बिच्छू इंटरटेंमेंट/कुब्रा सैत ने किया खुलासा:वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं एक्ट्रेस

  • रवि खरे
कुब्रा सैत

कुब्रा सैत ने किया खुलासा:वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं एक्ट्रेस
सेक्रेड गेम फेम कुब्रा सेत ने 27 जून को अपनी पहली किताब ओपन बुक नॉट क्वाइट ए मेमॉयर को लॉन्च किया है। इस किताब में कुब्रा ने अपनी लाइफ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए है। बैंगलोर में अपने शुरूआती सालों के बारे में लिखते हुए कुब्रा ने बताया कि कैसे उन्होंने बॉडी शेमिंग और शारीरिक शोषण जैसे इश्यूज से लड़ाई की। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा। कुब्रा ने अपनी बुक के एक चैप्टर आई वास नॉट रेडी टू बी अ मदर में बताया कि 2013 में वो छुट्टियां मनाने अंडमान गई थीं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक रात स्कूबा डाइविंग के लिए गईं, जिसके बाद उन्होंने यादा ड्रिंक करने के बाद अपने एक दोस्त के साथ इंटिमेट हुई थीं। कुछ दिनों बाद पीरियड्स मिस होने के बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव आया। एक्ट्रेस ने लिखा, एक हफ्ते बाद मैंने अबॉर्शन कराने का डिसाइट किया। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मैंने अपनी लाइफ बिलकुल भी ऐसी नहीं सोची थी।

प्री मैरिटल सेक्स और प्रेग्नेंसी पर दीया मिर्जा बोलीं- वही इसे सेलिब्रेट  कर सकते हैं जो पर्सनल वाइस से डरते नहीं
दीया मिर्जा बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो हर बोल्ड सब्जेक्ट पर ओपनली बात करती हैं। अब दीया ने प्री मैरिटल सेक्स और प्रेग्नेंसी पर बात की है। दीया ने कहा कि ये किसी की भी एक पर्सनल वाइस है और ये वही सेलिब्रेट कर सकते हैं जो डिसीजन लेते हुए किसी से डरते नहीं हैं। बता दें कि दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से पिछले साल फरवरी में शादी की है। शादी के 2 महीने बाद दीया ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। उस वक्त दीया की शादी पर सवाल उठे कि उन्होंने शादी ही इसलिए की क्योंकि वह प्रेग्नेंट थीं। दीया ने हालांकि फिर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने इसलिए शादी नहीं की क्योंकि वह प्रेग्नेंट थीं। उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता ही तब चला जब वह शादी की तैयारियां कर रही थीं। फिर उसी साल जुलाई में दीया प्रेग्नेंट बनीं। दीया ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम है अव्यान। अब हाल ही में दीया ने प्रीमैरिटल सेक्स और प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है।  दीया ने कहा, मुझे लगता है कि ये किसी की पर्सनल वाइस और पर्सनल वाइस की पावर है। इसे सिर्फ वही सेलिब्रेट कर सकते हैं जो अपनी पर्सनल वाइस से डरते नहीं हैं। कुछ लोगों की प्रीमैरिटल सेक्स और प्रीमैरिटल प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ अलग भी सोच सकते हैं या इसे गलत भी सोच सकते हैं।

निक्की तंबोली को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे हेवी सिम्पटम्स हैं
बिग बॉस-14 फेम एक्ट्रेस निक्की तंबोली कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी निक्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद दी। पोस्ट में निक्की ने बताया कि उन्हें कोरोना के हेवी सिम्पटम्स हैं और उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। साथ ही निक्की ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड-19 टेस्ट करवाने की अपील भी  की है। निक्की तंबोली ने पोस्ट शेयर कर लिखा, सभी को नमस्कार, मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मुझे इसके हेवी सिम्पटम्स हैं। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मैं सभी आवश्यक सावधानियां भी बरत रही हूं। निक्की ने आगे लिखा, पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपना कोविड टेस्ट करवाएं। मास्क पहनें और सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके अलावा निक्की ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर यह भी बताया है कि उनके पिता भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।

चंकी पांडे ने बेटी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए दिए थे पैसे? अनन्या पांडे ने बताई सचाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने कम ही वक्त में अपने लिए एक बड़ा मुकाम बना लिया है। अनन्या पांडे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, कभी वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी अपनी पर्सनल- प्रोफेशनल लाइफ को लेकर। अनन्या पांडे की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैन्स उन्हें खूब प्यार देते हैं। अनन्या जल्दी ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में नजर आएंगी। अनन्या पांडे की सिनेमाई पारी फिल्म स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2 से शुरू हुई थी और कई बार ऐसा सुनने को मिला कि उनके पिता चंकी पांडे ने बेटी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए पैसे दिए हैं। ऐसे में अब करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में अनन्या ने इसकी सचाई बताई है। दरअसल हाल ही में कॉफी विद करण का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस प्रोमो के दौरान ही दिख रहा है कि करण जौहर, अनन्या पांडे से पूछते हैं कि आपने अपने पिता के बारे में सबसे मजेदार रूमर कौनसा सुना है? जिस पर अनन्या कहती हैं, कि उन्होंने मेरे डेब्यू के लिए पैसे खर्च किए थे, जबकि सभी जानते हैं कि मेरे पापा को पैसे खर्च करना पसंद नहीं है।

Related Articles