बिच्छू इंटरटेंमेंट/फ्लॉप फिल्में चुभती रहती हैं, इससे पड़ता है जिंदगी पर फर्क, कैटरीना ने खोले राज

  • रवि खरे
 कैटरीना कैफ

फ्लॉप फिल्में चुभती रहती हैं, इससे पड़ता है जिंदगी पर फर्क,  कैटरीना ने खोले राज
टाइगर 3 अभिनेत्री कैटरीना कैफ कहती हैं कि जब फिल्म हिट होती है, तो खुशी होती है कि फिल्म दर्शकों से कनेक्ट कर रही है। आगे बोलीं कि फ्लॉप फिल्में हमेशा चुभती रहती हैं, वह चिकोटी काटती रहती हैं। यह बात सच है कि लोग आपकी फिल्म को लेकर क्या कह रहे है, उससे फर्क पड़ता है। कटरीना अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आएंगी। इस फिल्म को दो भाषाओं हिंदी और तमिल में एक साथ शूट किया गया है। हिंदी के साथ तो कटरीना सहज हैं, लेकिन तमिल भाषा में शूट करना उनके लिए आसान नहीं रहा। वह कहती हैं कि मैं अपनी लाइनों को लेकर तनाव में रहती थी। रिहर्सल करने में लगी रहती थी। वैसे मैं अपनी पूरी लाइनें याद करके ही सेट पर आती थी, फिर भी रिहर्सल करते रहती थी, ताकि मैं सीन में स्वाभाविक दिखूं। मेरे लिए वह बहुत कठिन था। तमिल, मलयालम में मैंने फिल्में की है, दोनों ही बहुत कठिन भाषाएं हैं। मराठी, पंजाबी यह भाषाएं मुझे उन भाषाओं के सामने आसान लगती हैं। मेरी क्रिसमस फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक रात की है, जो क्रिसमस की शाम शुरू होकर अगले दिन खत्म हो जाती है।

आखिरकार आयशा ने खोले मुनव्वर फारुकी के चौंकाने वाले राज
मुनव्वर फारुकी, बिग बॉस 17 के मजबूत कंटेस्टेंट हैं। लोग उनकी गेम स्ट्रेटेजी को अब तक पसंद करते आए हैं। लेकिन आयशा खान के आने से उनके गेम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मुनव्वर चीजों को ठीक करने के लिए आयशा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच आयशा ने मुनव्वर को लेकर कुछ ऐसी बातें बताई, जो चौंका देने वाली हैं। आयशा ने ईशा और समर्थ के सामने मुनव्वर के कुछ अनसुने किस्सों का खुलासा किया। आयशा ने बताया कि उन्होंने देखा है कि शो में मुनव्वर ने अपने बेटे के साथ रहने के बारे में झूठ बोला है। आयशा ने कहा, जब मैं उसका रिलेटेड कुछ देखती थी, तो मुझे लगता था कि टिक मार्क ये भी झूठ, वो भी झूठ। मैंने उसे बोलते हुए सुना कि वो छह महीने से अपने बेटे के साथ है, जबकि दो महीने तक तो वो उनके साथ रहीं… आपका बेटा आपके साथ नहीं रहता था। आखिर के एक हफ्ते पहले बुला लिया, मुझे पता तो चले क्या ये सब गेम के लिए कर रहे हो या नहीं। आयशा ने बताया कि मुनव्वर को लड़कियों को चीट करने की आदत है। उन्होंने कहा, ये इनका पैटर्न रहा है, चीट करना पैटर्न रहा है प्रूफ है मेरे पास। शुरुआत से ये इसका पैटर्न रहा है और इस बात को वो जानता है। लेकिन इसे कभी बदला नहीं। मैं मुनव्वर जैसे लोगों को बदलते देखना चाहती हूं।

प्रभास की हिरोइन राधा रमा मन्नार ने सबका ध्यान अवनी ओर खींचा
केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार: पार्ट 1- सीजफायर का खुमार फैंस के सिर चढक़र बोल रहा है। सालार में श्रुति हासन फीमेल लीड रोल में हैं, हालांकि सालार में एक और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने खूब सारी सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म में राधा रमा मन्नार के किरदार में श्रेया रेड्डी ने सबका ध्यान खींचा है। यही वजह है कि श्रेया रेड्डी द्वारा की गई एक्टिंग की भी तारीफ की जा रही है। इससे पहले भी श्रेया कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2002 में तमिल फिल्म समुराई में स्पेशल अपीयरेंस के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली श्रेया रेड्डी ब्लैक, थिमीरु और कांचीवरम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

प्रियंका-परिणीति ने कभी नहीं किया सपोर्ट, मीरा चोपड़ा ने किए चौंकाने वाले खुलासे
बॉलीवुड में चोपड़ा सिस्टर्स का बोलबाला है। लेकिन, इन में से एक चोपड़ा सिस्टर और हैं जिनका करियर अभी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रियंका और परिणीति की कजिन मीरा चोपड़ा की जो इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी दोनों बहनें प्रियंका-परिणीति चोपड़ा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि मीरा चोपड़ा ने फिल्म 1920 लंदन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है और बताया है जब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें अपनी बहनों से कोई सपोर्ट नहीं मिला। मीरा ने कहा है, शुरुआत से ही दोनों बहनों के साथ उनका करीबी रिश्ता नहीं था। उन्होंने कहा, वो शुरुआत से ही चोपड़ा सिस्टर्स के साथ अपना बॉन्ड बहुत मिस करती थीं, उन्होंने इंडस्ट्री में कोई सपोर्ट न मिलने वाली बात को उठाते हुए कहा, जब इंडस्ट्री में तीन-चार बहने होती हैं तब आपको उनका सपोर्ट मिलता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। मैंने कभी मदद नहीं मांगी, और उनसे कभी मदद नहीं मिली।

Related Articles