बिच्छू इंटरटेंमेंट/जाह्नवी ने पहने बेहद टाइट कपड़े, कार में बैठते समय हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

  • रवि खरे
जाह्नवी कपूर

जाह्नवी ने पहने बेहद टाइट कपड़े, कार में बैठते समय हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार
कई बार अभिनेत्रियों की ऐसी फोटोज कैमरे में कैप्चर हो जाती हैं। जिसके कारण उन्हें कई बार शमिंर्दा होना पड़ता है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है। इस फोटो में जाह्नवी कपूर  जिम के बाहर नजर आ रही है। कार में बैठने के लिए एक्ट्रेस जैसी ही कार की तरफ मुड़ी तो बैक साइड से उनका ऊप्स मूमेंट कैमरे में आ गया। सोशल मीडिया पर जाह्नवी की फोटो वायरल हो रही है। फोटो में अभिनेत्री जिम के टाइट आउटफिट में दिखीं। उन्होंने पिंक कलर का टॉप और ब्लू कलर के टाइट्स पहने हैं। एक्ट्रेस ने अपने बालों की दो चोटियां बनाई हैं। जिसमें काफी क्यूट लग रही हैं। एक फोटो में जाह्नवी कपूर कैमरे के सामने फेस करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनका फेस कार की तरफ और कैमरे के साइड पीठ है।

पूर्व क्रिकेटर युवराज बने पिता, पत्नी हेजल ने दिया बेटे को जन्म
पूर्व इंडियन ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में बड़ी खुशखबरी आई है। युवराज सिंह के घर में नए सदस्य की एंट्री हो गई है। युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस कपल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के घर में आने की जानकारी दी। गणतंत्र दिवस से पहले मंगलवार को उनके घर में यह खुशी का माहौल बन गया है। युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देकर और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए कहकर दुनिया में अपने बच्चे का स्वागत करते हैं।

मौनी रॉय बनीं सूरज नांबियार की ब्राइड
अभिनेत्री मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए। इस कपल ने गोवा में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मलयाली रीति-रिवाजों से शादी की। कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन 26 जनवरी से शुरू हुआ था। मौनी की शादी फंक्शन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज के साथ रेड और गोल्ड बॉर्डर वाली ट्रेडिशनल व्हाइट साड़ी पहनी थी। मौना ने अपने लुक को गोल्ड ज्वैलरी के साथ पूरा किया। मौनी रॉय के करीबी दोस्त और नागिन के सह-कलाकार अर्जुन बिजलानी ने शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने पोस्ट में कैप्शन लिखा, ‘मिस्टर एंड मिसेज नांबियार।’ बता दें मौनी रॉय और सूरज नांबियार अपने रिश्ते को लेकर हमेशा से ही चुप्पी साधे रहे हैं। उन्होंने कभी एक-दूसरे को डेट करने या शादी करने की पुष्टि नहीं की। मौनी जहां मनोरंजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय फेस हैं। वहीं सूरज नांबियान एक इंटरप्रेन्योर हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में 6 अगस्त को जन्मे सूरज ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

‘मिसेज इंडिया अर्थ-2017’ श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप और बकाया पैसे न देने के आरोप
साल 2017 में ‘मिसेज इंडिया अर्थ’ बनीं श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप करने और बकाया पैसे न देने के संगीन आरोप लगे हैं। बनारस के व्यापारी राजीव वर्मा ने बनारस के मंडुवाडीह थाने में श्वेता चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। राजीव वर्मा का आरोप है कि उन्होंने श्वेता को 3 साल  में करीब 80 लाख रुपए की मदद की, लेकिन अब वे पैसे नहीं लौटा रही हैं। राजीव वर्मा ने दैनिक भास्कर से इस मामले में बात की। उन्होंने कहा, “फरवरी 2021 में मैंने उनसे अपने पैसे वापस मांगे। उस पर उन्होंने मुझे हिसाब किताब का मैसेज भेजा कि उनकी एस्कॉर्ट सर्विस है और उसका इस्तेमाल मैंने किया है। शारीरिक संबंध रहे हैं तो वो 80 लाख उसमें गए हैं। पैसे वापस नहीं होंगे। उनके जो आरोप हैं कि मेरे उनके साथ शारीरिक संबंध रहे हैं, वह भी गलत हैं।” व्यापारी ने कहा, “मैं तो श्वेता चौधरी पर हनी ट्रैप का मुकदमा भी दर्ज करूंगा। उसने अपने पति के साथ मिलकर बेईमानी से उसे अपने पति के व्यवसाय में 10 लाख निवेश करने के लिए प्रेरित किया। यह कहते हुए कि 4 करोड़ की एक परियोजना है और व्यापार में 10 लाख के निवेश पर 2.5% शेयर मिलेंगे। लेकिन बाद में वो अपनी इस बात से मुकर गई। वह पैसे वापस देने से भी इनकार कर रही है।”

Related Articles