- रवि खरे
इस एक्ट्रेस को दुल्हनियां बनना चाहते थे सलमान, शादी के लिए घर भिजवाया था प्रस्ताव
सलमान खान की शादी को लेकर काफी वक्त से चर्चाएं चली आ रही हैं। 58 साल के सलमान ने अब तक शादी नहीं की है और ऐसा लगता है कि शायद अब वह कभी शादी करें। हालांकि ऐसा नहीं है कि इससे पहले कभी उनका मन शादी के लिए न हुआ हो। बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस पर सलमान का दिल आ गया था और वह उन्हें अपनी दुल्हनियां बनाने चाहते थे। सलमान खान की निजी जिंदगी में कई अदाकाराएं आईं और गई हैं, जिनसे सलमान का नाम जुड़ा। लेकिन 90 की दशक की सुपरस्टार जूही चावला वो अभिनेत्री रहीं, जिनसे सलमना खान शादी करना चाहते। साल 1992 में आईटीएमबी को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने इस मामले को खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया- मैं उनसे शादी करना चाहता हूं, वो काफी अच्छी हैं। लेकिन उनके पिता इसके लिए राजी नहीं हैं, मैंने इस मामले पर उनसे बात भी की है, पर मैं नहीं जानता कि वह क्या चाहते हैं, जो वो इसके लिए तैयार नहीं हैं। इस तरह से सलमान खान ने जूही चाहवा संग शादी को लेकर अपनी दिल की बात कही थी। इसके बाद बिग बॉस शो के दौरान भी सलमान जूही के सामने इस बात का खुलासा कर चुके हैं। मालूम हो कि 1995 में जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता संग शादी रचाई थी।
ऋतिक को डेट करने से गर्लफ्रेंड सबा को हुआ नुकसान, फिल्में नहीं मिल रहीं
ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने प्यार का इकरार करने से कभी नहीं कतराए। सबा ऋतिक के फैमिली फंक्शन्स में भी कई बार शामिल हो चुकी हैं, जिसकी फोटोज खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तो वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर सबा आजाद को अब काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, जिसके बारे में खुद उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। सबा आजाद ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर काम न मिलने को लेकर दिल का हाल बयां किया है। उन्होंने बिना नाम लिए बताया है कि उनकी लव लाइफ की वजह से उनका काम कितना ज्यादा इफेक्ट हुआ है। सबा आजाद ने बताया कि वह काफी सालों से वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन पिछले दो सालों से उन्हें वॉइस ओवर का कोई काम नहीं मिला है। उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह डायरेक्टर सोचते हैं कि वह किसी अमीर और सक्सेसफुल एक्टर को डेट कर रही हैं, तो उन्हें शायद काम की जरूरत नहीं है।
‘मधुबाला’ शादी के 9 साल बाद बनेंगी मां, अनोखे अंदाज में दी खुशखबरी
मधुबाला फेम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका जल्द ही अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। इस जोड़े ने 2015 में शादी की और हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशखबरी साझा करने के लिए एक प्यारा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में साफ हो रहा है कि दृष्टि की डिलीवरी अक्टूबर 2024 में होगी। दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाले वीडियो के जरिए अपने फैंस और चाहने वालों को खुश कर दिया है। क्लिप में जोड़े को पोस्टर पकड़े हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है, गुलाबी हो सकता है, नीला हो सकता है। हम बस इतना जानते हैं कि अक्टूबर 2024।
रवीना टंडन ने फर्जी वीडियो मारपीट मामले में खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
रवीना टंडन कुछ दिनों पहले तब सुर्खियों में आईं जब उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भीड़ ने उन पर हमला किया और दावा किया कि उन्होंने कुछ लोगों से मारपीट की है। अभिनेत्री के फर्जी मारपीट वाले ने सोशल मीडिया और बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी हलचल मचा दी थी। अभिनेत्री रवीना टंडन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और शख्स को मानहानि का नोटिस भेजा है। वीडियो डालने वाले एक्स यूजर ने कैप्शन में बताया था कि एक्ट्रेस रवीना टंडन नशे में तेज गति से गाड़ी चला रही थी और यहां तक रवीना पर एक नागरिक पर हमला करने का आरोप भी लगाया था। वहीं, अब इसे मामले को लेकर रवीना टंडन कोर्ट पहुंच गई हैं। इन सबके बाद मुंबई पुलिस ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया और अब रवीना टंडन ने उस शख्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर जानकारी दी है कि उन्होंने उस शख्स के खिलाफ कानूनी तौर पर एक्शन लिया है। अभिनेत्री ने फर्जी मारपीट वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए लीगल नोटिस भेजा है और उन्होंने 12 जून को उसे नोटिस भेज दिया है।