बिच्छू इंटरटेंमेंट/मनीषा कोइराला ने सोनाक्षी को दिया खास तोहफा, सुर्खियों में छाया उनका वीडियो

  • रवि खरे
मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला ने सोनाक्षी को दिया खास तोहफा, सुर्खियों में छाया उनका वीडियो
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल की दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। आज एक्ट्रेस की सिविल यानी रजिस्टर्ड मैरिज होगी। इसके बाद शाम को ही वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इस बीच एक्ट्रेस को उनकी मल्लिकाजान मनीषा कोइराला की ओर से खास गिफ्ट मिला है। सोनाक्षी सिन्हा ने मनीषा कोइराला के साथ हीरामंडी सीरीज में काम किया है। सोनाक्षी की कई ओकेजन पर मनीषा के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। अब मनीषा ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी के लिए बड़ा सा गिफ्ट और फ्लावर्स भेजे हैं। मल्लिकाजान के गिफ्ट का ये वीडियो सुर्खियों में बना है। मनीषा कोइराला ने सोनाक्षी को तोहफे में क्या दिया है, इसकी जानकारी तो अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन एक्ट्रेस को उनकी तरफ से कोई बड़ा गिफ्ट ही मिला है। इससे पहले सोनाक्षी के होने वाले ससुर इकबाल रतनसी ने बताया था कि सोनाक्षी शादी के बाद धर्म परिवर्तन करेंगी या नहीं। उन्होंने कहा था कि शादी न तो हिंदू रिवाज से होगी, न मुस्लिम रिवाज से। ये रिश्ता दो दिलों का मिलन है। इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा था कि कपल रजिस्टर्ड मैरिज करेगा।

मिर्जापुर की कुर्सी की लड़ाई में बड़े त्यागी की एंट्री, बोल विजय वर्मा- कुछ होने वाला है…
20 जून को मिर्जापुर 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस वेब सीरिज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रशिका दु्ग्गल,विजय वर्मा, ईशा तलवार और शीबा चड्ढा जैसे सितारे नजर आएंगे। इस सीरीज में नजर आने वाले विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार और इस सीजन में क्या कुछ नया होने वाला है इस पर खुलकर बात की। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, विजय ने कहा, मेरा कुर्सी या मिर्जापुर से कोई लेना-देना नहीं था। मैं सीवान में अच्छा बिजनेस कर रहा था, कारें चुरा रहा था और बेच रहा था। यह सब एक महिला की वजह से हुआ। अब मैं कुर्सी पाना नहीं बल्कि इसे तोडऩा चाहता हूं। इस बार बहुत कुछ होने वाला है। बता दें कि इस सीजन में आपको मुन्ना का किरदार देखने को नहीं मिलेगा। वहीं मुन्ना भैया की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर विजय ने कहा, मुन्ना शो में एक बहुत लोकप्रिय किरदार है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ शो का फॉर्मेट है। पहले सीजन में भी उन्होंने एक लोकप्रिय कैरेक्टर को मार डाला था। इसके बाद अगले सीजन में उन्होंने और भी अधिक लोकप्रिय कैरेक्टर को मार डाला। मुझे लगता है यही चीज सीरीज की विशेषता और ताकत है।

अरमान मलिक पर देवोलीना ने कहा- इतने बुरे दिन आ गए कि ऐसे लोगों को बुला लिया
बिग बॉस ओटीटी 3 में पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी टीवी एक्टर्स और यूट्यूबर्स के बीच मुकाबला होते देखने को मिलेगा। इस बार के सीजन में कई ऐसे यूट्यूबर्स ने शिरकत की है, जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी पॉपुलैरिटी है। इस बार शो में विशाल पांडे, लवकेश कटारिया जैसे कई यूट्यूबर्स हैं। इन सबके बीच एक यूट्यूबर अरमान मलिक भी हैं।  अरमान मलिक दो बीवियों के साथ रहने को लेकर चर्चा में हैं। वह अपनी दो पत्नियों (पायल और कृतिका) के साथ शो में भी आए हैं। पहले दिन इन्होंने होस्ट अनिल कपूर के सामने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे पायल और फिर कृतिका के साथ उनकी लव स्टोरी स्टार्ट हुई। वहीं, अरमान की पहली पत्नी पायल ने बताया था कि उन्हें कृतिका से समस्या नहीं है और तीनों खुश रहते हैं। अब एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने उन्हें लेकर बिग बॉस को लताड़ लगाई है। उन्होंने लिखा, आपको क्या लगता है कि ये मनोरंजन है? ये बेकार की बात है। इसे हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि ये असल में हुआ है। मैं समझ नहीं सकती कि इस घटिया हरकत को कोई एंटरटेनमेंट कैसे कह सकता है? मुझे तो सुनकर ही बेकार लगा। देवोलीना ने आगे लिखा, सिर्फ 6-7 दिनों में प्यार हो गया। शादी हुई और वही चीज बेस्ट फें्रड के साथ भी हुई। ये मेरी सोच से भी परे है। बिग बॉस ऐसे लोगों को कैसे बुला सकता है क्योंकि इस शो को बच्चे और बड़े हर कोई देखता है। इनकी कहानी नई जेनरेशन को क्या बताएगी? क्या हर कोई इस तरह से एक ही छत के नीचे खुश रह सकता है।

Related Articles