बिच्छू इंटरटेंमेंट/गुनीत मोंगा के काम में होती है क्रिएटिविटी: जरीन खान

  • रवि खरे
जरीन खान

गुनीत मोंगा के काम में होती है क्रिएटिविटी: जरीन खान
एक्ट्रेस जरीन खान इंडस्ट्री में कुछ फिल्म मेकर्स के साथ काम करना चाहती हैं, इसमें ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा का नाम भी शामिल हैं। जरीन ने बताया कि गुनीत मोंगा के काम में क्रिएटिविटी और सोशल मैसेज होता है। गुनीत मोंगा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कहानी कहने के लिए गुनीत का पैशन वास्तव में प्रेरणादायक है।  कहानियों को जीवंत करने की उनकी क्षमता वाकई तारीफ के काबिल है। जरीन ने मोंगा को फिल्म मेकिंग की दुनिया में लीडिंग व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि चाहे वह कटहल हो, पगलैट हो, मसान हो, डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स हो या हाल ही में रिलीज हुई किल हो, उनका काम क्रिएटिविटी और समाज को प्रभावित करता है, जो उन्हें फिल्म मेकिंग की दुनिया की लीडर के तौर पर स्थापित करता है। इससे पहले जरीन ने वेब सीरीज पंचायत 3 की सराहना करते हुए ऐसी कहानियों में काम करने और किरदारों को निभाने की इच्छा जाहिर की थी। जरीन ने कहा था कि पंचायत जैसा शो ओटीटी स्पेस पर हावी हो रहे थ्रिलर और एक्शन जॉनर से बेहद अलग है। हमें ऐसे और शो की जरूरत है।  एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ऐसी दुनिया का हिस्सा बनना चाहूंगी, जो मेरी असली क्षमता को सामने लाए। यह कुछ ऐसा है, जिसमें मैं वाकई करना चाहती हूं !

बॉलीवुड को अलविदा कहने के फैसले का सोनम को है पछतावा
मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान ने 1991 में राजीव राय के साथ शादी करने के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस को अपने इस फैसले पर अब मलाल है। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा, शादी से पहले मुझे सलमान खान के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। मुझे सलमान की बागी ऑफर हुई, यश चोपड़ा जी ने मुझे आइना ऑफर की, जिसे आखिरकार अमृता सिंह जी ने किया। यश चोपड़ा ने मुझसे कहा, शादी मत करो, तुम गलती कर रही हो। लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी। सोनम खान ने आगे कहा कि जब उन्होंने राजीव राय से शादी की तो वह सिर्फ 18 साल की थीं। उन्होंने कहा, मैंने 17 साल की उम्र में काम करना छोड़ दिया और 18 की उम्र में शादी कर ली थी और 21 की उम्र से पहले एक बेटा हो गया। इसलिए मैं पूरी दुनिया में घूमी, जीवन में चीजों को समझने की कोशिश की और आखिरकार भारत वापस आ गई। सोनम खान ने कहा, कम उम्र में फिल्मी करियर को छोडऩा उनकी गलती थी और वह आज भी इसके लिए पछता रही हैं। उन्होंने कहा, कुछ भी हो जाये, किसी भी महिला को काम नहीं छोडऩा चाहिए। चाहे वह किसी पॉपर से शादी करे या फिर अरबपति से, एक महिला को कभी अपने काम को नहीं त्यागना चाहिए क्योंकि वह अपनी पहचान को त्याग देती है। यह बहुत बड़ी गलती थी।

भूस्खलन से जोशीमठ में फंसी कविता सुरक्षित बाहर निकली, मिलिट्री कैंप में बिताई रात
उत्तराखंड में बीते दिनों हुए भूस्खलन में फंसी एफआईआर धारावाहिक की अभिनेत्री कविता कौशिक अब सुरक्षित हैं। वह बद्रीनाथ से जोशीमठ के रास्ते में फंस गई थीं। जहां उन्हें चार दिनों तक मिलिट्री कैंप में रहना पड़ा। अब सुरक्षित बाहर निकलने के बाद वह काशीपुर की तरफ रवाना हुई, वहां उन्हें एक स्कूल समारोह में हिस्सा लेना है। कविता 30 जून को अपने पति रोनित बिस्वास, भाई और पालतू कुत्ते के साथ उत्तराखंड भ्रमण पर निकली थीं। उन्होंने पांच जुलाई को बद्रीनाथ के दर्शन किए। भूस्खलन और खराब मौसम के कारण वह वहां से आगे नहीं बढ़ पाईं और माना स्थित मिलिट्री कैंप में रुकना पड़ा। करीब तीन दिनों तक वहां रहने के बाद उन्होंने जोशीमठ की तरफ प्रस्थान किया। रास्ते में भूस्खलन के कारण वह फिर फंस गईं और करीब चार दिनों तक वहां के मिलिट्री कैंप में रहीं। अब वह सुरक्षित निकल चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने सेना तथा पुलिस के जवानों का आभार जताया हैं। कविता ने बताया कि हम लोग बद्रीनाथ दर्शन के लिए गए थे। उसके बाद हम जोशीमठ आएं। यहां एक के बाद एक लगातार चार जगह बड़े-बड़े भूस्खलन हुए। उसके कारण हमें आगे निकलने में चार दिन लग गए। 

Related Articles