- रवि खरे
अनुराग कश्यप मेरे दोस्त नहीं हैं: नवाज
हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में एक्टर नवाजुद्दीन ने बताया कि कैसे दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उन्हें इंडस्ट्री से परिचित कराया। उन्होंने यह भी कहा कि अनुराग उनके दोस्त नहीं हैं। एक्टर ने बताया कि मैं अनुराग की फिल्म मेकिंग और 25 साल के अपने अभिनय करियर में उनके महत्व का सम्मान करता हूं। सच कहूं तो अनुराग और मैं दोस्त भी नहीं हैं। अगर हम साथ बैठेंगे तो शायद घंटों तक एक-दूसरे से बात भी नहीं कर पाएंगे। हम वैसे ही हैं। हमने एक साथ फ्लाइट भी ली है, बिना एक शब्द कहे 5-6 घंटे तक साथ यात्रा की है। लेकिन अनुराग की मेरे दिल में एक खास जगह है। मैं हमेशा चाहता हूं कि वह स्वस्थ रहें और फिल्में बनाएं, भले ही वह मुझे उनमें न लें। अनुराग को हमेशा फिल्में बनाते रहना चाहिए। कभी कोई आंच नहीं आनी चाहिए अनुराग को बस। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। उन्हें शुरुआत में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।
टीवी से मिली पहचान, आमिर खान संग किया काम, कॉमेडी कर जीता दर्शकों का दिल
आज हम ऐसी ही एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जिन्होंने 10 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और हिंदी सिनेमा के कई सुपरस्टार संग काम किया, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो से मिला। ये चाइल्ड आर्टिस्ट से कॉमेडियन बनी ये अभिनेत्री रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाली है। सुमोना चक्रवर्ती 24 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने बहुत उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद टीवी शोज में काम कर फेमस हो गईं। वहीं, कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी बनकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा सुमोना कई स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि सुमोना ने साल 1999 में रिलीज हुई आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म मन में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस दिखाई दी थी, लेकिन इस मूवी में उनके किरदार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। वही कहते न हर किसी की मेहनत रंग लाती है और किस्मत कभी भी चमक सकती है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस सुमोना के साथ हुआ उन्हें पॉपुलैरिटी कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से मिली। इसमें उन्होंने कपिल शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा का रोल निभाया था। सुमोना चक्रवर्ती सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं।
एयरपोर्ट पर नागार्जुन की सिक्योरिटी ने फैन के साथ किया दुव्र्यवहार
तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन ने बीते दिन एक फैन से माफी मांगी, जिनके साथ उनके बॉडीगार्ड ने दुव्यवहार किया था। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग फैन उनसे मिलने जा रहा था। लेकिन एक्टर के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें खींच कर साइड कर दिया। कथित तौर पर यह घटना एक एयरपोर्ट के अंदर फिल्माई गई, जिसमें एक फैन नागार्जुन के पास जाने की कोशिश करता है, जब वह बिजी एरिया से गुजर रहे होते हैं। हालांकि, एक्टर फैन को देखे बिना आगे बढ़ जाते हैं, जबकि उनके बॉडीगार्ड फैन को दूर धकेलते हुए नजर आते हैं। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की है। इसी के चलते एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स अकाउंट पर हाथ जोड़ने की इमोजी के साथ लिखा, यह अभी मेरे संज्ञान में आया है। ऐसा नहीं होना चाहिए था!! मैं उस सज्जन से माफ़ी मांगता हूं और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए आवश्यक सावधानी बरतूंगा!!
यौन शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, तनुश्री दत्ता को लेकर कही ये बात
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर का नाम अक्सर विवादों से जुड़ता रहा है। हालांकि उस वक्त उनका नाम काफी खराब हुआ था जब साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने उनके ऊपर सेक्शुअल हैरसमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे। अब हाल ही में 6 साल बाद नाना पाटेकर ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई बताई है। नाना पाटेकर एक इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान नाना पाटेकर से तनुश्री दत्ता के लगाए गए सेक्शुअल हैरसमेंट पर भी सवाल किया गया। जवाब देते हुए नाना ने कहा कि उन्हें शुरू से ही पता था कि उनके आरोप झूठे हैं। यही वजह है कि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आया। नाना ने कहा, मुझे पता था कि ये सब झूठ था, इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया। जब सब झूठ था तो मुझे गुस्सा क्यों आना चाहिए? और वो सब बातें पुरानी हैं। सबको सच पता था। वहीं नाना ने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी बाताया कि वो सोशल मीडिया को इग्नोर करते हैं। उन्होंने कहा कि, मैं सोशल मीडिया की बातों को तवज्जो नहीं देता हूं। कौन क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता हूं।