बिच्छू इंटरटेंमेंट/आयशा टाकिया के लेटेस्ट लुक को देख लोगों ने किया ट्रोल

  • रवि खरे
आयशा टाकिया

आयशा टाकिया के लेटेस्ट लुक को देख लोगों ने किया ट्रोल
टार्जन: द वंडर कार और  वांटेड जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस आयशा टाकिया लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर है। ऐसे में हाल ही में जब एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॅाट हुई तो उन्हें देखकर लोगों के होश उड़ गए। आयशा टाकिया पहले के मुकाबले अब काफी बदल चुकी हैं, ऐसे में उनके बदले हुए लुक को देखकर जहां कुछ लोग हैरान नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस के लेटेस्ट लुक को देखकर उन्हें ट्रोल भी करना शुरु कर दिया है। वहीं अब आयशा टाकिया ने उनके लुक को लेकर ट्रोल करने वाले को करारा जवाब दिया है। आयशा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीर पोस्ट की है। पहली तस्वीर उन्होंने खुद की पोस्ट की है जिसमें वह स्माइल करती हुई कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने प्यार और शांति का मैसेज दिया है। वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने निगेटिविटी को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है। आयशा ने लिखा है कि आप ये कंट्रोल नहीं कर सकते कि लोग आपकी एनर्जी कैसे प्राप्त करते हैं। बस जितना पॉसिबल हो अपना काम ईमानदारी और प्यार के साथ करना जारी रखें। जैसे ही एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उन्हें देखकर हैरान हो गए और तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

ट्रेडिशनल लुक में बलखाती दिखीं सारा, बिखेरा हुस्न का जलवा
सारा अली खान ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। सारा उन स्टार किड्स में से एक है जिन्होंने आपने काम के दाम पर बहुत ही कम समय में अपनी खास बना ली है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी होने के बावजूद सारा ने अपने दमदार रोल से लोगों के दिलो में खास छाप छोड़ी है। एक्ट्रेस सारा अली सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी शायरी के लिए फेमस है। सारा के लेटेस्ट फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में ऐ वतन मेरे वतन एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक शेयर किया है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं।  अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर छोटी बड़ी अपडेट शेयर करने वाली सारा अली खान ने हाल ही अपनी कुछ खूबसूरत और प्यारी फोटो शेयर की हैं। हाल ही में सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत फोटोज शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस एक का ट्रेडिशनल लुक में देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं उनका ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस कमेंट्स में उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। सारा अली ने जो फोटो शेयर की है इसमें एक्ट्रेस पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। सारा अली अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ अपने ट्रेडिशनल लुक में फोटो शेयर करती हैं। इन तस्वीरों में सारा अली खान किलर पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों का एक हैवी जुड़ा बना रखा है और साथ ही गले में एक हैवी नेकलेस कैरी किया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कानों में झुमके पहने हैं।

शादी से पहले सुरभि चंदना ने सहेलियों के साथ की बैचलरेट पार्टी
इश्कबाज और नागिन जैसे टीवी सीरियल्स से घर-घर की चहेती बनीं एक्ट्रेस सुरभि चंदना अब अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही मिस से मिसेज बनकर हमेशा के लिए अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा सुरभि चंदना की होने वाली हैं।  सुरभि चंदना की प्रोफेशनल लाइफ से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा सीक्रेट रखा। वह पिछले 13 सालों से करण शर्मा को डेट कर रही थीं। हालांकि, उन्होंने किसी को कानों-कान खबर नहीं होने दी। शादी की अनाउंसमेंट से कुछ दिन पहले उन्होंने करण के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। अब सुरभि चंदना बस चंद दिनों में करण की दुल्हनिया बनने जा रही हैं। शादी से 11 दिन पहले एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी एन्जॉय की। टीवी एक्ट्रेसेज मानसी श्रीवास्तव और श्रेणु पारिख समेत दोस्तों ने होने वाली दुल्हन सुरभि के लिए एक प्यारा सा सरप्राइज प्लान किया था। उन्होंने रूम को बैलून के साथ डेकोरेट करके केक और कप केक के साथ ब्राइड टू बी को खास महसूस कराया।

शाहरुख खान से नफरत करने वालों की कमी नहीं: प्रियामणि
साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का दम दिखा चुकी हैं। प्रियामणि इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 370 के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। प्रियामणि का कहना है कि शाहरुख खान को नफरत करने वाले हो सकते हैं, लेकिन उससे ज्यादा उन्हें प्यार करने वाले हैं। प्रियामणि ने कहा- मेरे दिले में शाहरुख खान के लिए बहुत जगह है। हो सकता है कि उनके पास नफरत करने वालों की अच्छी-खासी संख्या हो, लेकिन उनसे प्यार करने वाले लोग उससे कहीं ज्यादा हैं। वह सबसे विनम्र और सौम्य शख्सियत में से एक हैं जिनसे मैं अभी तक मिली हूं। वह केवल महिलाओं का नहीं बल्कि सभी के लिए अच्छा और रिस्पेक्टफुल बिहेवियर रखते हैं। फैक्ट यह है कि वह सभी के साथ बहुत विनम्र हैं और यही एक चीज मैंने उनसे सीखी हैं। प्रियामणि और शाहरुख खान पहली बार चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म में नजर आई थीं। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें चेन्नई एक्सप्रेस मिलने का किस्सा भी बताया। प्रियामणि ने कहा- मुझे याद है कि कैसे रोहित शेट्टी और शाहरुख  ने मेरे कुछ डांस नंबर्स और उन्हें पसंद आए थे। तब  उन्होंने मुझे आने और मिलने के लिए कहा था। फिर तो सब कुछ इतिहास है ही।

Related Articles