- रवि खरे
जैकलीन की तस्वीर पर टिप्पणी पर मिले नोटिस से अपमानित हुए मीका सिंह
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की तस्वीर पर टिप्पणी को लेकर नए विवाद में फंसे पॉप सिंगर मीका सिंह को कानूनी नोटिस भेजते हुए कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने बिना शर्त माफी मांगने को कहा है सुकेश ने जेल से भेजे गए एक पत्र में भी मीका सिंह को चेतावनी दी है। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक द्वारा सार्वजनिक किए गए एक पत्र के जरिए चेतावनी भेजी है। सुकेश ने लिखा कि मीका, मैं समझ गया कि आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे पहले कहानी यह है, आप इस पर कमेंट करने में सक्षम नहीं हैं कि जैकलीन के लिए क्या अच्छा है, मुझे आपके कमैंट के बारे में पता चला, पहले अपने आप को देखें, आप अच्छे नहीं हैं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, सब खुला है, लेकिन आपके पास बहुत सारा कचरा है, खासकर महिलाओं के साथ आपके आचरण।’’ सुकेश ने लिखा, कि मीका, बेहतर होगा कि आप अपनी रिस्पैक्ट और डिग्निटी की रक्षा करें और दूसरे लोगों की लाइफ में झांकना बंद करें। मेरे दोस्त, अगली बार तुम्हें ऐसी सलाह नहीं मिलेगी, तुम्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे, तुम्हारा कचरा खुले में और उजागर हो जाएगा और ढेर सारे कानूनी मुकद्दमे चलेंगे, जिससे तुम दिवालिया हो जाओगे।
स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो प्रियंका ने ठुकराई फिल्म जी ले जरा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को साल 2021 में अनाउंस हुई मोस्ट अवेडेट फिल्म जी ले जरा की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। हालांकि इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन फिर 2023 में एक खबर आई, जिसने फैंस को निराश कर दिया। फिल्म को डेट इश्यू की वजह से टाल दिया गया है। फरहान अख्तर ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी थी। मगर अब वजह कुछ और ही सामने आ रही है। अब कहा जा रहा है कि प्रियंका को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी, इसलिए मूवी टाली गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म टलने की वजह प्रियंका चोपड़ा हैं। उन्हें जी ले जरा की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
पुराने रिलेशनशिप को लेकर रवीना ने बच्चों से कुछ नहीं छुपाया
हाल ही में रवीना टंडन ने बताया कि अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने बच्चों से कुछ भी नहीं छुपाया है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान रवीना टंडन ने कहा कि मेरे बच्चों को मेरे पास्ट रिलेशनशिप के बारे में सब पता है। मैंने उनसे कुछ भी नहीं छुपाया है। आज नहीं तो कल उन्हें ये पता चलना ही था। उस जमाने में जिस तरह की हमारी मीडिया हुआ करती थी, हो सकता था कि वह इससे भी बदतर कुछ पढ़ते। एक्ट्रेस ने आगे कहा, पहले और अब की मीडिया में बहुत अंतर आ चुका है। पहले येलो जर्नलिज्म बहुत हुआ करता था। उस जमाने में बिना किसी सबूत के मीडिया कुछ भी लिख देती थी। जो सेलेब्स एडिटर्स की चापलूसी करते थे, मीडिया उनके बारे में अच्छा लिखा करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब सोशल मीडिया की वजह से सारी सच्चाई दुनिया के सामने हैं। 90 दशक की मैगजीन्स में मेरे बारे में काफी कुछ गलत लिखा जा चुका है। मैंने कई बार इसपर सवाल भी उठाया है। वहीं रवीना टंडन की लव लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस काफी लंबे समय तक एक्टर अक्षय कुमार को डेट कर चुकी हैं। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे। लाइफ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री के बाद अक्षय ने रवीना से रिश्ता खत्म कर लिया था। एक्टर से मिले धोखे के बाद रवीना बुरी तरह से टूट गई थीं।
बॉक्स ऑफिस पर कंगना की चंद्रमुखी 2 की आय ढलान पर
बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही कंगना रनोट की फिल्म चंद्रमुखी 2 को रिलीज हुए एक हफ्ते होने को हैं। हालांकि, बिजनेस के मामले में चंद्रमुखी 2 पीछे चल रही है। चंद्रमुखी 2 में कंगना रनोट के साथ लीड रोल में राघव लॉरेंस हैं। फिल्म का हिंदी से ज्यादा साउथ में दबदबा है, क्योंकि ओरिजिनल फिल्म में साउथ स्टार्स ने लीड रोल प्ले किया था। चंद्रमुखी 2 ने रिलीज के दिन ठीक-ठाक शुरुआती की। वहीं, अब आगे बढऩे के लिए फिल्म को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यहां तक कि चंद्रमुखी 2 अब तक 50 करोड़ का करीब भी नहीं पहुंच पाई, जबकि इसके साथ रिलीज हुई फुकरे 3 5 दिनों में अपेक्षित व्यवसाय कर 50 करोड़ की आय अर्जित कर ली। 28 सितंबर को रिलीज हुई चंद्रमुखी 2 ने ओपनिंग डे पर सवा आठ करोड़ का बिजनेस किया था।