- रवि खरे
अमिताभ बच्चन की एक्टिंग देख हैरान हुईं श्रद्धा कपूर, दिया रिएक्शन
फिल्म कल्कि 2898 एडी का नाम इस वक्त हर किसी की जुबान पर बना हुआ है। साउथ सुपरस्टार प्रभास के अलावा हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मूवी में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। अश्वत्थामा को रोल में बिग बी ने एक्टिंग की एक नई परिभाषा कायम की है। कल्कि में हर कोई उनकी अदाकारी को देख कायल हो गया है। इस बीच स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी अमिताभ की प्रशंसा करते हुए एक लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है। आइए उस पर नजर डालते हैं। सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने मजेदार पोस्ट के चलते उनका नाम अक्सर लाइमलाइट में भी बना रहता है। इस बीच उन्होंने कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को देखने के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में श्रद्धा ने लिखा है- क्या नॉर्थ, क्या साउथ, क्या ईस्ट क्या वेस्ट, सारा सिनेमा एक तरफ और अमिताभ बच्चन एक तरफ। आप अपने आप में ही एक सेनेमैटिक यूनिवर्स हो। इस तरह से श्रद्धा कपूर ने अमिताभ बच्चन की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। ये लाजिमी भी है क्योंकि कल्कि में जिस तरह से बिग बी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, उसका कोई और मुकाबला नहीं है। श्रद्धा के अलावा निर्देशक अनिल शर्मा और केजीएफ स्टार यश भी अमिताभ की तारीफ कर चुके हैं।
खतरनाक स्टंट करते हुए कृष्णा श्रॉफ का हुआ बुरा हाल, नई कहानी लेकर आए रोहित शेट्टी
पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का बज पिछले काफी समय से बना हुआ है। शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट रोमानिया से अपने अपडेट शेयर करते रहते हैं। वहीं, शो को लेकर भी आए दिन नई-नई अपडेट सामने आती रहती है। फैंस भी अब इसके ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनका ये इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में कंटेस्टेंट्स को डर से चीखते चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। अभी तक रोहित शेट्टी के साथ दो कंटेस्टेंट के वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखने के बाद यह साफ है कि इस बार रोहित डर की नई कहानी लेकर आने वाले हैं। इसके बाद टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का प्रोमो वीडियो आता है, जिसमें वह पहले एन्जॉय करते हुए और फिर पिता जैकी श्रॉफ से बात करते हुए नजर आती हैं। इसके बाद उन्हें सांप और दूसरे चीजों के साथ स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। यहां तक कि उन्हें ये खतरनाक स्टंट करते हुए पिता की याद भी आ जाती है।
‘महाराज’ में 14 साल बड़े एक्टर संग इंटीमेट सीन देने के बाद बेचैन हो गई थीं शालिनी पांडे
नेटफ्लिक्स की महाराज के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और साथ ही एक एक्टर के तौर पर जुनैद भी पास हो चुके हैं। लेकिन, फिल्म में जिस अभिनेता की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थे जयदीप अहलावत, जिन्होंने फिल्म में यदुनाछ महाराज की भूमिका निभाई है। फिल्म में इन दो कलाकारों के अलावा शालिनी पांडे और शरवरी वाघ जैसी अभिनेत्रियां भी हैं। शालिनी पांडे फिल्म में जुनैद की मंगेतर किशोरी की भूमिका निभाई है, जो चरण सेवा के बाद अपनी जान दे देती है और मंगेतर और उसके जैसी जाने ही कितनी लड़कियों को इंसाफ दिलाने के लिए करसनदास (जुनैद खान) शब्दों की जंग छेड़ देता है। बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में शालिनी पांडे ने इस पर बात की और बताया कि चरण सेवा नाम की रस्म वाले सीन को करने के बाद वह बुरी तरह बेचैन हो उठी थीं और शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी टीम से कह दिया था कि वह कुछ देर अकेली रहना चाहती हैं। फिल्म में दिखाया जाता है कि महाराज ने महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भ्रम फैलाया है और लोग भी इसे अपना लेते हैं कि उनके द्वारा युवतियों का रेप किया जाना ठीक है, जिसके चलते समाज के लोग भी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं। इस सीन के बारे में बात करते हुए शालिनी पांडे ने कहा- जब मैंने वास्तव में महाराज के साथ वह सीन शूट किया, चरण सेवा वाला सीन… जब मैंने इसे नहीं किया था, मुझे एहसास नहीं हुआ कि इसका मुझ पर क्या प्रभाव पड़ेगा। लेकिन जैसे ही मैंने वो सीन शूट किया मैं बेचैन हो गई। मैं अचानक मैं बाहर गई और मैंने अपनी मैंने अपनी टीम से कहा कि मैं थोड़ी देर के लिए बंद कमरे में नहीं रहना चाहती, मुझे समय चाहिए, मुझे कुछ ताजी हवा चाहिए, मैं थोड़ी चिंतित हो रही हूं।