बिच्छू इंटरटेंमेंट/मृणाल ठाकुर ट्रेन से कूद कर मरना चाहती थीं

मृणाल ठाकुर

– रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

मृणाल ठाकुर ट्रेन से कूद कर मरना चाहती थीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे किए और अपनी लाइफ के स्ट्रगल्स पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल भी आते थे। मृणाल ने बताया कि उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वो एक डेंटिस्ट बनें, लेकिन वो क्राइम जर्नलिज्म करना चाहती थीं ताकि वो टीवी पर आएं। मृणाल ने बताया कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को इसे करने के लिए बड़ी मुश्किल से मनाया था क्योंकि वो उन्हें डेंटिस्ट बनाना चाहते थे। मृणाल ने बताया, “मुझ पर बहुत सारी रिस्पांसिबिलिटीज थीं। उस समय मैं सोचती थी अगर मैं अच्छे से नहीं करूंगी तो मैं कहीं नहीं पहुंच पाऊंगी। मुझे लगता था मेरी शादी 23 साल की उम्र में हो जाएगी और फिर बच्चे हो जाएंगे। यही एक चीज थी जो मुझे नहीं चाहिए थी। मैं कुछ अलग करना चाहती थी। तब मैं   ऑडिशन देती थी और ऐसे कई पल थे जब मुझे लगा कि मैं किसी लायक नहीं हूं। उस समय मैं बहुत ज्यादा लोकल ट्रेन से ट्रैवल करती थी। मैं दरवाजे पर खड़ी रहती थी। कई बार मुझे लगता था कि मैं कूदकर जान दे दूं।”

कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ के टीजर आया सामने
कंगना रनोट के शो ‘लॉक अप’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, मेरा जेल है ऐसा, न भाईगिरी चलेगी और न ही बाप का पैसा। लॉक अप का ट्रेलर 16 फरवरी रिलीज होगा। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बहुत जल्द डिजिटल दुनिया में कदम रखने वाली हैं। वह एक रियलिटी शो लेकर आने वाली हैं, जिसका नाम है लॉक अप। इस शो को वह होस्ट करती दिखाई देने वाली हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो का पोस्टर रिलीज कर कंगना का धाड़क रूप दिखाया था, आज शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर प्रसारित किया जाएगा। टीजर में कंगना का बेबाक अंदाज एक बार फिर सामने आया है, उन्होंने साफ कह दिया है कि ये जेल उनकी होगा और यहां नियम भी उनके ही होंगे। शो का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

दिव्या अग्रवाल ने किया हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी का सपोर्ट
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए हिजाब विवाद पर अपनी राय दी और कहा, “रिस्पेक्ट”। अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने हिजाब और घूंघट का सपोर्ट किया। इस बारे में दिव्या ने भले ही कम शब्दों में अपनी बात कही, लेकिन फोटो के जरिए उन्होंने सब कुछ कह दिया। फोटो में एक महिला नजर आ रही है, जो एक तरफ सिर पर पल्लू रखे तो दूसरी तरफ हिजाब लगाए नजर आ रही है।

फिल्म ‘जब वी मेट’ का गाना गाती नजर आईं कृति सेनन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की एक्टिंग के टैलेंट से तो सब वाकिफ हैं हीं। हाल ही में आई फिल्म ‘मिमी’ में उन्होंने शानदार अभिनय दिखाया। अब कृति सेनन का एक और टैलेंट सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। फैंस को उनका ये नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है और फैंस उनके इस नए टैलेंट की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। कृति सेनन इस वीडियो में फिल्म ‘जब वी मेट’ का गाना ‘तुमसे ही दिन होता है’ गाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में डायरेक्टर अमर कौशिक और म्यूजिशियन बोर्स बे नजर आ रहे हैं। कृति ने अपने   ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस तरह की रातें …मेरे सिंगिंग बडी अमर कौशिक और सुप्रीमली प्रतिभाशाली बोर्स बे के साथ! इस वीडियो को म्यूजिशियन बोर्स बे ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया है।

Related Articles