बिच्छू इंटरटेंमेंट/नेटफ्लिक्स फेवरेट गर्ल राधिका आप्टे ने सेक्स सीन फिल्माने से पहले एक्टर से चैट में

राधिका आप्टे
  • रवि खरे

नेटफ्लिक्स फेवरेट गर्ल राधिका आप्टे ने सेक्स सीन फिल्माने से पहले एक्टर से चैट में
वेब सीरीज में राधिका आप्टे की मौजूदगी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय दर्शकों को आकर्षित किया इसमें कोई शक नहीं। अपने दमदार अभिनय से ना सिर्फ दर्शकों बल्कि मेकर्स की फेवरेट वेबसीरीज गर्ल बन चुकी राधिका आप्टे का आज जन्मदिन है। राधिका को इंडस्ट्री में फेवरेट गर्ल भी कहा जाता है। आखिर कैसे वह अपने किरदार में बेस्ट देने में सफल रहती हैं, शायद इसलिए दर्शकों की रूची उनकी हर रिलीज फिल्म और वेब सीरीज को देखने में रहती है। ना सिर्फ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में बनी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं राधिका आप्टे। राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु वेल्लोर में हुआ। बता दें राधिका आप्टे इंडस्ट्री में अपने न्यूड सीन लीक को लेकर काफी बार चर्चाओं में रही हैं। राधिका ने खैर अब इस बात को अपना लिया है कि भारत में न्यूड सीन करना अभी भी एक टैबू है। लेकिन वह स्क्रीन पर इसे कितनी सहजता से करती हैं ये उनकी प्रोफेशनलिज्म को दर्शाता है। हालांकि राधिका ने इस बात का जिक्र भी किया था कि न्यूड सीन डायरेक्ट शूट नहीं होते बल्कि इनकी रिहर्सल भी होती है। एक बार इंटरव्यू ने राधिका ने खुद ये बात कही थी  पॉर्चेड में न्यूड सीन फिल्माने से पहले इसकी रिहर्सल भी गई थी।

बायकॉट पर प्रकाश झा बोले- ‘5 लोग बता दें जो कह दें कि कमाल की फिल्म बनाई’
निर्देशक व अभिनेता प्रकाश झा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में प्रकाश झा, मट्टो का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में प्रीमियर होने के बाद अब ‘मट्टो की साइकिल’ रिलीज के बेहद करीब है। मैं दरअसल शुरू से ही ऐसे लोगों से जुड़ा रहा हूं, मेरा बैकग्राउंड से लेकर हम सभी की आम जरूरतों तक, मट्टो जैसे लोग हमारे हमेशा इर्द गिर्द ही रहे हैं। ये बहुत सच्ची और ईमानदार फिल्म है, ये ऐसे लोगों की फिल्म है, जो हमारे ईर्द गिर्द हैं, लेकिन हम उन्हें देखते नहीं हैं। इस किरदार के लिए मैंने वो सब किया जिस प्रोसेस से एक एक्टर गुजरता है। ऐसे लोगों से मिलना, बातचीत करना, उनकी जिंदगी को समझना। बायकॉट करने का क्या असर होता है या नहीं, क्योंकि जिन फिल्मों के बायकॉट करने की बात की गई वो फिल्में भी अच्छी नहीं थीं। मैं कह रहा हूं कि ऐसे 5 लोग लाकर खड़े कर दीजिए, जो कह दें कि ये कमाल की फिल्म है। अगर लगान बायकॉट हुई होती, या दंगल या 3 इडियट्स हुई होती तो फिर बात होती। फिल्म के बायकॉट का असर होता है या नहीं, इसको मापने के लिए ऐसा होना चाहिए कि ये एक कमाल ही फिल्म बनी है और इस पर बायकॉट का असर पड़ा है। अब जब तालमेल ऐसा होगा तो फिर पता लगेगा और पुख्ता तौर पर ऐसा कहा जा सकेगा।

कियारा ने हेलो मैगजीन के लिए कराया ग्लैमरस फोटोशूट
कियारा आडवाणी ने हाल ही में फेमस मैगजीन हैलो के लिए फोटोशूट करवाया था। जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में कियारा ने अलग-अलग आउटफिट को कैरी किया है। वह इन सभी आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन में हेलो लिखा है। कियारा के इन लुक्स की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, लव यू कियारा। वहीं, दूसरे ने लिखा, हॉटेस्ट।

रूबिना ने जलपरी बनकर पहन लिया ऐसा लिबास, लोगों को याद आ गईं उर्फी
टीवी सीरियल की दुनिया की क्वीन रूबिना दिलैक इन दिनों रियलिटी शो में खूब नजर आ रही हैं। बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी और अब वो झलक दिखला जा का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। यानि बिग बॉस में खूब ड्रामा दिखाने, खतरों के खिलाड़ी में अपनी हिम्मत दिखाने के बाद अपना डांस का टैलेंट भी रूबीना दिखाने जा रही हैं। लेकिन इसी बीच एक परफॉर्मेंस के लिए ड्रेस को लेकर रूबीना को ट्रोल भी किया जा रहा है। आखिर उन्होंने ऐसा क्या पहन लिया चलिए बताते हैं आपको। एक्ट्रेस रूबीना दिलैक झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। शो का प्रीमियर एपिसोड भी हो चुका है और अब कंटेस्टेंट ने अपनी पूरी तारक झोंक दी है। रूबीना भी कोई कसर नहीं छोड़ने वालीं। वहीं इस हफ्ते वो जलपरी के अवतार में नजर आने वाली हैं लिहाजा आज शूटिंग सेट पर वो इसी लिबास में दिखीं लेकिन जैसे ही उनका ये लुक सामने आया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।

Related Articles