बिच्छू इंटरटेंमेंट/जरीन खान बोलीं- लोगों को थिएटर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और यह बहुत दुखद है

जरीन खान

जरीन खान बोलीं- लोगों को थिएटर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और यह बहुत दुखद है
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने एक इंटरव्यू में दुख जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को सिनेमाघर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और यह दुखद है। कुछ अभी भी ओटीटी की ओर बढ़ रही हैं। ये स्टेज न केवल कोविड-19 संकट के दौरान लोगों के एंटरटेंमेंट का सोर्स रहे हैं, बल्कि इसने हमें बहुत सारे नए टैलेंट से भी परिचित करवाता है। जरीन खान, दावा करती हैं कि वो हमेशा इन प्लेटफार्म्स की शक्ति में विश्वास करती हैं। इस पर वो कहती हैं, “खासकर पिछले साल से, जब लॉकडाउन हिट हुआ था। जिन लोगों को पता नहीं था, वो भी अब ओटीटी के बारे में जान गए हैं। तो हां, धीरे-धीरे और लगातार, यह लोगों के लिए मनोरंजन का एक मेजर सोर्स बन गया है।” जरीन बताती हैं, ”अब जब मैं लोगों से बात करती हूं तो वो सिनेमाघरों में जाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं, जो दुख की बात है। एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आने के कारण, मैं अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करना पसंद करूंगी, इसलिए क्योंकि बहुत से लोग वहां आते हैं और इसे देखते हैं।”

संस्कारी बहू पत्रलेखा ने उतारा शर्मो हया का पर्दा, बिकिनी पहन पूल में लगाई आग
टीवी इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो पर्दे पर तो ट्रेडिशनल लुक और संस्कारी बहू के  कैरेक्टर में नजर आती हैं। हालांकि रियल लाइफ में वह काफी ग्लैमरस होती हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पत्रलेखा यानी ऐश्वर्या शर्मा हैं। सीरियल में वह विराट चौहान (नील भट्ट)  की एक्स गर्लफ्रेंड और उसके भाई की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। शो में ऐश्वर्या शर्मा  को अक्सर साड़ियों में देखा गया लेकिन रियल लाइफ में वे ग्लैमरस और बोल्ड हैं। इस बात का अंदाजा आपको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद लग जाएगा। इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या शर्मा की कई दिलकश तस्वीरें मौजूद हैं। वहीं अब उनकी कुछ बिकिनी लुक में भी तस्वीरें सामने आईं हैं। ऐश्वर्या कुछ वक्त पहले गोवा घूमने गई थीं और यहां उन्होंने खूब हॉटनेस का जादू चलाया था। लुक की बात करें तो वह ब्लैक बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं। वह पूल किनारे चिल करती नजर आई थीं तो एक तस्वीर में वह बिकिनी पहनकर पूल में पैर डालकर बैठी थीं।

जाह्नवी कपूर पैपराजी से बचने के लिए गाड़ी के डिक्की में छुप जाती थीं
जाह्नवी ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ मजेदार कहानियां शेयर कीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह पैपराजी से बचने के लिए क्या-क्या करती थीं। जाह्नवी कहती हैं कि वह पपराजी से बचने के लिए अपने गाड़ी के डिक्की में छुप जाती थीं। इस शो में जाह्नवी कपूर अपने दोस्तों के लिए कोरियन फूड बनाने वाली हैं। इनके साथ एक ट्रेन्ड शेफ भी नजर आएंगे। खाना खत्म होने के बाद जाह्नवी कपूर ने अपने दोस्त और ट्रेनर नम्रता पुरोहित  को कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए। पहले नम्रता ने बताया कि एक बार जाह्नवी कपूर जिम से बाहर निकल रही थीं और वह नहीं चाहती थीं कि पैपराजी उन्हें क्लिक करे। ऐसे में वह गाड़ी की डिक्की में छिप गईं। इस पर जाह्नवी ने कहा कि असल में वह उस दिन जिम नहीं आना चाहती थीं, वह घर पर थकी हुई महसूस कर रही थीं।

दोस्त के जन्मदिन पर सारा ने लिखी शायरी, बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर की फोटो
सारा अली खान इन दिनों अपने दोस्तों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। इस समय सारा अली खान अपनी दोस्त तान्या घावरी के साथ मालदीव में समय बिता रही हैं। आज उनकी दोस्त तान्या का जन्मदिन है। इस मौके पर सारा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को को शेयर करते हुए अपनी दोस्त को शायराना अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। सारा के इस अंदाज को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका। चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका। हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में, पर ईश्वर करे सारा जहाँ हो आपका। आगे सारा लिखती हैं “मेरी प्यारी बेस्ट फ्रेंड को हैपिएस्ट बर्थडे”।

Related Articles