नागिन बनने का राज, पापों से मुक्त हुई शलाका
नागिन 6 के रविवार एपिसोड में दर्शकों को कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले। वीकेंड एपिसोड में आखिर शो का सबसे बड़ा राज खुल गया। देर से ही सही लेकिन दर्शकों को पता चल गया कि प्रथा इच्छाधारी नागिन कैसे बनी। आखिर ऐसी कौन सी वजह है जो वो आम लड़की से शेष नागिन बन गई। शो की शुरूआत में दिखाते हैं कि शलाका, प्रथा से पूछती है कि वो नीलगिरी पहाड़ों पर दवा लेने क्यों नहीं गई। शलाका के सवाल सुनने के बाद महक उसके सारे सवालों के जवाब देने का फैसला करती। महक बताती है कि उसकी दादी शेष नागिन थीं। जिस वजह से उनकी मां ने उन्हें इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिये कहा। शेष नागिन बनने के लिये महक को भगवान शिव की आराधना भी करनी होती है। मां के कहने पर महक तो शेष नागिन बनने के लिये तैयार हो जाती है।