![राजपाल यादव](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/7-15.jpg)
राजपाल यादव को ओटीटी से परहेज: बोले- गाली दिए बिना भी तालियां बटोरी हैं
लॉकडाउन के दौरान वेब सीरीज के मार्केट ने उछाल पकड़ा और अब ये एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे अहम हिस्सा बनती जा रही हैं। लेकिन, एक्टर राजपाल यादव खुद को एंटरटेनमेंट के इस फॉर्मेट में फिट नहीं पाते हैं। राजपाल यादव का कहना है कि वेबसीरीज में गालियां कॉमन हो गई हैं और वो गाली देना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि गाली दिए बिना भी ताली बटोरी हैं और इसके लिए उन फैंस का शुक्रिया जो हमेशा उनसे जुड़े रहे। हालांकि, राजपाल ने ये बयान तब दिया है, जब उनकी दो फिल्में ‘कुली नंबर वन’ और ‘हंगामा-2’ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने कहा- ओटीटी के ट्रेंड ने वाकई रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इस जगह फिट हो पाऊंगा। पिछले कुछ साल में जिस तरह की वेब सीरीज आई हैं, मैं खुद को उससे जोड़कर नहीं देख पाता हूं। मैं स्क्रीन पर गाली देना नहीं चाहता हूं और वेब सीरीज में ये आम हो गई हैं। मुझे अपने काम के लिए बिना गालियों के तालियां मिली हैं।
समांथा ने नागा चैतन्य से बिगड़ते रिश्ते के कयासों पर लगाया विराम
साउथ फिल्म एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी ने आखिरकार अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर से ‘अक्किनेनी’ सरनेम को हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि ‘मैं इन सब बातों पर रिएक्ट नहीं करना चाहती। मुझे विवाद पसंद नहीं। जैसे बाकी लोग अपने विचार रखने के लिए आजाद हैं वैसे ही मैं भी हूं।’ दरअसल समांथा ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम में बदलाव कर दिया था। समांथा ने न सिर्फ अक्किनेनी सरनेम हटा दिया बल्कि अपने नाम का भी सिर्फ इनीशियल वर्ड ‘र’ कर दिया था। एक्ट्रेस के इस कदम से हर कोई हैरान था। लोग कयास लगा रहे थे कि क्या नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी के रिश्ते में खटास आ गई है। समांथा और नागा दोनों ने जनवरी 2017 को हैदराबाद में सगाई की थी और 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में शादी की और अक्किनेनी परिवार की सदस्य बन गईं। तब से वह अपने नाम के साथ अक्किनेनी लगा रही थीं।
’10 साल तक साथ खड़ी रही पर उसने मुझे अकेला छोड़ दिया’ सुनवाई के दौरान रो पड़ीं हनी सिंह की पत्नी
रैपर और एक्टर यो यो हनी सिंह इस समय अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवा ने सिंगर पर दिल्ली की तीस हजारी अदालत में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। हाल ही में इस मामले में दिल्ली कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार कोर्ट रूम में ही रोने लगीं। शालिनी तलवार ने सुनवाई के दौरान तीस हजारी अदालत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के सामने कहा-‘मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। मैंने जीवन के 10 साल दिए। मैं अपना सब कुछ छोड़कर उनके साथ खड़ी रही। अब उन्होंने ही मुझे छोड़ दिया।’
शर्लिन का शिल्पा पर तंज, बोली- ‘दीदी गलतियां स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता’
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा राज कुद्रां केस सामने आने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है। शर्लिन चोपड़ा ने राज की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के खुलासे किए थे, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस को समन भी भेजा था। शर्लिन ने शिल्पा शेट्टी पर भी राज को लेकर निशाने साधे थे। अब एक बार फिर शर्लिन ने वीडियो शेयर कर शिल्पा पर तंज कसा है। शर्लिन कह रही है- शिल्पा दीदी मैंने कुछ दिनों पहले आप को एक डांस रियलिटी शो पर देखा था, जहां आप ने कहा था कि जब कभी आप रानी लक्ष्मी बाई की कहानी सुनती हैं तो गर्व से आपका सीना चौड़ा हो जाता है।