- रवि खरे
आदित्य रॉय के साथ अनन्या पांडे की शादी तय
बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है कि एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में शहनाई बजने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो लव बड्र्स आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है और दोनों के घरवाले भी इसके लिए राजी हैं। बी- टाउन के गलियारों में इन दिनों अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर के चर्चे जमकर हो रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया। बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो आदित्य-अनन्या दोनों से एक-दूसरे के बेहद करीब और प्यार में डेबू हुए हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के घरवालों ने इनके रिश्ते को लेकर हरी झंडी भी दे दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या-आदित्य दोनों ही अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं। हालांकि, वह जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है। शादी को लेकर दोनों अभी डिसीजन लेंगे। बॉलीवुड से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि दोनों शादी करेंगे लेकिन अभी शहनाइयां बजने में वक्त है। फिलहाल दोनों ही अपने काम पर फोकस किए हुए हैं। बात अनन्या पांडे के बॉलीवुड करियर की करें तो उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म सुपरफ्लॉप रही। उन्होंने अभी तक एक भी हिट फिल्म नहीं है। उनकी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 है।
मोनिका ने कंगना की तारीफ में पढ़े कसीदे कहा- हर किरदार के लिए रहती हैं तैयार
लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के बाद अभिनेत्री मोनिका चौधरी ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। थियेटर सीखने के बाद ही मोनिका ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। अब हाल ही में, मोनिका ने साझा किया कि उनके गुरु अरविंद गौर हमेशा कंगना के बारे में बात करते हैं और उनके अभिनय की तारीफ करते हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी अपने थियेटर की शुरुआत अरविंद गौर के सानिध्य में की थी। एक्ट्रेस मोनिका ने भी उन्हीं के निर्देशन में काम सिखा है। अब हाल ही में, मोनिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके गुरु अरविंद गौर ने कंगना जैसी अभिनेत्रियों को अभिनय की शिक्षा दी है। यही नहीं, वह आज भी कंगना के टैलेंट की जमकर तारीफ करते हैं। कंगना ने कहा, कंगना चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही थीं और अभिनय की क्लास वह चोरी छिपे लेती थी। गौर सर हमेशा कहते हैं कि कंगना बहुत ही मेहनती हैं और काफी टैलेंटेड हैं। मोनिका ने आगे कहा, कंगना ने हमें यह शिक्षा दी कि हर अभिनेता को अवसर हासिल करने आना चाहिए, जब भी मौका मिले, उसपर चौका मारना आना चाहिए, क्योंकि तकदीर बार-बार मौके नहीं देती है।
समांथा ने दीपिका को छोड़ा पीछे! पहने १४ करोड़ के गहने
सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म में जो उनका लुक है वो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उन्होंने जो ज्वेलरी पहनी है उसकी कीमत जानकर लोग हैरान हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म में जो ज्वैलरी पहनी है उसकी कीमत 14 करोड़ रुपए हैं। बता दें कि फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने भी इतने महंगे गहने नहीं पहने थे। दीपिका ने फिल्म में करीब 11 करोड़ 80 लाख की ज्वेलरी पहनी थी। ऐसे में सामंथा की वेलरी चर्चा का हिस्सा बन गई है। फिल्म शकुंतलम में उन्होंने जो गोल्ड के गहने कैरी किए हैं उसकी कीमत जानकर लोग हैरान हो रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस के लुक्स से लेकर उनके अटायर तक सब कुछ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने 14 करोड़ की ज्वेलरी पहनी है उसका क्रेडिट भी इन्हीं फैशन डिजाइनर को जाता है।
ना मांग में सिंदूर, ना गले में मंगलसूत्र, कियारा का लुक देख लोग हुए नाराज
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर से नेटिजन्स की ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। कियारा आडवाणी अपनी शादी के बाद से लगातार लुक्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इंटरनेट पर ट्रोलर्स एक्ट्रेस को नई-नवेली दुल्हन की तरह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र ना पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं। कियारा आडवाणी एक बार फिर लेटेस्ट लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं..! कियारा आडवाणी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। कियारा ने लेटेस्ट लुक में ब्लू डेनिम, व्हाइट टॉप और उसके साथ एक ग्रे स्टॉल कैरी किया था। कियारा आडवाणी नो मेकअप लुक के साथ ही बिना मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने।