- रवि खरे
प्रियंका ने मां मधु मालती के नाम पर रखा बेटी का नाम
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी का नाम खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। बच्ची के जन्म के तीन महीने बाद अब उनकी बेटी का नाम सामने आया है जो कि कई मायनों में खास है। पहले को हर कोई कंफ्यूज हो गया कि आखिर प्रियंका ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास क्यों रखा लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि आखिर ये प्रियंका के लिए कैसे खास है। प्रियंका चोपड़ा की मां का नाम है मधु मालती चोपड़ा। ऐसे में प्रियंका ने अपनी मां के नाम से इंस्पायर होकर बेटी का नाम भी मालती ही रखा है। इसके साथ ही प्रियंका जहां हिंदू तो वहीं निक क्रिश्चियन है और बेटी के नाम में ये दोनों ही साफ झलकते हैं। क्रिश्चियन होने के नाते पीसी ने बेटी का नाम में मैरी जोड़ा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के सरनेम में भी दोनों का सरनेम रखा है। प्रियंका चोपड़ा की बेटी के नाम के मतलब की बात करें तो मालती एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब होता है खुशबू वाला फूल या चांद की रोशनी। वहीं मैरी एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब है स्टार ऑफि सी। बता दें कि जीसस क्राइस्ट की मां का नाम भी मैरी था। ऐसे में पीसी रकी बेटी का नाम काफी मीनिंगफुल है।
शाहिद की पत्नी ने छोटी स्कर्ट के बाद ट्रांसपेरेंट ड्रेस में तोड़ी बोल्डनेस की हदें
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर अपने लेटेस्ट लुक के कारण सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही हैं। मीरा ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बार मीरा ब्लैक कलर की शीमरी ट्रांसपेरेंट जंपसूट रहने देखा जा रहा है। जिसे उन्होंने ब्लैक कोट के साथ टीम अप किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ही कोट कैरी किया है। मीरा ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हाथ में एक ब्लैक क्लच लिया है। उन्होंने एक हाथ में घड़ी पहनी हुई हैं। मीरा इन फोटोज में रेड लिपस्टिक के साथ न्यूड मेकअप किया है और ब्लैक हील्स कैरी की है।
इस हसीना को इंटीमेट सीन्स से नहीं है परहेज, कैमरे के सामने पार कर चुकी हैं हदें
राधिका आप्टे ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। वह हर किरदार में जान फूंक देती हैं। राधिका कैमरे के सामने इंटीमेट सीन्स देने से बिल्कुल भी परहेज नहीं करती हैं। उन्होंने कई फिल्मों में भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए हैं। राधिका आप्टे बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में निभाए गए उनके हर रोल को बहुत पसंद किया गया। वह कई फिल्मों के लिए कैमरे के सामने इंटीमेट सीन्स देकर फैंस को हैरान कर चुकी हैं। राधिका की फिल्म ‘पार्च्ड’ काफी चर्चा में रही। इसमें उन्होंने एक्टर आदिल हुसैन के साथ जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। इस सीन से राधिका ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा ‘लस्ट स्टोरीज’ में उनके इंटीमेट सीन्स भी काफी चर्चा में रहे।
कंगना ने मांगी आजमा फल्लाह से माफी
एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से लैस रियलिटी शो ‘लॉकअप’ धीरे-धीरे करके अपने फिनाले एपिसोड की तरफ बढ़ रहा है। शो में आए दिन कोई कॉन्ट्रोवर्सी या फिर खुलासा देखने को मिल जाता है। इसी बीच हालिया एपिसोड में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने शो की कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह से माफी मांगी। कंगना रनौत ने आजमा से कहा कि कोई भी वैसा फिजिकल असॉल्ट डिजर्व नहीं करता है जैसा आजमा ने इस शो में झेला है। मालूम हो कि हालिया एपिसोड में आजमा और जीशान खान के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद जीशान ने आजमा को झाड़ू से मारा था, इसके बाद उन्हें शो से एविक्ट कर दिया गया। कंगना रनौत ने कहा, ‘मैंने वादा किया था कि मेरी जेल में कोई भी फिजिकल असॉल्ट फेस नहीं करेगा। मैं बहुत माफी चाहती हूं आजमा, जो भी आपके साथ हुआ उसके लिए।