बिच्छू इंटरटेंमेंट/मलयालम टीवी एक्ट्रेस निमिषा गिरफ्तार, धार्मिक नाव में चप्पल पहनकर तस्वीर खिंचावना पड़ा भारी

निमिषा

मलयालम टीवी एक्ट्रेस निमिषा गिरफ्तार, धार्मिक नाव में चप्पल पहनकर तस्वीर खिंचावना पड़ा भारी
केरल में एक पारंपरिक नौका में जूते पहनकर चढ़ने के बाद मंदिर के रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने के आरोप में मलयालम टीवी धारावाहिक एक्ट्रेस  निमिषा गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को निमिषा का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि निमिषा और कथित तौर पर तस्वीरें खींचने में उनकी मदद करने वाले दोस्त का बयान दर्ज किया गया है हालांकि, बाद में दोनों को थाने में जमानत देकर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने कहा-‘पहले हमने मामला दर्ज किया था। शनिवार को हमने उन्हें थाने बुलाकर गिरफ्तार किया। बयान दर्ज किये जाने के बाद थाने में जमानत देकर रिहा कर दिया।’ बता दें कि बुधवार को निमिषा द्वारा भी पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत में निमिषा ने फोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें दी जा रहीं गालियों और धमकी मिलने का जिक्र किया था। निमिषा ने कहा कि जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला कि उनसे गलती हुई है और उन्होंने मंदिर के रीति रिवाजों तथा परंपराओं को तोड़ा है तो उन्होंने पवित्र नौका पर बैठने वाली तस्वीर को सोशल मीडिया से तुरंत हटा लिया।

दिव्या अग्रवाल ने सिद्धार्थ को ‘अकड़ू’ तो शहनाज को कहा ‘इरिटेटिंग’
एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गई हैं। वायरल हुए इस वीडियो में दिव्या बिग बॉस सीजन 13 के विजेता और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बारे में बात कर रही हैं। दिव्या जहां  सिद्धार्थ शुक्ला में ‘अकड़’ होने की बात कह रही है। वहीं शहनाज गिल को इरिटेटिंग भी बता रही है। जैसी ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिडनाज फैंस चिढ़ गए और वह दिव्या को ट्रोल करने लगे। इस वीडियो में अप सुन सकते हैं कि, दिव्या अग्रवाल सिडनाज को इरिटेटिंग कह रही हैं।

प्रियंका की फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’ का ट्रेलर रिलीज, अलग अंदाज में दिखीं ‘देसी गर्ल’
प्रियंका चोपड़ा कभी अपनी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त वह हॉलिवुड स्टार्स से सजी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’ तीन के ट्रेलर में कियानू रीव्स, कैरी-एन्नी मॉस और नील पैट्रिक हैरिस के सीन नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ट्रेलर में सिर्फ एक बार दिखाई देती हैं। ट्रेलर में खतरनाक ऐक्शन सीन दिखाए गए हैं। इस ट्रेलर को प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

कंगना की बड़ी मुश्किलें, जावेद अख्तर ने कोर्ट में दायर की कैविएट याचिका
एक्ट्रेस कंगना रनौत और संगीतकार जावेद अख्तर के बीच चल रहा विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। कंगना की बॉम्बे हाई कोर्ट से याचिका रद्द होने के बाद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दायर की है। जावेद ने दायर की अर्जी में कहा कि अगर कंगना हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करती हैं तो कोर्ट कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनका पक्ष एक बार सुन ले। बता दें जावेद ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी। जावेद ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना ने नेशनल और इंटरनेशनल टेलीविजन पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है।

Related Articles